Posted inIndia vs England

कोहिनूर समझने वाला खिलाड़ी निकला कोयला, सिर्फ कोच गंभीर की जिद्द से प्लेइंग इलेवन में मिल रहा मौका

The player who thought Kohinoor turned out to be coal, got a chance in the playing eleven only because of the stubbornness of coach Gambhir.

Gambhir: भारत और इंग्लैंड के बीच जारी 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले दो मुकाबले अब तक खेले जा चुके हैं। जिसमें  दोनों टीमों ने एक-एक मैच जीतकर सीरीज को बराबरी पर ला दिया है। वहीं अब तीसरा टेस्ट मैच 10 जुलाई से लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है। और लगातार ख़राब प्रदर्शन के बाद भी करुण
नायर को तीसरे टेस्ट मैच में भी मौका दिया गया है।  

करुण नायर को तीसरे टेस्ट मैच में भी मिला मौका 

कोहिनूर समझने वाला खिलाड़ी निकला कोयला, सिर्फ कोच गंभीर की जिद्द से प्लेइंग इलेवन में मिल रहा मौका 1

बता दे करुण नायर को घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छे प्रदर्शन और 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे शतक के बाद उन्हें एक बार फिर इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया में शामिल किया गया था। लेकिन पहले दो टेस्ट मैचों में उनके प्रदर्शन ने खास प्रभाव नहीं डाला। उन्होंने चार पारियों में क्रमशः 0, 20, 31 और 26 रन ही बना पाए है। कुल मिलाकर वह अब तक 77 रन ही बना पाए हैं। इन पारियों में उनका सर्वोच्च स्कोर 31 रन रहा है, जो यह दर्शाता है कि वह टिक नहीं पा रहे हैं।

और तो और एक पारी में वे खाता तक नहीं खोल सके, जबकि दो अन्य पारियों में शुरुआत को बड़ी पारी में बदलने में असफल रहे।

Also Read: महिला वन अधिकारी ने किया ऐसा काम, सचिन तेंदुलकर भी हुए फैन, बोले – ‘सलाम है ऐसे जज़्बे को’

दरअसल, यह आंकड़ा और भी चौंकाने वाला तब हो जाता है, जब टीम के अन्य बल्लेबाज उन्ही परिस्थितियों में दोहरे शतक और बड़ी पारियां खेलने में सफल हो रहे हैं। इंग्लैंड की पिचों पर जहां रन बह रहे हैं, वहीं नायर की बल्लेबाज़ी फीकी सी लगने लगी है।

नहीं चला बल्ला तो दरवाजे बंद

बता दे भारतीय टेस्ट टीम में अब कॉम्पिटिशन बहुत तीव्र है। हर मैच में कई खिलाड़ी बाहर बैठकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में अगर करुण नायर तीसरे टेस्ट मैच में भी रन नहीं बटोर पाते है तो चौथे और पांचवे टेस्ट के लिए उनकी मुस्किले बढ़ सकती हैं। 

इसके अलावा टीम की जीत भले ही उनकी असफलता पर फिलहाल पर्दा डाल रही हो, लेकिन अगर आने वाली पारियों में भी उनका बल्ला खामोश रहा, तो चौथे और पांचवें मैच में उनकी जगह खतरे में पड़ सकती है।

बचे 2 टीम में भी मिल सकता है मौका

ऐसे में सवाल यही उठता है—क्या करुण नायर दोबारा उस आत्मविश्वास को हासिल कर पाएंगे, जो उन्होंने तिहरा शतक लगाते समय दिखाया था? क्या वो घरेलू क्रिकेट की फॉर्म को इंटरनेशनल स्टेज पर भी दोहरा पाएंगे?

फिलहाल, उनके पास एक और मौका हो सकता है, दरअसल ऐसे कयास लगाए जा रहे है कि गंभीर उन्हें 5 मैचों की टेस्ट सीरीज़ में बाकि बचे 2 मैचों में भी चांस दे सकते है। लेकिन अगर इस बार भी बल्ला खामोश रहा, तो यह करुण नायर की वापसी का अंत हो सकता है। 

साथ ही बता दे 5 मैचों की टेस्ट सीरीज़ में से चौथा मैच 23 जुलाई से मैनचेस्टर में और आखिरी मुकाबला लंदन के केंसिंग्टन ओवल मैदान पर खेला जाएगा।

Also Read: 6,6,6,6,6,6…… जमकर बोला ऋतुराज गायकवाड़ का बल्ला, वनडे में खेल डाली 220 रन की ऐतिहासिक पारी

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!