Oval Test: भारत और इंग्लैंड (India vs England Test Series) के बीच 31 जुलाई से केनिंग्टन ओवल, लंदन में 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का लास्ट मैच खेला जाएगा। इस मैच के लिए भारत के उपकप्तान का नाम सामने आ गया है। तो आइए जानते हैं कि कौन है वह खिलाड़ी, जो लास्ट मैच में उपकप्तान का पदभार संभालता नजर आने वाला है।
Oval Test में उपकप्तान का पदभार संभालेगा यह खिलाड़ी
बताते चलें कि लास्ट मैच में जो खिलाड़ी उपकप्तान का पदभार संभालता नजर आ सकता है वह कोई और नहीं बल्कि केएल राहुल (KL Rahul) हैं। मालूम हो कि केएल राहुल इस समय इंडियन टीम के सबसे सीनियर खिलाड़ी हैं। ऐसे में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के इंजर्ड हो जाने के बाद वही उपकप्तान का पदभार संभालते दिखाई दे सकते हैं। वैसे भी इस सीरीज में वह कई बार मैदान पर कप्तान का काम करते भी दिखाई दिए हैं।
पंत के बाहर होने की वजह से राहुल करेंगे टीम को लीड
ज्ञात हो कि भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इस समय टेस्ट में टीम इंडिया (Team India) के उपकप्तान का पदभार संभाल रहे हैं। लेकिन वह ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर में जारी टेस्ट मैच के दौरान इंजर्ड हो गए और इंजरी की वजह से उनका अंतिम टेस्ट मैच में खेलते दिखाई दे पाना पूरी तरह से इंपॉसिबल लग रहा है। यही वजह है कि केएल राहुल हमें लास्ट मैच में उपकप्तान की भूमिका में दिखाई दे सकते हैं।
KL Rahul can become the vice-captain in the last match as Rishabh Pant is injured and may be out of Team India.#RishabhPant #KLRahul #INDvsENG pic.twitter.com/1zjHRi2K1w
— Anil Kumar (@Anilkumarsports) July 25, 2025
यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2026 का कार्यक्रम घोषित, इस ऐतिहासिक मैदान पर खेला जाएगा फाइनल मुकाबला
टीम को होगा काफी नुकसान
केएल राहुल भले ही उपकप्तान की भूमिका निभा लेंगे और लास्ट टेस्ट मैच में टीम इंडिया को लीड करते दिखाई देंगे। लेकिन इंडियन टीम को ऋषभ पंत की काफी कमी महसूस होगी, क्योंकि पंत इस सीरीज के दूसरे टॉप रन स्कोरर हैं। पंत ने इस सीरीज में चार मैचों के 7 पारियों में अब तक 479 रन बनाए हैं।
उनके बल्ले से 134 के बेस्ट स्कोर के साथ 2 शतक और 3 अर्धशतक निकले हैं। उन्होंने 77.63 की स्ट्राइक रेट और 68.42 की औसत से रन बनाया है। ऐसे में उनका प्लेइंग 11 से बाहर होना भारत के लिए काफी बड़ा झटका रहेगा। वैसे भी इस समय इंडियन टीम सीरीज में पीछे चल रही है।
सीरीज में पीछे चल रही है टीम इंडिया
बताते चलें कि भारत और इंग्लैंड के बीच जारी 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में इस समय टीम इंडिया 2-1 से पीछे चल रही है। अगर भारतीय टीम चौथा टेस्ट मैच जीतने में कामयाब रहती है। तो वह सीरीज को 2-2 के बराबरी पर लाने में कामयाब रहेगी। इसके बाद अंतिम टेस्ट मैच टीम इंडिया के लिए काफी ज्यादा अहम हो जाएगा।
अगर भारतीय टीम में लास्ट मैच भी जीत लिया तो वह एक बहुत बड़ा कीर्तिमान स्थापित कर देगी। टीम इंडिया एक लंबे समय के बाद इंग्लैंड में कोई टेस्ट सीरीज जीतने में कामयाब रहेगी। इंडिया ने इंग्लैंड में लास्ट टेस्ट सीरीज साल 2007 में जीती थी।