Gautam Gambhir : भारतीय टीम इस वक्त इंग्लैंड के दौरे पर है। इस दौरे पर टीम इंडिया को इंग्लैंड के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला ओवल के मैदान में खेला जाना है। लेकिन 2 दिन बाद होने वाले इस मुकाबले से पहले भारत के हेड कोच गौतम गंभीर ने बवाल मचा दिया।
दरअसल, ओवल टेस्ट मुकाबला शुरू होने से पहले ही बवाल मच गया। ये बवाल ग्राउंड में ही मचा और ये बवाल किसी और ने नहीं, बल्कि टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने मचाया। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। आइए आपको बताते हैं कि आखिर गौतम गंभीर की भयंकर लड़ाई क्यों हुई और क्यों ओवल के मैदान में माहौल हो गया गर्म।
गंभीर की हो गई लड़ाई
एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल है, जिसमें कोच गौतम गंभीर ओवल के मैदान में खड़े हुए दिख रहे हैं। वहीं भारतीय टीम ओवल में प्रैक्टिस करते हुए नजर आ रही है। लेकिन अचानक बीच में ही कोच गौतम गंभीर की लड़ाई ग्राउंड स्टाफ से हो जाती है।
द टाइम्स ऑफ़ इंडिया में छपी रिपोर्ट्स के मुताबिक, गौतम गंभीर ग्राउंड स्टाफ की ओर उंगली दिखाकर कहते हैं कि “हमें मत समझो क्या करना है”। इसके बाद दोनों ओर से सिचुएशन टेंस हो गई और दोनों ही के बीच बातें और गर्म होती चली गईं। हालांकि बीच में टीम इंडिया के बैटिंग कोच ने आकर मामले को शांत कराया।
🎥 | India’s head coach #GautamGambhir was seen in a furious confrontation with the Oval pitch curator ahead of the final Test, which begins on July 31. #ENGvIND #TheStatesman pic.twitter.com/23BoD9N2F8
— The Statesman (@TheStatesmanLtd) July 29, 2025
“जिसे जाकर बताना….” गंभीर का फूटा गुस्सा
वहीं इस बात का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल है। द टाइम्स ऑफ़ इंडिया में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, गौतम गंभीर मेहमान टीम को मिल रही सुविधा से खुश नहीं हैं, जिसके कारण उनका गुस्सा ग्राउंड स्टाफ पर निकल पड़ा। रिपोर्ट के मुताबिक, गौतम गंभीर ने साफ और सीधे लफ्जों में कह दिया कि “जिसे जाकर इसकी शिकायत करनी है कर दो, लेकिन तुम मुझे नहीं बता सकते कि मुझे क्या करना है”।
हालांकि गौतम गंभीर ने सही किया या गलत, इसको लेकर सबकी अपनी-अपनी राय हो सकती है। लेकिन अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल है।
ये भी पढ़ें: ओवल टेस्ट खेलकर 1 नहीं 2 भारतीय खिलाड़ी कर देंगे संन्यास का ऐलान, फिर कभी नहीं पहनेंगे भारत की सफ़ेद जर्सी
ओवल मुकाबला है अहम
अगर हम इंग्लैंड दौरे की बात करें, तो टीम इंडिया के लिए ओवल का टेस्ट मुकाबला बेहद अहम है। ना सिर्फ भारतीय टीम के लिए, बल्कि इंग्लैंड के लिए भी मुकाबला उतना ही अहम है। दरअसल, पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में चार मुकाबले हो चुके हैं। एक मुकाबला भारतीय टीम ने जीता है, तो वहीं दो मुकाबले इंग्लैंड के खाते में गए हैं और एक मुकाबला, जो कि मैनचेस्टर में खेला गया था, वो ड्रॉ रहा।
ऐसे में अगर भारतीय टीम आखिरी मुकाबला जीत जाती है या फिर मैच को ड्रॉ कर देती है, तो इंग्लैंड का ये ट्रॉफी जीतने का सपना सपना ही रह जाएगा। ऐसे में अगर इंग्लैंड को ये सीरीज जीतनी है, तो उसे टीम इंडिया को ओवल में हराना होगा।
ये भी पढ़ें: SPORTZWIKI की टीम ने चुनी एशिया कप 2025 की मजबूत 15 सदस्यीय टीम इंडिया, संजू उपकप्तान, सूर्या कप्तान