Team India: टीम इंडिया (Team India) इस समय इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज खेल रही है. इस टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया अभी 1-2 से पीछे चल रही है और चौथा मैच भी काफी रोमांचक मोड़ पर खड़ा हुआ है जिसमें आखिरी दिन अगर भारतीय टीम शानदार प्रदर्शन करती है तो वो इस मैच को बचाने में सफल होगी. टीम इंडिया का इस सीरीज में हार का मुख्य कारण कुछ खिलाड़ियों की ख़राब फॉर्म है.
टीम इंडिया इस समय ट्रांजीशन के दौर से गुजर रही है जिसके चलते टीम में लगातार नए खिलाड़ियों को मौका दिया जा रहा है और सीनियर खिलाड़ियों की टीम से छुट्टी की जा रही है. इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के बाद एक और खिलाड़ी संन्यास ले सकता है और अब वो कभी भी सफ़ेद जर्सी में शायद ही कभी दिखाई दें.
अच्छे प्रदर्शन के बाद मिला था Team India में मौका
आपको बता दें, कि ये खिलाड़ी कोई टीम इंडिया के तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) है. शार्दुल ठाकुर को साल 2022 में हुए साउथ अफ्रीका दौरे के बाद टीम से बाहर कर दिया गया था, लेकिन उसके बाद उन्होंने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया जिसके बलबूते उन्हें टीम इंडिया में वापसी का मौका मिल सका.
शार्दुल को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में नजरअंदाज किया गया था लेकिन आईपीएल में किये गए उनके शानदार प्रदर्शन की बदौलत उनकी टेस्ट टीम में वापसी संभव हो सकी थी.
इंग्लैंड दौरे में फ्लॉप रहे हैं शार्दुल
इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में शार्दुल को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में अपनी छाप छोड़ने वाले खिलाड़ी नितीश रेड्डी के पहले मौका दिया गया था. लेकिन पहले मैच में उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा था जिसके चलते उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था. वो उस मैच की पहली पारी में विकेट लेने में सफल नहीं हुए थे जबकि दूसरी पारी में 2 विकेट लिए थे. यहीं नहीं वो बल्लेबाजी से भी मात्र 5 रन बना पाए थे.
उनके ख़राब प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें अगले मैच की प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप कर दिया गया था लेकिन मैनचेस्टर में होने वाले चौथे टेस्ट से पहले नितीश रेड्डी चोटिल हो गए जिसके चलते उनके लिए प्लेइंग इलेवन में फिर से दरवाजे खुल गए थे.
इंग्लैंड दौरे के बाद ले सकते हैं संन्यास
हालाँकि इस मैच में भी शार्दुल कुछ खास नहीं कर पाए. बल्लेबाजी में शार्दुल ने कुछ रन जरूर जोड़े थे लेकिन गेंदबाजी में वो कप्तान का भरोसा नहीं जीत पाए कि उनसे गेंदबाजी कराई जा सकें. शार्दुल से इस मैच में 11 ओवर गेंदबाजी कराई गयी थी जिसमें उन्होंने 5 की औसत से रन दिए थे और वो विकक्त भी लेने में सफल नहीं हुए थे.
चूँकि इस मैच के बाद एक मैच और बचा है और टीम के पास नितीश रेड्डी के पास एक युवा ऑलराउंडर मौजूद है जिसके चलते अब शार्दुल को टीम में मौका मिलना मुश्किल है इसलिए उनके पास संन्यास ही एकमात्र विकल्प बचा हुआ है. क्योंकि टीम अब युवा खिलाड़ियों को मौका दे रही है और टीम को अगले कुछ महीनों तक कहीं दौरा नहीं करना है इसलिए ये उनका आखिरी मौका है.
Also Read: 6,6,6,6,6,6….. WCL में एबी डिविलियर्स ने ऑस्ट्रेलिया को धोया, सिर्फ 46 गेंदों ने ठोके 123 रन