Posted inIndia vs England

गहरे राज से पूरी तरह उठा पर्दा, पता चल गया चौथा टेस्ट मैच जसप्रीत बुमराह खेलेंगे या नहीं

Jasprit Bumrah

Jasprit Bumrah: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच चल रहे पांच  मैचों की टेस्ट सीरीज बेहद रोमांच मोड़ पर है। भारतीय टीम टीम के लिए 23 जुलाई से मैनचेस्टर में खेला जाने वाला यह मैच बेहद महत्वपूर्ण है। भारत के लिए अगला मैच जितना आवश्यक है उतना है आवश्यक यह जानना भी है कि क्या अगले मैच में भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) खेलते नजर आएंगे या नहीं। उस मैच मे जीत दर्ज करने के लिए यह सबसे महत्वपूर्ण सवाल है। तो अब इस राज पर से पर्दा उठ चुका है। अब यह साफ हो गया कि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) अगला मैच खेलेंगे या नहीं। तो आईए जानते हैं-

23 जुलाई से खेला जाना है अगला मैच

Jasprit Bumrah

आर्टिकल में आगे बढ़ने से पहले आपकी जानकारी के लिए बता दें भारत बनाम इंग्लैंड (IND vs ENG) टेस्ट सीरीज में इंग्लिश टीम 2-1 से सीरीज में आगे चल रही है। उन्हें सीरीज को अपने नाम करने के लिए केवल एक मैच में जीत दर्ज करनी है तो वहीं सीरीज में बने रहने के लिए भारतीय टीम (Team India) को अगले मैच को जीतना होगा। बता दें चौथा मैच 23 जुलाई से मैनचेस्टर में खेला जाना है। जिसके लिए दोनो टीमों ने अपनी-अपनी कमर कस ली है।

अब बुमराह महज एक ही मैच में आएंगे खेलते नजर

भारतीय टीम की गेंदबाजी के बैक बोन कहे जाने जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) अब इस सीरीज के केवल एक ही मैच में खेलते दिखाई देंगे। दरअसल बीसीसीआई ने यह पहले ही साफ कर दिया था कि बुमराह सीरीज में केवल 3 मैच ही खेलेंगे। उनकी फिटनेस को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया था।

वर्कलोड मैनेजमेंट के कारण उन्हें 2 टेस्ट मैच में आराम दिया जाने का फैसला किया गया था। बुमराह पहले ही लीड्स और लॉर्ड्स टेस्ट खेल चुके हैं। तो अब सवाल यह कि वह अब किस मैच में खेलते दिखाई देंगे चौथे या पांचवे।

यह भी पढ़ें: 16 खिलाड़ियों की टीम इंडिया फिक्स, एशिया कप 2025 में मचेगा कोहराम, स्क्वॉड में सिर्फ 3 बूढ़े प्लेयर्स को मौका

अगले मैच मे खेलते दिख सकते हैं बुमराह

अब बुमराह को लेकर एक रिपोर्ट आ रही है। कुछ विश्वसनीय सूत्रों का कहना है कि जसप्रीत बुमराह मैनेस्टर मैच में खेलते दिखाई देंगे। ज्ञात हो कि भारतीय टीम के लॉर्ड्स टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा था और अब अगला मैच भारत के लिए करो या मरो जैसा है इस कासण इस मैच में बुमराह का होना आवश्यक है। साथ ही तीसरे और चौथे मैच के बीच लगभग 10 दिनों का समय था, जिससे बुमराह को आराम का पर्याप्त समय भी मिल गया है।

2 मैच में चटकाए 12 विकेट

जसप्रीत बुमराह जब गेंदबाजी करते हैं तो उनकी तेज तर्राक गेंद से कोई भी नहीं बच पाता है। हर सीरीज की ही भांती इस सीरीज में भी  बुमराह ने अपनी करिश्माई गेंदबाजी का जलवा बिखारा। उन्होंने अब 2 मैच में 12 विकेट चटकाए हैं। जिनमें 2 फाइफर भी शामिल है। इसके साथ ही बुमराह अपने करियर का 15 टेस्ट पांच विकेट हॉल लेने में कामयाब रहे। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 47 टेस्ट मैच खेले हैं जिनकी 90 पारियों में उन्होंने 2.77 की इकॉनमी से 217 विकेट अपने नाम किया है।

यह भी पढ़ें: मैनचेस्टर टेस्ट शुरू होने से पहले ही बैकफुट पर टीम इंडिया, बुमराह समेत ये 3 गेंदबाज मुकाबले से बाहर

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!