Test : टीम इंडिया इस वक़्त इंग्लैंड के दौरे पर है. इस दौरे पर टीम इंडिया इंग्लैंड के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का ममुक़ाबला खेल रही रही. टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज चल रही है. जिसका आखिरी मुक़ाबला ओवल के मैदान में खेला जायेगा. इस मुक़ाबले में टीम इंडिया महज़ एक ही मुक़ाबला जीत पाई है.
जबकि इंग्लैंड 2 मुक़ाबलों से आगे चल रही है. जबकि मैनचेस्टर में खेला मुक़ाबला ड्रॉ रहा. ऐसे में पांचवा मुक़ाबला बेहद अहम् है. लेकिन इन सभी के बीच ओवल का आखिरी मुक़ाबला टीम इंडिया के एक खिलाड़ी के लिए आखिरी मुक़ाबला होने जा रहा है. आइये आपको बताते हैं कि आखिर कौन है वो भारतीय खिलाड़ी जो लेने जा रहा है ओवल टेस्ट मुक़ाबले के बाद सन्यास.
जसप्रीत बुमराह ले सकते हैं संन्यास
टीम इंडिया के तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के बाद संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. दरअसल हाल ही के दिनों में जसप्रीत बुमराह के संन्यास को लेकर कई बड़ी ख़बरें चली. दरअसल बुमराह अक्सर इंजरी से जूझते रहते हैं. जिसके संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में भी बुमराह ने तीन ही मुक़ाबले खेले हैं.
आखिरी मुक़ाबला भी उनका खेलने पर अभी संदेह बना हुआ है. बता दें बुमराह अपनी बढ़ती उम्र को देखते हुए भी सन्यास का ऐलान कर सकते हैं. बुमराह अभी 31 साल के हैं लेकिन अक्सर वो अपने वो अपने चोट के कारन टीम से बाहर रहते हैं इंग्लैंड दौरे से पहले भी वो चोटिल थे. चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान भी वो चोटिल थे.
इंग्लैंड में कैसा रहा बुमराह का प्रदर्शन
अगर बुमराह के इंग्लैंड दौरे पर नज़र तो बुमराह के लिए इंग्लैंड दौरा काफी ख़ास रहा है. इंग्लैंड के इस दौरे पर बुमराह ने लीड्स में हुए मुक़ाबले में पहले इनिंग में 5 विकेट अपने नाम किये थे. हालांकि दूसरे इनिंग में उन्हें विकेट नहीं मिल पाया था. वहीं लॉर्ड्स में उन्होंने पहली इनिंग में फिर से 5 विकेट अपने नाम किया.
और दूसरे इनिंग में बुमराह के हाथों में दो विकेट रहा. वहीं मैंचेस्टर के मुक़ाबले में बुमराह ने पहले इंनिंगे में 2 विकेट चटकाए ऐसे में बुमराह ने 5 इनिंग में 14 विकेट अपने नाम किये.
ये भी पढ़ें : SPORTZWIKI की टीम ने चुनी एशिया कप 2025 की मजबूत 15 सदस्यीय टीम इंडिया, संजू उपकप्तान, सूर्या कप्तान
कैसा है बुमराह का आंकड़ा
वहीं अगर हम बुमराह के डेब्यू की बात करे तो बुमराह ने साल 2018 में साउथ अफ्रीका के सामने डेब्यू किया था. अगर हम बुमराह के टेस्ट आंकडों की बात करे तो बुमराह ने टीम इंडिया के लिए कुल 48 टेस्ट मुक़ाबले खेले हैं 2.78 की इकॉनमी से 219 विकेट अपने नाम किये हैं. उनका औसत टेस्ट क्रिकेट में 19.82 का रहा है. वहीं उन्होंने 42.6 की स्ट्राइक रेट से गेंदबाज़ी की है.
हालांकि अभी तक बुमराह ने सन्यास का ऐलान नहीं किया है. और इसको लेकर अभी तक कोई बड़ी बात भी नहीं कही है. लेकिन लगातार उनके इंजरी को देखते हुए ये कहा जा रहा है की वो सन्यास का ऐलान कर सकते हैं.