Posted inIndia vs England

एजबेस्टन टेस्ट के लिए टीम की प्लेइंग 11 का ऐलान, मुंबई इंडियंस से जुड़े गेंदबाज की छुट्टी

Edgbaston Test

Edgbaston Test: कल से भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच शुरु होने वाला है। इस मैच के लिए दोनो टीमों ने अपनी कमर कस ली है। हेडिंग्ले टेस्ट मैच अपने नाम करने के बाद मेजबान टीम दूसरे मैच में भी अपनी पकड़ बनानी की कोशिश करेगी।

इसी बीच 2 जुलाई से शुरु होने वाले एजबेस्टन टेस्ट (Edgbaston Test) मैच के लिए प्लेइंग इलेवन का ऐलान हो गया है। इस प्लेइंग में मैच विनर गेंदबाज को शामिल नहीं किया गया है। मुंबई इंडियंस से जुड़े इस गेंदबाजी की छुट्टी कर दी गई है। उम्मीद थी कि दूसरे टेस्ट में वह खेलते दिखाई देंगे लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ है। 

Edgbaston Test के लिए हुआ टीम का ऐलान

गुरुवार यानी कि 2 जुलाई से बर्मिंघम के एजबेस्टन (Edgbaston Test) में भारत-इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा। इस मैच के शुरु होने से एक दिन पहले ही मेजबान टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है। इस प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं है।

लीड्स मैच में जीत दिलाने वाली प्लेइंग इलेवन ही इस मैच में भी भारत के खिलाफ उतर रही है। इग्लैंड की यह टीम आत्मविश्वास से भरी है। वह दूसरे टेस्ट मैच में भी टीम को जीत दिलाने के इरादे से उतरेगी। लेकिन टीम में मुंबई इंडियंस से जुड़े खिलाड़ी को मौका नहीं मिला है।

मुंबई इंडियंस से जुड़े गेंदबाज की छुट्टी

दरअसल साल 2023 में मुंबई का हिस्सा रहा जोफ्रा आर्चर अब दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं है। प्लेइंग इलेवन की घोषणा से पहले उम्मीद जताई जा रही थी कि तेज गेंदाबज जोफ्रा आर्चर प्लेइंग का हिस्सा सकते हैं, लेकिन एक बार फिर से उनका नाम प्लेइंग में नही है। 

वह टीम का हिस्सा तो हैं लेकिन प्लेइंग का हिस्सा नहीं है। हालांकि यह भारतीय टीम के लिए राहत की बात है, लेकिन इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने इस बात की पुष्टि की है कि वह एजबेस्टन टेस्ट में हिस्सा नहीं लेंगे। 

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6…… टूटी उंगली से इस बल्लेबाज ने ठोक डाले 255 रन, ऑरेंज कैप जीत टीम इंडिया के लिए ठोकी दावेदारी

4 साल बाद टेस्ट टीम में हुई थी वापसी

गेंदबाज जोफ्रा आर्चर इंग्लैंड की टीम का अहम हिस्सा हैं। उनका इंग्लिश टीम में होना हमेशा से विपक्षी टीम के लिए चिंता का विषय रहा है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आर्चर ने 4 साल टेस्ट टीम में वापसी की है। वह आखिरी बार साल 2021 में भारत के ही खिलाड़ी टेस्ट मैच खेलते दिखाई दिए थे। उसके बाद वह इंजरी के कारण टेस्ट फॉर्मेट से लगातार 4 सालो तक दूर थे। अब उनकी टीम में वापसी हुई तो है लेकिन उनहें पारिवारिक इमरजेंसी के कारण टीम से बाहर जाना पड़ा।

भारत के खिलाफ इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन

बेन स्टोक्स (कप्तान), जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टंग, शोएब बशीर।

यह भी पढ़ें: बुमराह-शार्दुल बाहर, LSG के 1 और GT के 2 खिलाड़ियों को मौका, एजबेस्टन टेस्ट की प्लेइंग-XI आई सामने

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!