Posted inIndia vs England

मैनचेस्टर टेस्ट के लिए टीम का हुआ ऐलान, न्यूजीलैंड का खिलाड़ी कप्तान, तो इंग्लैंड का दिग्गज उपकप्तान

Manchester Test

Manchester Test: लॉर्ड्स में मिली हार के बाद जहां एक  ओर भारतीय टीम (Team India) चौथे टेस्ट मैच के लिए अपनी तैयारी और पुख्ता करने में जुटी हुई है वहीं दूसरी ओर इंग्लैंड की टीम मैनचेस्टर टेस्ट (Manchester Test) को अपने नाम कर सीरीज के अपने कब्जे में करना चाहेगी।

इसी बीच मैनचेस्टर टेस्ट मैच (Manchester Test) के लिए इंग्लैंड टीम की घोषणा हो चुकी है। इस टीम में न्यूजीलैंज के खिलाड़ी को कप्तान बनाया गया है वहीं इंग्लैंड के दिग्गज को उपकप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी है। तो आईए जानते हैं कौन हैं वो खिलाड़ी-

Manchester Test के लिए टीम का हुआ ऐलान

England Team

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज जारी है, जिसमें इंग्लिश टीम 2-1 बढ़त बना ली है। अब अगला मैच 23 जुलाई से 27 जुलाई तक मैनचेस्टर (Manchester Test) में खेला जाना है। जिसके लिए भारतय टीम पहले ही घोषत है और अब इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने भी टीम का ऐलान कर दिया है। बोर्ड ने इस टीम में 14 खिलाड़ियों को जगह दी है। 

इसमें स्क्वाड में एक महत्वपूर्ण बदलाव भी दिखा, जिसमें स्पिनर लियाम डॉसन को 8 साल बाद इंग्लिश टीम में एंट्री मिली है। दरअसल गेंदबाज शोएब बशीर चोटिल होने के कारण इस सीरीज से बाहर हो गए हैं। वह इस कारण अब कुछ समय तक क्रिकेट से दूर रहेंगे। मैनचेसटर टेस्ट के लिए इंग्लैंड टीम की कमान न्यूजीलैंड में पैदा होने वाले खिलाड़ी को सौंपी गई है। 

बेन स्टोक्स संभालेंगे इंग्लिश टीम की कमान 

यहां पर हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि इंग्लिश टीम के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) हैं। बेन स्टोक्स ही मैनचेस्टर मैच में भी टीम को लीड करते नजर आएंगे। बताते चलें बेन स्टोक्स का जन्म क्राइस्टचर्च, कैंटरबरी, न्यूज़ीलैंड में हुआ था। हालांकि वह लंबे वक्त से इंग्लिश टीम की डोर संभाले हुए हैं। वह टीम के अहम खिलाड़ी हैं जोकि बल्ले और गेंद दोनो से ही टीम की जीत में अपना योगदान देते हैं। 

यह भी पढ़ें: IPL 2026 से पहले दिल्ली कैपिटल्स ने चुना नया कप्तान, अफगानिस्तान के ऑलराउंडर को सौंप दी जिम्मेदारी

बेन स्टोक्स का कप्तानी करियर 

अगर बेन स्टोक्स के कप्तानी करियर की बात करें तो उन्होंने साल 2020 में पहली बार टेस्ट टीम की कप्तानी संभाली थी। उन्होंने कुल 36 मैचो में कप्तानी की है। जिसमें उन्हें 22 मैचो में जीत दर्ज हुई और महज 12 मैच में हार का सामना करना पड़ा। बता दें स्टोक्स की कप्तानी में टीम की जीत का विनिंग परसेंटेज 61.11 रहा है। 

ओली पोप को बनाया उपकप्तान  

चौथे मैच में बेन स्टोक्स का डिप्टी ओली पोप (Ollie Pope) को बनाया गया है। यानी की अगले मैच में ओली ओप उपकप्तानी करते नजर आएंगे। ज्ञात हो कि ओली पोप का जन्म चेल्सी, मिडलसेक्स, इंग्लैंड में हुआ था। मध्यक्रम बल्लेबाज ओली पोप ने भारत के खिलाफ लीड्स मैच की पहली पारी में शतक भी जड़ा था। उनका शतक टीम की जीत में अहम साबित हुआ था। बता दें पोप ने अब तक कुच 59 टेस्ट मैच खेले हैं जिनकी 104 पारियों में उन्होंने 35.22 की औसत से 3487 रन बनाए हैं।

भारत के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट के लिए इंग्लैंड टीम

बेन स्टोक्स (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्स, जैक क्रॉली, लियाम डॉसन, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जेमी स्मिथ, जोश टंग, क्रिस वोक्स।

यह भी पढ़ें: गुजरात टाइटंस से खेलने वाले एक और खिलाड़ी को आया इंग्लैंड से बुलावा, खेलेगा 2 मुकाबले

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!