Posted inIndia vs England

सिर्फ 2 टेस्ट खेलने वाले बल्लेबाज को टीम इंडिया की मिली कोचिंग की जिम्मेदारी, इंग्लैंड दौरे पर होगा रवाना

Team India

Team India: अभी चारो ओर भारत और इंग्लैंड दौरे की ही बाते हो रही हैं। भारत को इंग्लैंड के साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलना है, जिसके लिए टीम आईपीएल के बाद रवाना हो सकती है। इस सीरीज का आगाज 20 जून से शुरु हो कर 4 अगस्त तक चलेगा। इस सीरीज के लिए बीसीसीआई (BCCI) ने अभी तक टीम का ऐलान नहीं किया है। हालांकि कुछ दिनो में टीम का ऐलान हो जाएगा।

इसी बीच रिपोर्ट है कि महज 2 टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ी को टीम इंडिया (Team India) में कोचिंग जिम्मेदारी मिली है। इस पूर्व खिलाड़ी को इंग्लैंड दौरे के लिए टीम के साथ रवाना होना है। तो आईए जानते हैं कौन है वो खिलाड़ी-

इन्हें मिली Team India के कोचिंग की जिम्मेदारी

Hrishikesh Kanitkar

भारतीय टीम (Team India) को इंग्लैंड के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलना है। इस सीरीज के लिए बीसीसीआई ने अभी तक टीम का ऐलान नहीं किया है। हालांकि इससे पहले भारत की ए टीम इंग्लैंड लायंस के साथ 2 अनाधिकारिक टेस्ट मैच खेलेगी। जिसके लिए टीम की घोषणा भी हो चुकी है।

इस सीरीज के लिए बीसीसीआई (BCCI) ने कोचिंग की जिम्मेदारी ऋषिकेश कानिटकर (Hrishikesh Kanitkar) को सौंपी है। क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार ऋषिकेश कानिटकर को भारतीय ए टीम का हेड कोच नियुक्त किया गया है।

यह भी पढ़ें: शुभमन गिल के नए टेस्ट कप्तान बनने पर लगी मुहर, साथ में इंग्लैंड लेकर जाएंगे ये 18 खिलाड़ी

कौन हैं ऋषिकेश कोनिटकर?

ऋषिकेश कोनिटकर एक पूर्व भारतीय क्रिकेटर हैं। उन्होंने कुछ टेस्ट और वनडे मैच खेले हैं। उन्होंने अपने करियर में केवल 2 ही टेस्ट मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने महज 74 रन ही बनाए हैं। इस दौरान उनका सर्वोत्तम स्कोर 45 रन था।

वहीं अगर उनके वनडे करियर की बात की जाए तो उन्होंने अभी तक 34 मैच की 27 पारियों में 17.84 की औसत से 339 रन बनाए हैं। जिसमें उनका बेस्ट स्कोर 57 रन का है। बता दें ऋषिकेश ने अपने इंटरनेशनल करियर में केवल  1 ही अर्धशतक जड़ा है।

जाने कब भिड़ेंगी इंडिया ए और इंग्लैंड लायंस

भारत बनाम इंग्लैंड दौरे से पहले भारत की ए की टीम इंग्लैंड लायंस के साथ 2 अनाधिकारिक टेस्ट के लिए भिड़ना है। जोकि सीनियर सीरीज से पहले खेला जाएगा। जिसका पहला मैच 30 मई से 02 जून तक खेला  जाएगा तो वहीं दूसरा मैच 06-09 जून के बीच खेला जाएगा। वहीं इंट्रा स्क्वाड मैच 13-16 जून के बीच खेला जाएगा।

इस टीम की जिम्मेदारी अभिमन्यु इश्वरन को सौंपी गई है। यहां पर शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों के लिए यह एक अच्छा अवसर साबित हो सकता है। क्योंकि यहां पर शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को टीम इंडिया की सीनियर टीम में एंट्री मिल सकती है।

England Tour के लिए 18 सदस्यीय Team India- A

अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, करुण नायर, ऋतुराज गायकवाड़, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (उपकप्तान और विकेटकीपर) ईशान किशन (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, मानव सुथर, तनुष कोटियन, शार्दुल ठाकुर, मुकेश कुमार, हर्षित राणा, आकाश दीप, तुषार देशपांडे, अंशुल कंबोज ,हर्ष दुबे, खलील अहमद।

यह भी पढ़ें: Shubman Gill या KL Rahul? कौन लेगा Virat Kohli की जगह, स्क्वॉड का ऐलान होने से पहले सेलेक्टर्स ने कर दिया साफ!

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!