Posted inIndia vs England

IPL में RCB से खेलने वाले प्लेयर की चमकी किस्मत, इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के बीच टीम इंडिया का कप्तान नियुक्त

The luck of the player who played for RCB in IPL shines, he is appointed captain of Team India in the middle of England Test Series

India vs England Test Series: भारत और इंग्लैंड के बीच इस समय 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच एजबेस्टन, बर्मिंघम में खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच में टीम इंडिया काफी अच्छी स्थिति में नजर आ रही है। चौथे दिन का खेल खत्म होने के बाद इंग्लैंड टीम जीत से 536 रन दूर है। वहीं भारत को 7 विकेट की दरकार है।

हालांकि इन्हीं सब चीजों के बीच इंग्लैंड में होने जा रहे एक बहुत बड़े टूर्नामेंट के लिए टीम का ऐलान कर दिया गया है और इस टीम की कमान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की ओर से खेल चुके खिलाड़ी को सौंपी गई है। तो आइए जानते हैं कि आखिर वह खिलाड़ी कौन है, जिसे कप्तान बनाया गया है।

इस खिलाड़ी को बनाया गया है कप्तान

युवराज सिंह

दरअसल, इंग्लैंड में 18 जुलाई से वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स क्रिकेट (World Championship of Legends Cricket) का दूसरा सीजन शुरू होने जा रहा है और इसी के लिए इंडिया चैंपियंस (India Champions) की टीम का कप्तान युवराज सिंह (Yuvraj Singh) को बनाया गया है, जो कि आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के अलावा पांच अन्य टीमों के लिए भी खेल चुके हैं।

आरसीबी समेत इनइन टीमों के लिए खेले हैं युवराज सिंह

बता दें कि भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे बेहतरीन ऑल राउंडर्स में से एक युवराज सिंह ने साल 2008 आईपीएल सीजन में पंजाब किंग्स की ओर से डेब्यू किया था। लेकिन इसके बाद उन्होंने पुणे वारियर्स इंडिया, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, दिल्ली डेयरडेविल, सनराइजर्स हैदराबाद और फिर अंत में मुंबई इंडियंस के लिए आखिरी बार खेला था।

युवराज सिंह आईपीएल 2014 में आरसीबी के लिए खेलते नजर आए थे। इस दौरान उन्होंने 14 मैचों में 376 रन बनाने के साथ ही साथ पांच विकेट भी चटकाए थे। यह उनके आईपीएल करियर का सबसे बेस्ट सीजन रहा था।

यह भी पढ़ें: बुमराह की चमक में दब गए ये 2 धाकड़ गेंदबाज, टीम इंडिया में डेब्यू का सपना रह गया अधूरा

एक बार फिर इंडिया को चैंपियन बनाने की इरादे से उतरेंगे युवी

ज्ञात हो कि युवराज सिंह की कप्तानी में इंडिया चैंपियंस की टीम ने WCL के पहले सीजन यानी WCL 2024 में पाकिस्तान चैंपियंस को हराकर खिताब पर कब्जा किया था और इस बार भी वही कप्तानी करने वाले हैं। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि एक बार फिर इंडिया चैंपियंस की टीम खिताब अपने नाम कर सकती है।

WCL सीजन 2 में इंडिया की टीम अपने सफ़र की शुरुआत पाकिस्तान की टीम के खिलाफ मुकाबले से ही करने वाली है। यह मुकाबला 20 जुलाई को एजबेस्टन, बर्मिंघम में खेला जाना है। इस सीजन का आगाज 18 जुलाई को होगा। वहीं इसका फाइनल 2 अगस्त को होने वाला है। ऐसे में देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि इंडियन टीम ख़िताब पर कब्जा कर सकेगी या नहीं।

WCL 2025 के लिए इंडिया चैंपियंस का स्क्वाड

युवराज सिंह (कप्तान), शिखर धवन, हरभजन सिंह, वरुण आरोन, अभिमन्यु मिथुन, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायडू, पीयूष चावला, स्टुअर्ट बिन्नी, गुरकीरत मान, विनय कुमार, सिद्धार्थ कौल, सुरेश रैना, इरफान पठान, यूसुफ पठान और पवन नेगी।

WCL 2025 में इंडिया चैंपियंस के मैचों का शेड्यूल

  • बनाम पाकिस्तान चैंपियंस, 20 जुलाई, एजबेस्टन
  • बनाम दक्षिण अफ्रीका चैंपियंस, 22 जुलाई, नॉर्थम्प्टन
  • बनाम ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस, 26 जुलाई, लीड्स
  • बनाम इंग्लैंड चैंपियंस, 27 जुलाई, लीड्स
  • बनाम वेस्टइंडीज चैंपियंस, 29 जुलाई, लीसेस्टरशायर

यह भी पढ़ें: एजबेस्टन टेस्ट के बीच बोर्ड ने किया नए कोच का ऐलान, 12000 से ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी को सौंपी जिम्मेदारी

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!