Rohit Sharma : टीम इंडिया इस वक़्त इंग्लैंड के दौरे पर पर कई ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने अपने प्रदर्शन के दम पर सभी का मुँह बंद करा दिया है. वहीं इस टीम में एक ऐसा भी खिलाड़ी है जिसे रोहित शर्मा ने अपने वक़्त में कोयला समझा था, यानी के ऐसा खिलाड़ी जो कुछ कमाल नहीं कर पायेगा. लेकिन इस खिलाड़ी ने गिल की कप्तानी में ऐसा जलवा बिखेरा जिसकी उम्मीद शायद किसी को नहीं थी.
इस खिलाड़ी ने इंग्लैंड की टीम को पानी पीला कर रख दिया. इंग्लैंड के खिलाड़ी इस खिलाड़ी के आगे फुद्दू साबित होने लगे. आइये जानते हैं कौन है वो खिलाड़ी जिसे रोहित ने तो समझा था कोयला लेकिन गिल की अगुवाई में वो निकला हीरा.
सिराज की हो रही बात
इंग्लैंड दौरे पर यूँ तो कई खिलाड़ियों ने खूब धमाल मचाया लेकिन टीम इंडिया के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज ने इस सीरीज में खूब नाम बनाया. सिराज ने अपने गेंदबाज़ी से कई रिकॉर्ड अपने नाम किये. जब कभी भी टीम को ज़रुरत पड़ी सिराज ने अपना सौ प्रतिशत दिया. लेकिन एक वक़्त था जब सिराज को लेकर कप्तान रोहित शर्मा ने एक बड़ा ब्यान दिया था.
उन्होंने सिराज को लेकर कहा था की वो पुराने गेंद से उतना प्रभावशाली नहीं रहते हैं. वहीं इसके साथ ही सिराज को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की स्क्वाड में भी नहीं रखा गया था. टीम में मोहम्मद शमी और हर्षित राणा जैसे खिलाड़ियों को जगह दी गयी थी.
सिराज ने इंग्लैंड दौरे पर मचाया कोहराम
वहीं अगर हम सिराज के इंग्लैंड के दौरे को देखीं तो सिराज ने सभी 5 मुक़ाबलों में हिस्सा लिया. सिराज ने लीड्स के मैदान में पहले इनिंग में 2 विकेट चटकाए थे वहीं दूसरे इनिंग में कोई विकेट हाथ नहीं लगा था. वहीं दूसरे मुक़ाबले में जो की एजबेस्टन के मैदान में खेला गया था सिराज ने धमाकेदार प्रदर्शन किया था.
पहले इनिंग में उन्होंने 6 तो दूसरे इनिंग में उन्होंने 1 विकेट चटकाए थे. वहीँ इसके बाद लॉर्ड्स के मैदान में भी उन्होंने शानदार खेला था. लॉर्ड्स में उन्होंने दोनों ही इनिंग में दो दो विकेट चटकाए थे. वहीं इसके बाद भी सिराज का कारवां रुका नहीं और उन्होंने दो और मुक़ाबलों में भी खूब विकेट चटकाए.
ये भी पढ़ें – सिर्फ पिकनिक मनाने के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में चुना जाता ये खिलाड़ी, कोच-कप्तान ने बना रखा है ‘WATER BOY’
ओवल में आया तूफ़ान
वहीं इसके बाद सिराज ने मैंचेस्टर में भी मुक़ाबला खेला हालांकि मैंचेस्टर में वो कुछ ख़ास नहीं कर पाए. मैनचेस्टर के मैदान में एक इनिंग में उन्होंने एक ही विकेट अपने नाम किया. लेकिन ओवल में उन्होंने गजब का तूफ़ान ला दिया. ओवल में उन्होंने 5.30 की इकॉनमी से 4 विकेट चटका दिए. सिराज ने अबतक इस सीरीज में 18 विकेट अपने नाम कर लिया है.
सिराज इस सीरीज में सबसे ज़्यादा विकेट चटकने वाले गेंदबाज़ बन गए हैं. सिराज ने ओवल में 4 विकेट चटका कर इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स को भी पीछे छोड़ दिया है. स्टोक्स के नाम इस सीरीज में कुल 17 विकेट है.
ये भी पढ़ें – IPL के 3 मिस्ट्री स्पिनर्स की एंट्री, पाटीदार को भी मौका, श्रीलंका T20I सीरीज के लिए भारत की ये 16 सदस्यीय टीम तैयार