Yashasvi Jaiswal : टीम इंडिया इस वक्त इंग्लैंड के दौरे पर है। इस दौरे पर टीम इंडिया में कई बड़े खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। इस दौरे पर दो ऐसे ज़बरदस्त ओपनर को शामिल किया गया है, जिन्होंने टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ियों का करियर लगभग खत्म कर दिया है। दरअसल, हम बात कर रहे हैं केएल राहुल और यशस्वी जयसवाल की।
ये दोनों ही खिलाड़ी इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया के लिए ओपनिंग कर रहे हैं। इन दोनों खिलाड़ियों के कारण तीन ऐसे ओपनर हैं जिनका करियर अगले 5 साल तक के लिए लगभग खत्म मान लिया गया है। आइए जानते हैं कौन हैं वो खिलाड़ी।
ये हैं वो तीन खिलाड़ी
अभिमन्यु ईश्वरन
इस सूची में पहला नाम आता है घरेलू क्रिकेट में धौंस जमाने वाले अभिमन्यु ईश्वरन का। अभिमन्यु बंगाल के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं। टीम इंडिया में उनका चयन तो जरूर हो रहा है, लेकिन अब तक वह टीम इंडिया के लिए डेब्यू नहीं कर पाए हैं। 29 साल के अभिमन्यु ईश्वरन टीम इंडिया की स्क्वाड में तो शामिल होते हैं, लेकिन प्लेइंग 11 तक पहुंच नहीं पाते हैं।
अभिमन्यु ने अब तक कुल 103 फर्स्ट क्लास मुकाबले खेले हैं, जिसमें 177 इनिंग में बल्लेबाज़ी करते हुए 48.70 की औसत से 7841 रन बनाए हैं। उनके नाम 27 शतक और 31 अर्धशतक शामिल हैं।
ऋतुराज गायकवाड़
सूची में अगला नाम आता है आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी कर रहे और महाराष्ट्र से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले ऋतुराज गायकवाड़ का। ऋतुराज गायकवाड़ ने टीम इंडिया के एक दिवसीय और टी20 में डेब्यू जरूर कर लिया है, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में अब तक वह अपने मौके का इंतजार कर रहे हैं।
ऋतुराज गायकवाड़ ने अब तक कुल 38 फर्स्ट क्लास मुकाबले खेले हैं, जिसमें 65 इनिंग में बल्लेबाज़ी करते हुए उन्होंने 41.77 की औसत से 2632 रन बनाए हैं। उनके नाम कुल 7 शतक और 14 अर्धशतक शामिल हैं।
ये भी पढ़ें : IND vs ENG 4TH Test 1st Day STATS: पंत, यशस्वी के आगे इंग्लैंड ने कटाई नाक, बना डाले कई रिकार्ड्स, राहुल ने किया ये कमाल
वैभव सूर्यवंशी
इस सूची में अगला नाम आता है 14 साल के खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी का। दरअसल, वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल में खूब धमाल मचाया था, जिसके बाद यह माना जा रहा था कि उन्हें जल्दी टीम इंडिया में मौका मिल सकता है। लेकिन अब ऐसा माना जा रहा है कि उन्हें एक लंबा इंतजार करना पड़ेगा। के.एल. राहुल और यशस्वी जयसवाल की जोड़ी अभी इतनी आसानी से उन्हें मौका नहीं देने वाली है।
अगर हम 14 साल के वैभव की बात करें तो वैभव ने कुल 5 फर्स्ट क्लास मुकाबले खेले हैं, जिसमें 10 इनिंग में बल्लेबाज़ी करते हुए उन्होंने 10 की औसत से 100 रन बनाए हैं। उनके नाम एक भी शतक या अर्धशतक नहीं है।
बता दें, इंग्लैंड के दौरे पर यशस्वी और राहुल की जोड़ी ने खूब धमाल मचाया है. एक ओर जहाँ राहुल टिक कर खेलते दिखते हैं तो वहीं जायसवाल रन बनाने के पीछे भागते हैं. ऐसे में ये जोड़ी टेस्ट में सफल होते हुए दिख रही है. और इसमें अभी कोई बदलाव के आसार नज़र नहीं आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें : Bangladesh vs Pakistan, 3rd T20I MATCH PREVIEW, PREDICTION IN HINDI: जानें किस टीम को मिलेगी जीत, कितना बनेगा स्कोर