भारतीय टीम इस वक्त गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की कोचिंग में इंग्लैंड दौरे में हिस्सा ले रही है और गौतम गंभीर की सहमति से ही इस दौरे के लिए टीम का चयन किया गया था। इसके साथ ही गौतम गंभीर की सहमति से ही प्लेइंग 11 का भी चुनाव किया जाता है। लीड्स के मैदान में खेले गए मुकाबले में यह देखने को मिला था कि, इनके पसंदीदा खिलाड़ी को अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू का मौका दिया गया।
वहीं अब एजबेस्टन के मैदान में खेले जा रहे मुकाबले में भी यह देखने को मिला है कि, प्लेइंग 11 में इनके फेवरेट खिलाड़ियों को ही मौका दिया गया है। एक खिलाड़ी गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की गुड बुक में नहीं है और इसी वजह से इस खिलाड़ी का चयन प्लेइंग 11 में नहीं किया और लगातार दूसरे मुकाबले से भी ये खिलाड़ी बाहर हो गया।
Gautam Gambhir की गुड बुक में नहीं है ये खिलाड़ी

भारतीय क्रिकेट टीम के कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के बारे में यह चीज प्रचिलित है कि, ये जिस भी खिलाड़ी को पसंद करते हैं उस खिलाड़ी को लगातार मौके देते हैं। तो वहीं इसके साथ ही जिस खिलाड़ी को ये अच्छा नहीं मानते हैं उसे अधिक मौके नहीं देते हैं। इन्हीं खिलाड़ियों में से एक हैं बेहतरीन स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) जिनका चयन इंग्लैंड के दौरे के लिए किया गया है। मगर इन्हें किसी भी मुकाबले की प्लेइंग 11 में शामिल नहीं किया जा रहा है। सभी समर्थकों की यह राय है कि, कुलदीप यादव अपनी गेंदबाजी से बड़ा इम्पैक्ट कर सकते हैं।
इंग्लैंड में बड़ा इम्पैक्ट कर सकते हैं कुलदीप यादव
बेहतरीन खिलाड़ी कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) के बारे में क्रिकेट एक्सपर्ट्स की यह राय है कि, अगर इन्हें इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज में मौका मिलता है तो फिर ये मैच विनर साबित हो सकते हैं। इनके बारे में यह कहा जा रहा है कि, ये अपनी लेग स्पिन से वरोधी बल्लेबाजों को फंसा सकते हैं।
जैसा कि, आप सभी लोग जानते हैं कि, इंग्लैंड के बल्लेबाज स्पिनर को अच्छे से नहीं खेल पाते हैं और ऐसे में ये अपनी गेंदबाजी से विरोधी बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं। मगर मैनेजमेंट इन्हें लगातार नजरंदाज कर रही है और ये गलती भारतीय टीम को भारी पड़ सकती है।
इस प्रकार के हैं इंग्लैंड के खिलाफ आकड़े
अगर बात करें भारतीय क्रिकेट टीम के लेफ्ट आर्म लेग स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इसके साथ ही अगर इंग्लैंड के खिलाफ इनके प्रदर्शन की बात करें तो इनका प्रदर्शन आला दर्जे का है। इन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए टेस्ट में 6 मैचों की 11 पारियों में 22.28 की औसत से कुल 21 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं बतौर बल्लेबाज इनके प्रदर्शन की बात करें तो इन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए कुल 100 रन बनाए हैं। कुलदीप यादव ने इंग्लैंड की धरती में आखिरी मुकाबला साल 2018 में खेला था।
इसे भी पढ़ें – अफ्रीका के साथ एक बार फिर 5 मैच की टी20 सीरीज खेलेगा भारत, 15 सदस्यीय दल में धोनी के भतीजे को भी मौका