Team India: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए आज बीसीसीआई (BCCI) और मुख्य सेलेक्टर्स की मिटिंग है। चयनकर्ता आज टीम (Team India) का ऐलान करेंगे। आज सीरीज के लिए टीम पर से पर्दा उठ जाएगा। फैंस को टीम का पता चल जाएगा। साथ ही आज सेलेक्टर्स नए टेस्ट कप्तान का ऐलान करने वाले हैं। जिसकी कप्तानी में टीम इंग्लैंड की सरजमीं पर उतरेगी।
लेकिन इसी बीच रिपोर्ट है कि टीम (Team India) की रडार में एक खिलाड़ी का प्रदर्शन है। अगर इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में प्रदर्शन नहीं कर पाता है तो यह उसके करियर का आखिरी टेस्ट हो सकता है। इस खिलाड़ी के हर प्रदर्शन पर कोच और बोर्ड की नजर रहेगी। एक मैच में फ्लॉप और लेना होगा रोहित कोहली की तरह संन्यास। आइए जानते हैं कौन है वो खिलाड़ी-
रडार पर है इस खिलाड़ी का प्रदर्शन
यहां पर हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई नहीं बल्कि भारतीय टीम (Team India) के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) हैं। शमी का प्रदर्शन मैनेजमेंट और कोच की रडार पर है। एक खराब प्रदर्शन और रोहित शर्मा और विराट कोहली की तरह संन्यास लेना पड़ सकता है। मैनेजमेंट की निगाहें शमी के हर एक मैच पर रहेगी। उनके एक खराब प्रदर्शन के आधार पर उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।
इंग्लैंड सीरीज में शमी हो सकते हैं Team India का हिस्सा
इग्लैंड सीरीज का आगाज 20 जून से होने वाला है, जिसके लिए उम्मीद जताई जा रही है कि आज टीम का ऐलान हो सकता है। जिसके लिए रिपोर्ट्स आ रही है कि शमी को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मौका दिया जा सकता है।
अगर वह यहां पर प्रदर्शन करने में नाकाम होते हैं तो उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। बता दें शमी चोटिल होने के कारण पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे से दूर थे। लेकिन मौजूदा समय में वह पूरी तरह से फिट हैं। जिस कारण बीसीसीआई शमी को एक मौका दे सकती है।
यह भी पढ़ें: इंग्लैंड दौरे के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया का हुआ ऐलान, 187 की स्ट्राइक रेट से खेलने वाले बैटर को मिली कप्तानी
उम्र और इंजरी बनेगी रोड़ा
इसके साथ ही मैनेजमेंट और कोच मोहम्मद शमी पर अपनी पैनी निहाग उनकी फिटनेस के कारण भी बनाए रहेगी। दरअसल वह साल 2023 में हुए वनडे वर्ल्ड कप के दौरान शमी चोटिल हो गए थे, जिसके बाद उससे रिकवर करने में उन्हें लगभग एक साल से ज्यादा का समय लग गया था। जिस कासण उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे से भी दूर रहना पड़ा था। साथ ही शमी की बढ़ती उम्र भी उन्हें अब आगे खेलने की इजाजत नहीं देती। इंजरी और उम्र के मद्देनजर बोर्ड उन्हें अब ज्यादा अवसर नहीं देगी।
कुछ ऐसा रहा शमी का क्रिकेट करियर
अगर टीम इंडिया (Team India) के तेज तर्राक गेंदबाज मोहम्मद शमी की बात की जाए तो उन्होंने अब तक 64 टेस्ट मैच में 27.71 की औसत और 3.30 की इकॉनमी से 229 विकेट चटकाए हैं। वहीं वनडे में उन्होंने 108 मैच में 24.05 की औसत और 5.58 की इकॉनमी से 206 विकेट लिए हैं। इसके अलावा टी20 में उन्होंने अब तक 25 मैच में 28.18 की औसत और 8.95 की इकॉनमी में 27 विकेट झटके हैं।
यह भी पढ़ें: IPL 2025 के बाहर होने पर कप्तान कमिंस ने खोली अभिषेक की पोल