Posted inIndia vs England

RCB-मुंबई इंडियंस के इन दिग्गजों की चमकी किस्मत, इंग्लैंड दौरे के लिए BCCI ने बनाया कप्तान-उपकप्तान

RCB

RCB : टीम इंडिया को इंग्लैंड का दौरा करना है इस दौरे पर टीम में कई बड़े खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. वहीँ इस दौरे पर मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी को टीम की कमान सौंपी गई है. ये खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए भी खेल चुके हैं. वहीँ इस टीम का उपकप्तान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाड़ी को बनाया गया है.

इंग्लैंड दौरे पर ये दो खिलाड़ी ही टीम की कमान सँभालते हुए नज़र आने वाले हैं. इंग्लैंड दौरा टीम के लिए बेहद ख़ास है. इस दौरे पर टीम इंडिया को कई मुक़ाबले खेलने हैं. इसके साथ ही इस टीम में कई दिग्गज खिलाड़ियों को शामिल भी किया गया है. आइये आपको बताते हैं इस दौरे पर कैसी होगी टीम इंडिया. इसके साथ ही कब और कहाँ होने जा रहा है ये मुक़ाबला.

मुंबई के इस खिलाड़ी को मिली कमान

RCB

इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का आधिकारिक ऐलान हो गया है. इस दौरे पर टीम इंडिया की कमान मुंबई इंडियंस के एक दिग्गज खिलाड़ी को सौंपी गई है. दरअसल इंग्लैंड दौरे के लिए इंडियन वूमेंस टीम का आधिकारिक ऐलान कर दिया गया है. इस टीम की कमान आईपीएल में मुंबई इंडिया की कमान संभल रही और टीम इंडिया महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को सौंपी गई है. इंग्लैंड दौरे के लिए बोर्ड ने उन्हें ही टीम की कमान सौंपी गई है.

अगर हरमनप्रीत कौर के आंकड़ों पर नज़र डाले तो हरमनप्रीत कौर ने टीम इंडिया के लिए अबतक कुल 146 एकदिवसयी मुक़ाबले खेले हैं इस दौरान उन्होंने 37.55 की औसत से बल्लेबाज़ी करते हुए 3943 रन बनाये हैं. उनके नाम 6 शतक और 19 अर्धशतक मौजूद है.

बेंगलुरु के इस खिलाड़ी को मिली उपकप्तान की ज़िम्मेदारी

इंग्लैंड दौरे के लिए जहाँ टीम की कमान मुंबई इंडियंस के इस दिग्गज के खिलाड़ी को सौंपी गई है तो वहीँ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की धाकड़ बल्लेबाज़ को टीम का उपकप्तान बनाया गया है. इस टीम में उपकप्तान की ज़िम्मेदारी स्मृति मंधाना को सौंपी गई है. इंग्लैंड दौरे पर वो टीम की उपकप्तान रहेंगी. बता दें वो पहले भी इस ज़िम्मेदारी को निभाते हुई आईं हैं. वहीँ इंग्लैंड दौरे पर भी वो इस ज़िम्मेदारी को सँभालते हुए नज़र आने वालीं हैं.

अगर स्मृति के आंकड़ों पर नज़र डाले तो स्मृति ने अब तक कुल 102 एकदिवसीये मुक़ाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 102 इनिंग में बल्लेबाज़ी करते हुए 46.59 की औसत से बल्लेबाज़ी करते हुए 4473 रन बनाये हैं. उनके नाम कुल 11 शतक और 31 अर्धशतक मौजूद है.

ये भी पढ़ें : इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से मोहम्मद शमी हुए बाहर!

इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया

भारत की टी20 टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हरलीन देयोल, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, श्री चरणी, शुचि उपाध्याय, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, क्रांति गौड़, सयाली सतघरे

भारत की वनडे टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), प्रतिका रावल, हरलीन देयोल, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), तेजल हसब्निस, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, श्री चरणी, शुचि उपाध्याय, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, क्रांति गौड़, सयाली सतघरे

कब और कहाँ होगा मुक़ाबला

टीम इंडिया (सीनियर महिला) का इंग्लैंड दौरा, 2025
क्र. सं. तारीख समय मैच कार्यक्रम का स्थान
1 शनि 28-जून-25 शाम 7 बजे भारतीय समयनुसार पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय ट्रेंट ब्रिज, नॉटिंघम
2 मंगल 01-जुलाई-25 11 बजे भारतीय समयनुसार दूसरा टी20 आई सीट यूनिक स्टेडियम, ब्रिस्टल
3 शुक्र 04-जुलाई-25 11:05 अपराह्न IST तीसरा टी20 आई केनिंग्टन ओवल, लंदन
4 बुध 09-जुलाई-25 11 बजे भारतीय समयनुसार चौथा टी 20 अंतरराष्ट्रीय ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर
5 शनि 12-जुलाई-25 11:05 अपराह्न IST 5 वां टी20आई एजबेस्टन, बर्मिंघम
6 बुध 16-जुलाई-25 5:30 अपराह्न IST पहला वनडे द रोज़ बाउल, साउथेम्प्टन
7 शनि 19-जुलाई-25 3:30 अपराह्न IST दूसरा वनडे लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड, लंदन
8 मंगल 22-जुलाई-25 5:30 अपराह्न IST तीसरा वनडे रिवरसाइड ग्राउंड, चेस्टर-ले-स्ट्रीट

ये भी पढ़ें : इंग्लैंड टूर के लिए BCCI ने चुनी 16 सदस्यीय खिलाड़ियों की फ़ौज

Syed Alamdar Hussain

सय्यद अलमदार हुसैन रिज़वी Sportzwiki में बतौर स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर कार्यरत हैं....

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!