टीम इंडिया (Team India) के इंग्लैंड दौरे को ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है। मैनेजमेंट के द्वारा भारतीय टीम की कप्तानी युवा खिलाड़ी शुभमन गिल को सौंपी गई है। इसके साथ ही विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को उपकप्तान नियुक्त कर दिया गया है।
इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला टीम इंडिया (Team India) 20 जून के दिन लीड्स के मैदान में खेलते हुए दिखाई देगी। इस मुकाबले के लिए अब क्रिकेट एक्सपर्ट्स के द्वारा प्लेइंग 11 का भी जिक्र किया जा रहा है। कहा जा रहा है कि, मैनेजमेंट के द्वारा टीम इंडिया (Team India) के लिए 3 खिलाड़ियों को टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू का मौका दिया जा सकता है।
इन खिलाड़ियों को मिल सकता है Team India के लिए डेब्यू का मौका

टीम इंडिया (Team India) और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 20 जून के दिन लीड्स के मैदान में खेला जाएगा। इस मुकाबले के लिए अभी से ही तैयारियां हो चुकी हैं। कहा जा रहा है कि, भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा लीड्स के मैदान में खेले जाने वाले इस मुकाबले की प्लेइंग 11 में 3 खिलाड़ियों को डेब्यू करने का मौका दिया जा सकता है। इस खबर को सुनने के बाद समर्थक यह सोच रहे हैं कि, आखिरकार मैनेजमेंट के द्वारा किन खिलाड़ियों को डेब्यू करने का मौका दिया जा सकता है।
आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा इस मुकाबले के लिए प्लेइंग 11 में साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन और अर्शदीप सिंह को डेब्यू का मौका दिया जा सकता है। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, इन तीनों ही खिलाड़ियों ने अभी तक टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए डेब्यू नहीं किया है। लेकिन घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन के आधार पर ही इनका चयन किया गया है।
इसे भी पढ़ें – ‘हम जंग खाए हुए थे…..’सनराइजर्स हैदराबाद से हारने के बाद सामने आई कप्तान जितेश शर्मा की प्रतिक्रिया, बताया कहाँ हुई गलती
इस प्रकार होगी Team India की प्लेइंग 11
लीड्स के मैदान में इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले के लिए टीम इंडिया (Team India) की मैनेजमेंट के द्वारा प्लेइंग 11 में कई खतरनाक खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है। कहा जा रहा है कि, भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा यशस्वी जायसवाल और अभिमन्यु ईश्वरन को सलामी बल्लेबाज के तौर पर मौका दिया जाएगा। इसके साथ ही यह नंबर 3 पर साई सुदर्शन तो नंबर 4 पर कप्तान शुभमन गिल बल्लेबाजी करते हुए दिखाई दे सकते हैं।
वहीं 5 और 6 पर केएल राहुल और ऋषभ पंत अपना पराक्रम दिखाते हुए दिखाई देंगे। नंबर 7 पर ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी और नंबर 8 पर रवींद्र जडेजा को मौका दिया जाएगा। नंबर 9-10 और 11 पर क्रमशः जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह को मौका दिया जा सकता है।
लीड्स टेस्ट के लिए Team India की संभावित प्लेइंग 11
यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह।
इसे भी पढ़ें – SRH vs KKR Match Prediction In Hindi: 6 ओवर में बन जायेंगे 80 रन, इतना पहुंचेगा स्कोर, जानें किस टीम के हाथ लगेगी जीत