Edgbaston Test: टीम इंडिया इन दिनों इंग्लैंड के दौरे पर गयी है जहाँ इंग्लैंड और इंडिया और इंग्लैंड के दरमियान टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का पहला टेस्ट मैच हेडिंग्ले के लीड्स में खेला गया था जहाँ पहले मैच में भारतीय टीम को मुंह की खानी पड़ गयी थी.
सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच एजबेस्टन में खेला जाना है जिसके लिए भारतीय टीम तैयारी में लगी हुई है लेकिन उसके पहले इंग्लैंड के बल्लेबाज ने तिहरा शतक लगाकर भारतीय टीम को चेतावनी जारी कर दी है कि एजबेस्टन टेस्ट (Edgbaston Test) मैच में उन्हें हल्के में लेने की जरुरत नहीं है. तो चलिए जानते हैं कि कौन है वो इंग्लिश खिलाड़ी जिसने तिहरा शतक लगाया है.
Edgbaston Test से पहले डॉम सिबली ने लगाया तिहरा शतक
दरअसल ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि इंग्लैंड की टीम के ओपनर रह चुके डॉम सिबली है. डॉम सिबली ने काउंटी चैंपियनशिप में शानदार बल्लेबाजी करते हुए तिहरा शतक जड़ दिया है. डॉम सिबली ने काउंटी चैंपियनशिप डिवीज़न ए में मैराथन पारी खेल डाली है.
Also Read: ‘चाचा विराट’ की विरासत संभालने को तैयार आर्यवीर, सहवाग के बेटों के साथ दिखेगा नया धमाका
उन्होंने अपनी इस पारी में 475 गेंदों का सामना किया था जिस दौरान उन्होंने 29 चौके और 2 छक्के लगाते हुए 305 रनों की पारी खेली थी. डॉम सिबली ने अपनी पारी में 33 गेंदों का सामना करते हुए 138 रन सिर्फ बाउंड्री की मदद से बनाये थे.
सरे ने बनाया काउंटी का चौथा सबसे बड़ा स्कोर
आपको बता दें, कि ये मैच काउंटी चैंपियनशिप डिवीज़न ए में सरे और डरहम के बीच खेला गया था. जहाँ सरे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए डॉम सिबली के तिहरे शतक और सैम कुर्रन, डैन लॉरेंस और विल जैक्स के शतक के चलते काउंटी चैंपियनशिप के इतिहास में पहली पारी में चौथा सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है.
सरे की टीम ने पहली पारी 9 विकेट के नुकसान पर 820 रनों पर घोषित की थी. सरे की टीम ने ओवल की ऐतिहासिक मैदान में ये इतिहास रचा है. सरे की तरफ से डॉम सिबली के तिहरे शतक के अलावा सैम कुर्रन ने 108 डैन लॉरेंस ने 178 तो वहीँ विल जैक्स ने 119 रनों का योगदान दिया था. डरहम की तरफ से सबसे ज्यादा 2 विकेट विल रोड्स ने लिए थे. डरहम की टीम की शुरुआत ख़राब हुई है और उन्होंने दूसरे दिन स्टंप्स से पहले 59 रन पर 1 विकेट गवां दिया है.
ऐसा रहा है डॉम सिबली का अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में प्रदर्शन
डॉम सिबली अभी इंग्लैंड की टीम से बाहर चल रहे है लेकिन उन्होंने तिहरा शतक लगाकर अपनी वापसी की दावेदारी भी पेश कर दी है. वहीँ अगर डॉम सिबली के करियर को देखें, तो उनका प्रदर्शन अभी तक ठीक ठाक रहा है. उन्होंने 22 टेस्ट मैचों में 28.94 की औसत से 1042 रन बनाये है जिसमें उन्होंने 1 शतक और 5 अर्धशतक लगाया है.