Team India Squad For England Odi Series: वर्ल्ड क्रिकेट की दो सबसे बेहतरीन टीमों भारत और इंग्लैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज होने जा रही है और इन मैचों में भरपूर रोमांस देखने को मिलने वाला है, क्योंकि इंडिया (Team India) की ओर से एक से बढ़कर एक स्टार खिलाड़ी हमें खेलते नजर आएंगे।
इन खिलाड़ियों में चार खिलाड़ी ऐसे भी हैं, जिनकी ऊंचाई आम नहीं है। यानी वह 6 फीट से भी ज्यादा लम्बे हैं। तो आइए भारत बनाम इंग्लैंड वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड पर नजर डाल लेते हैं और जानते हैं कि कौन-कौन खिलाड़ी हमें भारत के लिए खेलते दिखाई देंगे।
इंग्लैंड से 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी Team India

दरअसल, भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) को अगले साल जुलाई के महीने में इंग्लैंड दौरे पर जाना है, जहां उसे इंग्लिश टीम के साथ तीन वनडे और पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेलनी है। इस दौरान वनडे मैचों की सीरीज की शुरुआत 14 जुलाई से होगी और यह सीरीज 19 जुलाई तक चलेगी। इस सीरीज के तीनों मुकाबले क्रमशः एजबेस्टन, बर्मिंघम, सोफिया गार्डन्स, कार्डिफ़ और लॉर्ड्स, लंदन के ऐतिहासिक मैदान पर होंगे।
शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर करेंगे कप्तानी
रोहित शर्मा के कप्तान पद से हटाए जाने के बाद से भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) को लीड करने की जिम्मेदारी शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर संभाल रहे हैं। गिल कप्तान जबकि अय्यर उपकप्तान का पदभार संभाल रहे हैं। ऐसे में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के साथ इंग्लैंड में होने जा रही वनडे सीरीज में भी हमें यही दोनों प्रतिभाशाली खिलाड़ी कप्तानी करते दिखाई देंगे।
ये सभी खिलाड़ी आ सकते हैं नजर
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के साथ होने वाली वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड में जिन 6 फिट हाइट वाले 4 खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है उनमें शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, प्रसिद्ध कृष्णा और वाशिंगटन सुंदर का नाम शामिल है।
इनके अलावा स्क्वाड में शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत और यशस्वी जायसवाल को शामिल किया जा सकता है।
इंग्लैंड वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का संभावित स्क्वाड
शुभमन गिल (कप्तान), श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर) और यशस्वी जायसवाल।
इंग्लैंड वनडे सीरीज का शेड्यूल
- पहला वनडे मैच: 14 जुलाई, एजबेस्टन, बर्मिंघम
- दूसरा वनडे मैच: 16 जुलाई, सोफिया गार्डन्स, कार्डिफ़
- तीसरा वनडे मैच: 19 जुलाई, लॉर्ड्स, लंदन।
नोट: बीसीसीआई ने आधिकारिक तौर पर इंग्लैंड वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान नहीं किया है। मगर कुछ ऐसे ही स्क्वाड का चयन किए जाने की संभावना है।
FAQs
भारत और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच अगली वनडे सीरीज कब खेली जाएगी?
यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6…7 चौके 7 छक्के, उमेश यादव गेंदबाज से बने विस्फोटक बल्लेबाज! 9वें नंबर पर आकर खेली 128 रन की पारी