Test : चैंपियंस ट्रॉफी और टी20 विश्वकप के बाद अब टीम इंडिया की नजर टेस्ट में अपने दबदबे को कायम रखने की है। इसके लिए टीम इंग्लैंड दौरे से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का आग़ाज़ करने वाली है। टीम की नजर आने वाले WTC को अपने नाम करने की है। इंग्लैंड दौरे से टीम इसका आग़ाज़ करेगी। इस सीरीज में टीम को कुल पाँच टेस्ट मुकाबले खेलने हैं।
इस सीरीज के लिए टीम इंडिया में कई युवा खिलाड़ियों की एंट्री भी होने वाली है। इंग्लैंड दौरे से पहले टीम को कई बड़े झटके भी लगे हैं। टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली और टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने संन्यास का ऐलान कर दिया है। वहीं इस टीम में एक ऐसे खिलाड़ी की एंट्री संभव मानी जा रही है जो टीम के साथ इंग्लैंड जाएगा तो जरूर लेकिन एक भी मुकाबला खेलता हुआ नजर नहीं आएगा। आइए जानते हैं कौन है वो खिलाड़ी।
इस खिलाड़ी को मिलेगा मिलेगा मौका
टीम इंडिया इंग्लैंड दौरे पर बेहद खास लय में नजर आने वाली है। इस टीम में एक ऐसे खिलाड़ी की एंट्री होने वाली है जिसने हाल में में टीम इंडिया में धाकड़ प्रदर्शन किया है। खबरों की माने तो टीम इंडिया में कुलदीप यादव की एंट्री होने जा रही है। कुलदीप टीम इंडिया में आश्विन की जगह शामिल किए जा सकते हैं।
दरअसल बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दरमियान ही आश्विन ने संन्यास का ऐलान कर दिया था। ऐसे में उनकी जगह टीम में कुलदीप यादव को शामिल किया जा सकता है। कुलदीप यादव टीम इंडिया के धाकड़ स्पिनर्स में से एक हैं आश्विन जी जगह उन्हें ही मौका दिया जा सकता है।
ये भी पढ़ें : दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी की चमकी किस्मत, इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से पहले बनाया गया टीम का नया कप्तान
नहीं खेल पाएंगे एक भी मैच
टीम इंडिया के धाकड़ गेंदबाज कुलदीप यादव के इंग्लैंड दौरे पर जाने की खबर सामने आ रही है। मीडिया में छपी खबरों के मुताबिक कुलदीप को इस दौरे पर स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है। हालाकि उन्हें प्लेइंग 11 में जगह मिलना फिलहाल तो मुश्किल नज़र आ रहा है।
इंग्लैंड दौरे पर प्लेइंग 11 में टीम एक ही स्पिनर के साथ मैदान में उतरेगी। ऐसे में जबतक रवींद्र जडेजा टीम इंडिया में मौजूद हैं कुलदीप को टेस्ट में जगह मिलना मुश्किल है। जडेजा गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी भी कर लेते हैं ऐसे में कुलदीप की जगह कोच जडेजा की तरफ जाना चाहेंगे। वहीं अगर जडेजा किसी मुकाबले में चोटिल होते हैं तो जडेजा की जगह कुलदीप को मौका मिल सकता है।
कैसे हैं कुलदीप के आँकड़ें
कुलदीप के अगर टेस्ट आंकड़ों पर नजर डाले तो कुलदीप ने टीम इंडिया के लिए कुल 13 टेस्ट मुकाबले खेले हैं, इस दौरान उन्होंने 24 इनिंग में गेंदबाजी करते हुए 3.55 की ईकानमी से गेंदबाजी करते हुए 56 विकेट हासिल किए हैं। गेंदबाजी में उनका औसत 22.16 का है वहीं उनका स्ट्राइक रेट 37.3 का है।
ये भी पढ़ें : 6,6,4,4,4,….जसप्रीत बुमराह के बल्ले ने ऊगली आग, चौकों-छक्कों की बरसात कर एक ही ओवर में कूट डाले 35 रन