Posted inIndia vs England

भारत-इंग्लैंड रेड बॉल सीरीज के लिए टीम का बोर्ड ने किया चयन, 1-2 नहीं कुल 8 दिग्गज ऑलराउंडर्स को मिला मौका

India-England

India-England : टीम इंडिया को जून के महीने में इंग्लैंड का दौरा करना है इस दौरे एक से बढ़ कर एक खिलाड़ी करने की चर्चा चल रही थी. वहीँ इन सब के बीच बोर्ड ने इस दौरे के लिए कर दिया है. इस टीम की ख़ास बात ये हैं कि इस टीम में एक या दो नहीं बल्कि कुल 8 ऑल राउंडर को शामिल किया गया है. इस टीम में घरेलू क्रिकेट में धमाल मचने खिलाड़ियों को जम कर मौका दिया गया है.

दरअसल पहले टीम इंडिया ए और इंग्लैंड लॉयन्स के बीच मुक़ाबला होना है. इस मुक़ाबले के लिए इंग्लैंड की ओर से टीम की घोषणा की गई है. इस दौरे पर टीम में कई धाकड़ खिलाड़ी को शामिल किया गया है. वहीँ टेस्ट में ऑल राउंडर खिलाड़ी के महत्त्व को देखते हुए 8 ऑल राउंडर को शामिल किया गया है. आइये आपको बताते हैं कौन हैं वो 8 ऑल राउंडर.

ये हैं वो 8 ऑल राउंडर खिलाड़ी

फरहान अहमद

India-England

इस टीम में रेहान अहमद के भाई फरहान अहमद को भी मौका दिया गया है. फरहान ने इंग्लैंड के लिए अभी डेब्यू नहीं किया है लेकिन वो घरेलु मुक़ाबला खेलते हैं. फरहान ने कुल 10 टेस्ट मुक़ाबले खेले हैं इस दौरान उन्होंने 16 इनिंग में गेंदबाज़ी करते हुए 2.86 की इकॉनमी से 35 विकेट चटकाए हैं. उन्होंने बल्लेबाज़ी से 13 इनिंग में खेलते हुए कुल 108 रन बनाये हैं.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ESPNcricinfo (@espncricinfo)

रेहान अहमद

इस सूचि में अगला नाम आता है रेहान अहमद का. इंग्लैंड के स्पिन गेंदबाज़ रेहान का नाम भी इंडिया ए के लिए चुना गया है. रेहान ने इंग्लैंड के लिए कुल 5 टेस्ट मुक़ाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 3.97 की इकॉनमी से 22 विकेट हासिल किये हैं. उन्होंने 10 इनिंग में बल्लेबाज़ी करते हुए 103 रन बनाये हैं.

सन्नी बेकर

सूचि में अगला नाम है सन्नी बेकर का. सन्नी बेकर ने इंग्लैंड की टीम में अबतक डेब्यू नहीं किया है लेकिन वो समरसेट और हैम्पशायर के लिए खेल चुके हैं. सन्नी बेकर ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अबतक कुल 5 मुक़ाबले खेले हैं जिसमें 9 इनिंग में गेंदबाज़ी करते हुए 4.20 की इकॉनमी से 14 विकेट हासिल किये हैं. वहीं उन्होंने 8 इनिंग में बल्लेबाज़ी करते हुए 36 रन बनाये हैं.

एमिलियो गे

इस सूचि में अगला नाम है एमिलियो गे का. 25 साल के इस खिलाड़ी के पास काफी टैलेंट है. इंग्लैंड की टीम में इस खिलाड़ी ने भले डेब्यू न किया हो लेकिन नॉर्थहैम्पटनशायर के लिए ये खिलाड़ी खेल चूका है. एमिलियो गे ने 57 मुक़ाबले के 99 इनिंग में बल्लेबाज़ी करते हुए 3413 रन बनाये हैं वहीँ उन्होंने 57 मुक़ाबलों में 2 विकेट हासिल किये हैं.

टॉम हैन्स

टॉम ससेक्स के लिए मुक़ाबला खेलते हैं. टॉम ने अबतक इंग्लैंड की टीम में डेब्यू नहीं किया है. उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अबतक कुल 79 मुक़ाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 39.30 की औसत से 5228 रन बनाये हैं. वहीँ गेंदबाज़ी करते हुए टॉम ने 2.84 की इकॉनमी से 26 विकेट हासिल किये हैं.

जॉर्ज हिल

सूचि में अगला नाम आता है जॉर्ज हिल का. 24 साल का ये खिलाड़ी इंग्लैंड अंडर 19 खेल चुका है. इस खिलाड़ी ने 55 मुक़ाबलों में 31.07 की औसत से 2517 रन बनाये हैं. हिल के नाम 79 इनिंग में गेंदबाज़ी करते हुए 101 विकेट भी है.

ये भी पढ़ें : 14 साल के वैभव सूर्यवंशी को इंग्लैंड दौरे में मिली जगह

डैन मूसली

डैन मूसली भी इस सूचि में आते हैं. उन्होंने इंग्लैंड अंडर 19 के लिए खेला हुआ है. वहीँ इसके साथ ही वो कई लीग मैच का भी हिस्सा रहे हैं. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डैन मूसली के नाम 38 मैचों में 25.49 की औसत से 1504 रन है. वहीँ 38 मुक़ाबलों में 3.81 की इकॉनमी से उनके नाम 9 विकेट भी है.

अजीत सिंह दले

में अगला नाम है अजीत सिंह दले का. वो ग्लूस्टरशायर के लिए मुक़ाबले खेलते हैं. अजीत सिंह दले बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी दोनों ही कमाल की करते हैं. अगर उनके आंकड़ों को देखें तो 33 मुक़ाबलों में 3.66 की इकॉनमी से उन्होंने 83 विकेट हासिल किये हैं. वहीँ 33 मुक़ाबलों में उनके नाम 296 रन भी शामिल है.

ये भी पढ़ें : अपनी हरकतों की वजह से बैन हुए 5 क्रिकेटर 

Syed Alamdar Hussain

सय्यद अलमदार हुसैन रिज़वी Sportzwiki में बतौर स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर कार्यरत हैं....

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!