Lords Test : टीम इंडिया (Team India) इस वक़्त इंग्लैंड दौरे पर है. इस दौरे पर एक से बढ़ कर एक धांसू खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया है. भारत की टीम पहला मैच हार गयी थी. लीड्स में हुए टेस्ट मुक़ाबले में भारत की टीम को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. वहीं दूसरे टेस्ट में टीम को जीत हासिल हुई. एजबेस्टन में टीम इंडिया 336 रनों से जीत गई.
वहीं अब तीसरे मुक़ाबले के लिए टीम का ऐलान कर दिया गया है. इस टीम की एक ऐसे खिलाड़ी की वापसी हो रही है जो 1594 दिनों बाद टीम में वापसी कर रहा है. इस खिलाड़ी का सभी को बेहद बेसब्री से इंतज़ार था. आइये आपको बताते हैं की आखिर कौन है वो खिलाड़ी जो टीम में 1594 दिनों बाद करने जा रहा है टीम में वापसी.
इस खिलाड़ी की हुई वापसी
भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज चल रही है. दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर है. इस सीरीज का तीसरा मुक़ाबला लॉर्ड्स के मैदान में खेला जायेगा. इस मुक़ाबले के लिए इंग्लैंड की टीम ने अपने प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया है. इंग्लैंड की टीम ने जिस प्लेइंग 11 का ऐलान किया है उसमें एक ऐसे खिलाड़ी की वापसी हुई है जो 4 सालों से टेस्ट क्रिकेट से दूर है.
दरअसल हम बात कर रहे हैं जोफ्रा आर्चर की. इंग्लैंड ने लॉर्ड्स के लिए जिस प्लेइंग 11 की घोषणा की है उसमें जोफ्रा आर्चर का नाम शामिल है. बता दें, जोफ्रा आर्चर के शामिल होने की चर्चा एक लम्बे समय से थी. अब आख़िरकार लॉर्ड्स के मैदान में जोफ्रा आर्चर जलवे बिखेरते हुए नज़र आ सकते हैं.
कब खेला था जोफ्रा आर्चर ने टेस्ट मुक़ाबला
बता दें, जोफ्रा आर्चर एक लम्बे समय से टेस्ट टीम से बाहर है. वो लीग क्रिकेट खेलते हुए नज़र तो आते हैं लेकिन टेस्ट मुक़ाबले से वो एक लम्बे समय से बाहर हैं. लेकिन अब जोफ्रा आर्चर को सीधा लॉर्ड्स के प्लेइंग 11 के लिए चुना गया है. बता दें, जोफ्रा आर्चर ने साल 2019 में लॉर्ड्स में ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू किया था.
वहीं अगर उनके आखिरी मुक़ाबले की बात करे तो जोफ्रा आर्चर ने साल 2021 में भारत के खिलाफ अहमदाबाद में आखिरी मुक़ाबला खेला था. उसके बाद से वो टेस्ट टीम में नज़र नहीं आएं. अब 4 साल बाद उन्हें टीम में फिर से शामिल किया गया है.
ये भी पढ़ें : लॉर्ड्स टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन हुई घोषित, इस बार अंतिम-11 का हिस्सा नहीं होंगे ये 3 खिलाडी
कैसे हैं जोफ्रा आर्चर के आंकड़ें
अगर हम जोफ्रा आर्चर के टेस्ट आंकड़ों पर नज़र डाले तो जोफ्रा आर्चर ने इंग्लैंड के लिए कुल 13 खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 24 इनिंग में गेंदबाज़ी करते हुए 2.99 की इकॉनमी से 42 विकेट हासिल किये हैं. गेंदबाज़ी में उनका औसत 31.04 का रहा है. वहीं उनका स्ट्राइक रेट 62.1 का रहा है. अब देखना होगा लॉर्ड्स में जोफ्रा आर्चर का प्रदर्शन कैसा रहता है.
लॉर्ड्स के लिए प्लेइंग 11
जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमि स्मिथ, क्रिस वोक्स, ब्राइडेन कार्से, जोफ्रा आर्चर, शोएब बशीर
ये भी पढ़ें : बचे हुए अंतिम 3 टेस्ट के लिए टीम इंडिया का हुआ ऑफिशियल ऐलान, गिल कप्तान तो ये खिलाड़ी चुना गया उपकप्तान