England Test series: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। जिसका दूसरा मैच एजबेस्टन में खेला जा रहा है। भारत दूसरे मैच में काफी मजबूत स्थिती में दिख रहा है। टीम के कप्तान शुभमन गिल ने इस मैच में अपनी आतिशी पारी से सबको चकित कर दिया। उन्होंने एजबेस्टन के मैदान पर चौके छक्के की लड़ियां लगाते हुए 269 रनों की शानदार पारी खेली।
लेकिन इस रोमांचक इग्लैंड टेस्ट सीरीज (England Test series) के बीच खेल जगत के लिए एक बेहद बुरी खबर आ रही है। दरअसल एक28 वर्षीय स्टार खिलाड़ी की सड़क हादसे में मौत हो गई। इस घटना से पूरा खेल जगत शोकमय है। हर ओर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की जा रही है। उन्होंने अभी हाल ही में
सढ़क हादसे में खिलाड़ी की हुई मौत
जहां एक ओर इग्लैंड टेस्ट सीरीज (England Test series) खेला जा रहा वहीं दूसरी ओर पुर्तगाल के एक फुलबॉल खिलाड़ी डिओगो जोटा की गुरुवार को कार दुर्घटना में मृत्यु हो गई है। इस घटना के बाद पूरा खेल जगत सदमें है। उस कार में डिओगो जोटा के साथ उनके भाई आंद्रे भी मौजूद थे। आंद्रे की उम्र महज 26 वर्ष थी।
बता दें बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार जोटा और उनके भाई की मृत्यु स्थानीय समयानुसार लगभग 00:30 बजे हुई थी। उनकी कार लेम्बोर्गिनी का टायर फट गया था जिस कारण उनकी गाड़ी सड़क से उतर गई। वह गाड़ियों को ओवरटेक कर रहे हैं। इसके बाद कार में आग लग गई। आग इतनी प्रचंड थी कि गाड़ी के आसपास के पेड़ भी जलकर राख हो गए थे।
Everyone at Manchester City is shocked and saddened to learn about the devastating news regarding the passing of Diogo Jota.
We send our heartfelt condolences to his family and friends and everyone at Liverpool Football Club at this difficult time.
Rest in peace, Diogo. pic.twitter.com/gDZChUlRw0
— Manchester City (@ManCity) July 3, 2025
पुर्तगाली फुटबॉल महासंघ ने जताया शोक
खिलाड़ी डिओगो जोटा की आकस्मिक मौत से पुर्तगाली फुटबॉल महासंघ ने सोक जताया है। उन्होंने कहा कि पुर्तगाली फुटबॉल महासंघ और पूरा पुर्तगाली फुटबॉल इस घटना से बेहद आहत है। उन्होंने जोटा की तारीफ करते हुए कहा कि वह एक बेहतरीन खिलाड़ी थे उन्होंने लगभग 50 अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शन किया है। जोटा एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिनका न केवल उनकी खुद की पूरी टीम बल्कि विपक्षी टीम भी सम्मान करते थे। बताते चलें कि वह क्लब करियर में कई अलग-अलग टीमों का हिस्सा रहे।
यह भी पढ़ें: 11 तारीख से न्यूजीलैंड के खिलाफ ODI सीरीज में लोहा लेगी टीम इंडिया, रोहित की कप्तानी में खेलेंगे ये 15 खिलाड़ी
10 दिन पहले हुई थी शादी
डिओगो जोटा की मौात उनकी शादी के महज 10 दिन बाद ही घटित हुई। ज्ञात हो कि जोटा ने लंबे वक्त से उनकी गर्लफ्रेंड रहीं रूटे कार्डोसो से शादी की थी। 22 जून को दोनो लंबी डेटिंग के बाद शादी के बंधन में बंधे थे, जिनसे उनके तीन बच्चे भी हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर आखिरी पोस्ट अपनी वेडिंग की फोटोस पोस्ट की थी। डिएगो जोटा ने पिछले सीजन में लिवरपूल को प्रीमियर लीग का खिताब जीतने में मदद की थी तो वहीं जून में नेशंस लीग के फाइनल में पुर्तगाल की स्पेन पर जीत में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें: KKR ने नीता अंबानी के 2 नगीनों को छीना, एक अपने दम पर जिता चुका है वर्ल्ड कप