Team India’s playing XI for Manchester Test: भारतीय टीम (Team India) को लॉर्ड्स मैच 22 रनों से हार के बाद अब टीम अगले मैच की तैयारियों में जुट गई है। भारत और इंग्लैंड के बीच अगला मैच 23 जुलाई से मैनचेस्टर में खेला जाएगा।
इस मैच (Manchester Test) के लिए कप्तान शुभमन गिल और कोच गौतम गंभीर 6 दिन पहले ही प्लेइंग इलेवन के चयन में जुट गए हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि इस मैच में कोच गौतम गंभीर के एक दुश्मन खिलाड़ी को भी प्लेइंग इलेवन में मौका दिया जा सकता है। तो आईए जानते हैं कौन है वो खिलाड़ी-
23 जुलाई से Manchester Test होगा शुरु
भारतीय टीम (Team India) मौजूदा समय में इंग्लैंड के दौरे पर है, जहां पर दोनो टीमें आपस में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। सीरीज के तीन मैच खेले जा चुके हैं, जिनमें भारतीय टीम 2-1 से पीछे है। भारत को लीड्स और लॉर्ड्स टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा।
अब सीरीज का अगला मैच 23 जुलाई से शुरु होकर 27 जुलाई तक खेला जाएगा। इस सीरीज में भारतीय टीम को जिंदा रहने के लिए मैनचेस्टर टेस्ट (Manchester Test) मैच में जीत दर्ज करनी होगी। टीम इस मैच को अपने नाम करने में नाकाम हो जाती है तो सीरीज पहले ही इंग्लिश टीम के कब्जे में चली जाएगी। इस मैच में जीत दर्ज करने के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव दिखाई दे सकता है।
अभिमन्यु ईश्वरन को मिल सकता है डेब्यू का मौका
करुण नायर को लगातार एक के बाद एक मौके दिए गए लेकिन वह हर पारी में फ्लॉप रहे और भारतीय टीम को अगले मैच में किसी भी हालत में जीत दर्ज करनी है इस कारण कप्तान गिल इस मैच की प्लेइंग में बलाव कर सकते हैं। कुछ रिपोर्ट्स का कहना है कि अगले मैच में नंबर तीन पर नायर की जगह अभिमन्यु ईश्वरन को जगह मिल सकती है। वह अगले मैच में डेब्यू कर सकते हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अभिमन्यु ईश्वरन को ऑस्ट्रेलिया सीरीज में भी शामिल किया गया थ, लेकिन उन्हें उसमें खेलने का मौका नहीं मिला था। हालांकि अब उम्मीद है कि वह मैनचेस्टर टेस्ट मैच में खेलते दिखाई दे सकते हैं। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स का कहना है कि कोच गौतम गंभीर अभिमन्यु ईश्वरन को पसंद नहीं करते हैं। इस कारण ही उन्हें ऑस्ट्रेलिया सीरीज में भी डेब्यू का मौका नहीं दिया था। ज्ञात हो कि अभिमन्यु ने 103 फर्स्ट क्लास मैच की 177 पारियों में 48.70 की औसत से 7841 रन बनाए हैं।
यह भी पढ़ें: पूरे 24 कैरेट कैप्टंसी मेटेरियल था ये खिलाड़ी, लेकिन गंभीर ने VETO पावर खेल गिल को चुना कप्तान
मैनचेस्टर टेस्ट के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।
कुछ ऐसी है इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए भारत की टीम
शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव।
Disclaimer: मैनचेस्टर टेस्ट मैच के लिए अभी तक प्लेइंग इलेवन का ऐलान नहीं हुआ है। यह लेखक की संभावित प्लेइंग है।
यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप 2025 के लिए टीम इंडिया की 15 सदस्यीय स्क्वॉड जारी, पंजाब के इस स्टार ऑलराउंडर को बनाया गया कप्तान