Posted inIndia vs England

भारत-इंग्लैंड ODI सीरीज के लिए बोर्ड ने 15 सदस्यीय टीम का किया ऐलान, जापान से बुलाकर इस दिग्गज को सौंपी कप्तानी

The board announced a 15-member team for the India-England ODI series, calling this veteran from Japan and handing over the captaincy

India-England ODI series: भारत की मेंस टीम इस समय इंग्लैंड में है और उनके साथ ही वुमेंस टीम भी इंग्लैंड का दौरा कर रही है. टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की सीरीज खेली जा रही है जिसके 2 टेस्ट मैच खेले जा चुके है जिसमें दोनों टीमों ने 1-1मैच जीतकर सीरीज बराबरी पर खडी कर दी है.

सीरीज का तीसरा मैच क्रिकेट के मक्का यानी लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाना है. जिसके लिए बोर्ड ने टीम का ऐलान कर दिया है. भारत इंग्लैंड ओडीआई सीरीज (India-England ODI series) के लिए बोर्ड ने जापान से खिलाड़ी बुलाकर उसे कप्तानी सौंपी है.

नेट सीवर ब्रंट को बनाया गया कप्तान

भारत-इंग्लैंड ODI सीरीज के लिए बोर्ड ने 15 सदस्यीय टीम का किया ऐलान, जापान से बुलाकर इस दिग्गज को सौंपी कप्तानी 1आपको बता दें, कि ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि इंग्लैंड की कप्तान नेट सीवर ब्रंट है. दरअसल नेट सीवर ब्रंट का जन्म जापान की राजधानी टोक्यो में हुआ था. नेट सीवर ब्रंट ने नीदरलैंड्स में क्रिकेट के गए सीखे थे. नेट सीवर ब्रंट को शुरुआत में फुटबाल और टेनिस खेलने में ज्यादा दिलचस्पी था. हालाँकि उसके बाद जैसे जैसे वो बड़ी हो रही थी उनकी रूचि क्रिकेट के प्रति बढ़ने लगी.

Also Read: T20 फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी! IPL के बाद भारत में धमाल मचाने आ रही नई लीग, हुआ ग्रैंड अनाउंसमेंट

उन्होंने सरे के लिए साल 2012 और 13 में काउंटी में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया था जिसके बाद उन्हें इंग्लैंड की टीम में डेब्यू करने का मौका मिला था. डेब्यू करने के बाद उन्होंने अपने करियर में कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा था. वो पहली इंग्लिश खिलाड़ी बनी थी जिन्होंने टी20 क्रिकेट में हैट्रिक ली है.

वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए India-England ODI series है अहम

ब्रंट ने हाल ही के समय में टीम की कप्तानी संभाली है और अब वो इंडिया के खिलाफ सीरीज से भारत में होने वाले वर्ल्ड कप की तैयारियों को परखना चाहेंगी. इस साल के अंत में वुमेंस वर्ल्ड कप है जो कि भारत में ही होना है और ये सीरीज उसकी तैयारियों के लिए बिल्कुल परफेक्ट है. नेट सीवर ब्रंट को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान चोट लग गयी थी लेकिन अब वो पूरी तरह से फिट हो गयी है और वो वनडे सीरीज में हिस्सा लेंगी.

सोफी एक्लेस्टोन की हुई वापसी

इंग्लैंड की टीम में सोफी एक्लेस्टोन की भी वापसी हो रही है. उन्हें टीम से ड्रॉप किया गया था लेकिन अब टीम के प्रदर्शन को देखते हुए उनकी टीम में जरुरत महसूस हुई है इसलिए उन्हें मौका दिया गया है.

भारत के खिलाफ इंग्लैंड की वनडे टीम

नैट साइवर-ब्रंट (कप्तान), एम अर्लट, टैमी ब्यूमोंट, लॉरेन बेल, माइया बाउचियर, एलिस कैप्सी, केट क्रॉस, एलिस डेविडसन-रिचर्ड्स, चार्ली डीन, सोफिया डंकले, सोफी एक्लेस्टोन, लॉरेन फाइलर, एमी जोन्स, एम्मा लैम्ब, लिन्सी स्मिथ।

Also Read: लॉर्ड्स टेस्ट के लिए भारत की 18 सदस्यीय टीम का किया गया चयन 7 शादीशुदा तो 11 कुंवारे खिलाड़ियों को मिला मौका

Akash Awasthi

आकाश अवस्थी एक कंटेंट राइटर है मेरी रुचि खेल विशेषकर क्रिकेट और पॉलिटिक्स में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!