Posted inIndia vs England

IND-ENG TEST SERIES के पहले मैच के लिए टीम का चयन, 34 वर्षीय खिलाड़ी कप्तान, तो 27 वर्षीय स्टार बल्लेबाज उपकप्तान

Team selected for the first match of IND-ENG TEST SERIES, 34-year-old player is captain, while 27-year-old star batsman is vice-captain
Team selected for the first match of IND-ENG TEST SERIES, 34-year-old player is captain, while 27-year-old star batsman is vice-captain

भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज (IND-ENG TEST SERIES) की शुरुआत 20 जून से होने वाली है और इस सीरीज के लिए बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है। मैनेजमेंट के द्वारा इस सीरीज के लिए जिस टीम का ऐलान किया गया है उस टीम की कप्तानी शुभमन गिल को सौंपी गई है। इनके साथ ही मैनेजमेंट के द्वारा युवा खिलाड़ी ऋषभ पंत को भारतीय टीम का उपकप्तान चुना गया है।

भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज (IND-ENG TEST SERIES) के शुरू होने के पहले यह खबर आई है कि, पहले मुकाबले के लिए टीम का ऐलान किया जा चुका है और सभी समर्थक इस टीम के बारे में जानने की कोशिश कर रहे हैं कि, मैनेजमेंट के द्वारा किन खिलाड़ियों को मौका दिया गया है।

IND-ENG TEST SERIES के लिए किया गया टीम का ऐलान

Team selected for the first match of IND-ENG TEST SERIES, 34-year-old player is captain, while 27-year-old star batsman is vice-captain
Team selected for the first match of IND-ENG TEST SERIES, 34-year-old player is captain, while 27-year-old star batsman is vice-captain

भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज (IND-ENG TEST SERIES) के पहले मुकाबले में अभी वक्त है और इस सीरीज के लिए अब इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के द्वारा स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है। मैनेजमेंट के द्वारा इस सीरीज के लिए टीम की कप्तानी अनुभवी खिलाड़ी बेन स्टोक्स को सौंपी गई है। बेन स्टोक्स लंबे समय से टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी कर रहे हैं और बतौर कप्तान इन्होंने कई शानदार शृंखलाएं जिताई हैं। इसके साथ ही मैनेजमेंट के द्वारा युवा खिलाड़ी ओली पोप को टीम का उपकप्तान नियुक्त किया गया है और स्टोक्स की गैर-हाजिरी में ये टीम की अगुआई करते हुए दिखाई देंगे।

इसे भी पढ़ें – 4,4,4,4,4,6…., IPL खत्म होने के बाद भी नहीं छूटा सूर्यकुमार यादव का रंग, 185.19 के स्ट्राइक रेट से ठोका तूफानी अर्धशतक

IND-ENG TEST SERIES का शेड्यूल

भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज (IND-ENG TEST SERIES) की शुरुआत 20 जून से होगी और इस सीरीज का आखिरी मुकाबला 31 जुलाई से खेला जाएगा। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, इस सीरीज में भारतीय टीम को 5 मुकाबले खेलने हैं। इसके साथ ही हाल ही में भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज (IND-ENG TEST SERIES) का नामकरण भी हुआ है।

दरअसल बात यह है कि, अभी तक भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज (IND-ENG TEST SERIES) को “पटौदी ट्रॉफी” के नाम से जाना जाता था लेकिन अब दोनों ही क्रिकेट बोर्ड ने आपसी सहमति से इस सीरीज को “तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी” नाम दिया है।

IND-ENG TEST SERIES का शेड्यूल

पहला टेस्ट – 20 से 24 जून, हेडिंग्ले

दूसरा टेस्ट – 2 से 6 जुलाई, एजबेस्टन

तीसरा टेस्ट – 10 से 14 जुलाई, लॉर्ड्स

चौथा टेस्ट – 23 से 27 जुलाई, ओल्ड ट्रैफर्ड

पांचवां टेस्ट – 31 जुलाई से 4 अगस्त, लंदन

IND-ENG TEST SERIES के लिए इंग्लैंड का स्क्वाड

बेन स्टोक्स (कप्तान), शोएब बशीर, जैकब बेथेल, हैरी ब्रुक, ब्राइडन कार्से, सैम कुक, जैक क्रॉली, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, ओली पोप, जो रूट, जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), जोश टंग, क्रिस वोक्स।

IND-ENG TEST SERIES के लिए भारत का स्क्वाड

शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप और अर्शदीप सिंह। 

इसे भी पढ़ें – इंग्लैंड दौरे पर होने वाले 3 टी20 मुकाबलो के लिए टीम का हुआ ऐलान, राजस्थान रॉयल्स-SRH से खेलने वाले 6 स्टार प्लेयर्स को मौका

Adarsh Kumar Tiwari

कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करते-करते दिमाग हैंग सा हो गया था और उसके बाद राहत मिली...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!