England series: इंग्लैंड का होम सीजन शुरू होने वाला है और इस सीजन इंग्लैंड की टीम अपने घर में कई टीमों के साथ सीरीज खेलने वाली है. जिसमें सबसे मार्की सीरीज इंडिया के खिलाफ खेलना है. इंडिया और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 5 टेस्ट मैच खेले जायेंगे. ये सीरीज 20 जून से 4 अगस्त तक खेला जायेगा.
इंग्लैंड में होने वाली सीरीज के लिए टीम का आधिकारिक ऐलान कर दिया गया है, जिसमें आईपीएल में खेलने वाले कई खिलाड़ियों को जगह दी गयी है. तो चलिए जानते हैं कि इंग्लैंड सीरीज ( England series) के लिए टीम किस प्रकार से दिख रही है.
वेस्टइंडीज के खिलाफ इंग्लैंड ने किया स्क्वॉड का ऐलान
आपको बता दें, कि इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली वाइट बॉल सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है. इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच आईपीएल ख़त्म होने के बाद सीरीज खेली जानी थी लेकिन एक हप्ते तक आईपीएल को स्थगित कर दिया गया था और अब फिर से आईपीएल का रिवाइज्ड शेड्यूल जारी कर दिया गया है.
Also Read: Pakistan cricket team के नए हेड कोच का PCB ने किया ऐलान, RCB के इस दिग्गज को सौंपी टीम की कमान
पूरा आईपीएल के लिए उपलब्ध नहीं होंगे इंग्लिश खिलाड़ी
आईपीएल का फाइनल 3 जून को खेला जायेगा हालाँकि अभी फाइनल किस वेन्यू पर खेला जायेगा। आईपीएल के एक हप्ते आगे बढ़ने की वजह से इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपने खिलाड़ियों को इस सीरीज के लिए एनओसी देने से मना कर दिया है इसलिए सभी खिलाड़ी इस सीरीज के पहले इंग्लैंड पहुँच जायेंगे.
England series के लिए हैरी ब्रूक को मिली कप्तानी
इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने चैंपियंस ट्रॉफी में मिली शर्मनाक हार के बाद कप्तानी छोड़ दी थी और अब उनकी जगह पर युवा सुपरस्टार बल्लेबाज हैरी ब्रूक को कप्तान बनाया गया है. हैरी ब्रूक उन खिलाड़ियों में से है जो तीनों फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन करते है और अब उन्हें कप्तानी दी गयी है ताकि वो इंग्लैंड की वाइट बल टीम को फिर से पटरी पर लाने का काम कर सकें. ब्रूक ने इसके पहले भी इंग्लैंड की कप्तानी की हुई है.
उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले साल हुई वनडे सीरीज में कप्तानी की थी जिसमें इंग्लैंड को 3-2 से हार का सामना करना पड़ा था.
वेस्टइंडीज ओडीआई सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम
हैरी ब्रूक (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, टॉम बैंटन, जैकब बेथेल, जोस बटलर, ब्रायडन कार्स, बेन डकेट, टॉम हार्टले, विल जैक्स, साकिब महमूद, जेमी ओवरटन, मैथ्यू पॉट्स, आदिल राशिद, जो रूट, जेमी स्मिथ