इस समय हर किसी का ध्यान आईपीएल 2025 (IPL 2025) की ओर है, क्योंकि इसके प्लेऑफ्स काफी नजदीक आ गए हैं। हालांकि इन्हीं सब चीजों के बीच बोर्ड ने आगामी सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है, जिसमें मुंबई इंडियंस के एक और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के दो दिग्गजों को शामिल किया गया है। तो आइए टीम पर एक नजर डाल लेते हैं।
टीम का हुआ ऐलान
इस समय हर किसी का ध्यान आईपीएल पर टिका हुआ है। लेकिन 21 मई से इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज की महिला क्रिकेट टीम के साथ 3 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलते नजर आने वाली है। इसके लिए इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने टीम का ऐलान कर दिया है। बोर्ड ने टी20 और वनडे दोनों सीरीजों के लिए टीम का ऐलान कर दिया है।
इन-इन खिलाड़ियों को मिला है मौका
इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच होने जा रही टी20 और वनडे मैचों की सीरीज के लिए इंग्लिश क्रिकेट बोर्ड ने अपनी टीम में जिन-जिन खिलाड़ियों को मौका दिया है। उनमें से तीन WPL की सबसे कामयाब टीम एमआई और आरसीबी की ओर से खेल चूंकि हैं। इस स्क्वाड में एमआई की ओर से खेल चुकी नेट साइवर-ब्रंट के अलावा आरसीबी के लिए खेल चुकी हीथर नाइट और डैनी वायट-हॉज को भी शामिल किया गया है। मालूम हो कि इस सीरीज के लिए 14 सदस्यीय टीम का ऐलान किया गया है।
21 मई से 7 जून तक चलेगी सीरीज
इंग्लैंड और वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम के बीच होने जा रही सीरीज 21 मई से 7 जून तक चलेगी। टी20 सीरीज का आगाज 21 मई से होने जा रहा है। वहीं वनडे सीरीज का आगाज 30 मई से होगा।
यह दो खिलाड़ी करेंगी कप्तानी
इस सीरीज में इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम को लीड करने की जिम्मेदारी नेट साइवर-ब्रंट संभालते दिखाई देने वाली हैं। वहीं वेस्टइंडीज टीम को लीड करने की जिम्मेदारी हेली मैथ्यूज के कंधों पर है। बता दें कि बतौर फुल टाइम कप्तान नेट की यह पहली सीरीज होने वाली है। ऐसे में देखना होगा कि उनका प्रदर्शन कैसा रहेगा और कौन सी टीम इसमें बाजी मारेगी।
वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के लिए इंग्लैंड महिला टीम का स्क्वाड
टी20I टीम: नेट साइवर-ब्रंट (कप्तान), एमिली अर्लट, टैमी ब्यूमोंट, लॉरेन बेल, एमी जोन्स, हीथर नाइट, पैगे स्कोल्फील्ड, लिंसे स्मिथ, एलिस कैप्सी, चार्ली डीन, सोफिया डंकले, सारा ग्लेन, इस्सी वोंग और डैनी वायट-हॉज।
वनडे टीम: नेट साइवर-ब्रंट (कप्तान), एलिस डेविडसन-रिचर्ड्स, एमिली अर्लट, टैमी ब्यूमोंट, माहिका गौर, सारा ग्लेन, एमी जोन्स, हीथर नाइट, लॉरेन बेल, केट क्रॉस, चार्ली डीन, सोफिया डंकले, एम्मा लैम्ब और लिंसे स्मिथ।
इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए वेस्टइंडीज महिला टीम का स्क्वाड
T20I टीम: हेली मैथ्यूज (कप्तान), शमीन कैम्पबेल (उपकप्तान), आलियाह एलीने, अश्मिनी मुनिसर, करिश्मा रामहरैक, जहज़ारा क्लैक्सटन, एफी फ्लेचर, चेरी एन फ्रेजर, शबिका गजनबी, जैनिलिया ग्लासगो, रीलेआना ग्रिमंड, जैदा जेम्स, कियाना जोसेफ, मैंडी मंगरू और स्टैफनी टेलर।
वनडे टीम: हेली मैथ्यूज (कप्तान), शमीन कैम्पबेल (उपकप्तान), रीलेआना ग्रिमंड, ज़ैदा जेम्स, कियाना जोसेफ, मैंडी मंगरू, अश्मिनी मुनिसर, आलियाह एलीने, जहज़ारा क्लैक्सटन, एफी फ्लेचर, चेरी एन फ्रेजर, शबिका गजनबी, जैनिलिया ग्लासगो, करिश्मा रामहरैक और स्टैफनी टेलर।
यह भी पढ़ें: इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया के कोचिंग स्टाफ का हुआ ऐलान, हेड कोच गंभीर के साथ ये दिग्गज संभालेंगे कमान