Oval Test : टीम इंडिया इंग्लैंड के दौरे पर है। इस दौरे पर टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पांच टेस्ट मुकाबले इंग्लैंड की टीम से खेलने हैं। इस सीरीज का चार मुकाबला हो चुका है और पांचवां ओवल के मैदान में खेला जाएगा। ये मुकाबला 31 जुलाई से शुरू होगा। इंग्लैंड की टीम के लिए ये मुकाबला बेहद अहम है।
अगर भारतीय टीम इस मुकाबले को जीत जाती है या फिर ड्रॉ कर देती है तो इंग्लैंड का सीरीज पर कब्जा करने का सपना, सपना ही रह जाएगा। वहीं इन सभी के बीच ओवल टेस्ट के लिए टीम का अधिकारी ऐलान कर दिया गया है। इस टीम में महज़ 15 खिलाड़ियों को ही जगह दी गई है। आइए जानते हैं कि ओवल टेस्ट मुकाबले में किन खिलाड़ियों को मिली है टीम में जगह।
इंग्लैंड ने टीम का किया ऐलान
भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहा टेस्ट सीरीज का अंतिम मुकाबला ओवल के मैदान में खेला जाएगा। ये मुकाबला 31 जुलाई से 4 अगस्त तक चलेगा। इस मुकाबले के लिए एक ओर जहां भारतीय टीम का ऐलान हो गया है, वहीं इंग्लैंड ने भी अपनी 15 सदस्यों की टीम का ऐलान कर दिया है।
इस टीम में कई बड़े बदलाव किए गए हैं और साथ ही महज़ 15 खिलाड़ियों को ही टीम में जगह दी गई है। इस टीम की खास बात है कि इस टीम में कुल 6 तेज गेंदबाजों को मौका दिया गया है। आइए आपको बताते हैं कि इस टीम में किन खिलाड़ियों की हुई है एंट्री।
ओवरटन हुए शामिल
भारत के साथ आखिरी टेस्ट मुकाबला खेलने के लिए इंग्लैंड की टीम ने अपने गेंदबाजी यूनिट को और मजबूत किया है। गेंदबाजी यूनिट में इंग्लैंड की टीम ने जेमी ओवरटन को मौका दिया है। जेमी ओवरटन तेज गेंदबाज ऑलराउंडर हैं। जेमी ओवरटन के शामिल होने के साथ ही टीम में कुल 6 तेज गेंदबाज हो गए। इस टीम में जोफ्रा आर्चर, क्रिस वोक्स, जोश टंग, गस एटकिंसन, ब्रायडन कार्स पहले से ही शामिल हैं और इसके साथ ही बेन स्टोक्स भी तेज गेंदबाजी करते हैं।
अगर हम जेमी ओवरटन के आंकड़ों को देखें तो जेमी ओवरटन ने टीम के लिए कोई ज्यादा टेस्ट मुकाबला नहीं खेले हैं। हालांकि फर्स्ट क्लास में उनका आंकड़ा काफी शानदार है। फर्स्ट क्लास में ओवरटन ने 98 मुकाबले में 3.50 की इकोनॉमी से 237 विकेट अपने नाम किए हैं। उनका औसत 31.23 का है।
ये भी पढ़ें : 4 बल्लेबाज 3 विकेटकीपर, 5 ऑलराउंडर और 2 स्पिनर, अफ्रीका के खिलाफ 30 तारीख से होने वाली सीरीज के लिए टीम इंडिया का दल
ये खिलाड़ी हुए शामिल
इंग्लैंड बोर्ड ने ओवल टेस्ट के लिए भी टीम की कमान बेन स्टोक्स के हाथों में सौंपी है। इसके साथ ही इस टीम में जो रूट, ओली पोप, जेमी स्मिथ, लियाम डॉसन, बेन डकेट, जैक क्रॉली जैसे खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। अब देखना होगा कि क्या इस धाकड़ टीम के साथ इंग्लैंड की टीम भारत से आखिरी मुकाबला जीत पाती है या नहीं।
इंग्लैंड की टीम
बेन स्टोक्स (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्स, जैक क्रॉली, लियाम डॉसन, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, ओली पोप, जो रूट, जेमी स्मिथ, जोश टंग, क्रिस वोक्स.
ये भी पढ़ें : रणजी खेलने लायक नहीं हैं ये खिलाड़ी, लेकिन कोच गंभीर इसे पांचवे टेस्ट में भी मौका देने की जिद्द पर अड़े