Team India: भारतीय टीम (Team India) को आईपीएल के बाद इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड रवाना होना है। जिसमें लगभग एक महीने का समय शेष है। सीरीज का आरंभ 20 जून से होना है, इसके लिए फैंस को अब टीम का इंतजार है।
सीरीज के लिए पहले ही लीड्स टेस्ट के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन का ऐलान हो गया है। जिसमें कुछ नाम चौकाने वाले हैं। बता दें इस प्लेइंग इलेवन में देवदत्त पडिक्कल और दीपक चाहर को जगह दी गई है, जोकि हैरान करने वाला है।
एक महीने पहले ही इंग्लैंड सीरीज के लिए हुआ प्लेइंग इलेवन का ऐलान
क्रिकेट फैंस फिलहाल को IPL का लुत्फ उठाने में व्यस्त हैं, हालांकि फैंस को इंग्लैंड सीरीज का बेसब्री से इंतजार है। जोकि 20 जून से आरंभ होने वाला है। इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम के ऐलान से पहले ही क्रिकेट के दिग्गज अपनी प्लेइंग बना रहे हैं। इस कड़ी में पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने भी एक इंटरव्यू के दौरान अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया है। जिसमें उन्होंने कई ऐसे खिलाड़ियों को जगह दी है जिसे प्लेइंग में देख फैंस काफी हैरान हैं।
पड्डीकल-दीपक को भी जगह
इस सीरीज के लिए आकाश चोपड़ा ने अपनी प्लेइंग इलेवन में देवदत्त पडिक्कल और दीपक चाहर को भी जगह दी है। जोकि काफी चौकाने वाला है। क्योंकि दोनो की टीम में जगह नहीं बनती है। बता दें देवदत्त पडिक्कल को इससे पहले भी टेस्ट टीम में जगह दी गई थी जिसमें वह खुद को साबित नहीं कर पाए थे।
अगर दीपक चाहर की बात की जाए तो दीपक भी मौजूदा समय में आईपीएल में कुछ खास नहीं दिखे। उन्होंने 12 मैच में 10 विकेट लिए हैं। साथ ही उनकी जगह कई ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें प्रदर्शन के आधार पर इस प्लेइंग में जगह मिलनी चाहिए।
यह भी पढ़ें: 4,4,4,4,4,4..’, 21 चौके, 53 का स्ट्राइक रेट, पुजारा ने उतारा अंग्रेजों का भूत, 513 मिनट में ठोका तूफानी दोहरा शतक
पड्डीकल-दीपक का टेस्ट करियर
अगर दोने खिालड़ियों के टेस्ट करियर की बात की जाए तो देवदत्त पडिक्कल ने अभी तक महज 2 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने महज 30 की औसत से 90 रन बनाए हैं।
वहीं दीपक चाहर ने अभी तक टेस्ट फॉर्मेट में डेब्यू नहीं किया है। उन्होंने 52 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 149 विकेट चटकाए हैं।
इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए आकाश चोपड़ा की प्लेइंग इलेवन
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन/देवदत्त पडिक्कल, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत, नितीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर/दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी (अगर फिट हैं)/प्रसिद्ध कृष्णा
यह भी पढ़ें: RR vs PBKS: पंजाब किंग्स पर भारी पड़ेगी राजस्थान रॉयल्स, आंकड़े दे रहे हैं गंवाई, देखें रोमांचक रिकॉर्ड्स