IPL 2025 : इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. जून के महीने में टीम इंडिया को इंग्लैंड का दौरा करना है. ये दौरा टीम इंडिया के लिए बेहद खास होने वाला है. टीम इस दौरे के साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 का आग़ाज़ करने वाली है. वहीं इस दौरे से पहले आईपीएल का मुकाबला खेला गया जिसका फायदा कुछ खिलाड़ियों को खूब मिला.
चयनकर्ताओं की नजर आईपीएल पर थी और उन्होंने आईपीएल के धाकड़ प्रदर्शन को देखते हुए कुल चार खिलाड़ियों को जगह दी. आइए आपको बताते हैं कि कौन हैं वो चार खिलाड़ी जिनकी आईपीएल में धाकड़ प्रदर्शन के कारण होने टीम इंडिया में एंट्री मिली.
ये हैं वो चार खिलाड़ी
साई सुदर्शन
इस सूची में पहला नाम आता है इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए चुने गए धाकड़ बल्लेबाज़ साई सुदर्शन का. साई ने हाल ही के समय में घरेलू क्रिकेट के साथ ही आईपीएल में भी खूब धाकड़ प्रदर्शन किया है. इसका फायदा उन्हें इंग्लैंड दौरे पर मिल. ऐसा माना जा रहा है कि वो इस दौरे पर प्लेइंग 11 का हिस्सा होंगे. साई ने 14 मैचों में 52.23 की औसत से 679 रन बनाए हैं.
अर्शदीप सिंह
इस सूची में अगला नाम आता है अर्शदीप सिंह का अर्शदीप ने इस सीजन काफी सटीक गेंदबाजी की है. उनकी इकॉनमी भी काफी अच्छी रही है. इन सभी चीजों का फायदा अर्शदीप को मिला. और टेस्ट टीम में पहली बार अर्शदीप का सिलेक्शन हुआ. ऐसा माना जा रहा है कि अर्शदीप इस दौरे पर डेब्यू भी कर सकते हैं. अर्शदीप ने इस आईपीएल सीजन कुल 13 मुकाबले खेले जिसमें उन्होंने 8.64 की इकॉनमी से 16 विकेट हासिल किए.
ये भी पढ़ें: IPL 2025 का फाइनल मुकाबला हुआ बारिश से रद्द, तो ऐसे निकलेगा मैच का नतीजा, इस टीम को थमा दी जाएगी ट्रॉफी
आयुष म्हात्रे
इंग्लैंड दौरे के लिए चेन्नई सुपर किंग्स के धाकड़ ओपनर बल्लेबाज आयुष म्हात्रे का नाम भी सामने आया है. दरअसल इंग्लैंड दौरे पर इंडिया अंडर 19 की टीम भी जा रही है. इंडिया अंडर 19 को 5 एकदिवसीय और 2 टेस्ट मुकाबले खेलने हैं. इस दौरे पर टीम की कमान आयुष म्हात्रे के हाथों में सौंपी गई है. आयुष ने इस आईपीएल चेन्नई के लिए कुल 7 मुकाबले खेले हैं, इस दौरान उन्होंने 34.33 की औसत से 240 रन बनाए हैं.
वैभव सूर्यवंशी
इस सूची में अगला नाम आता है आईपीएल में 14 साल की उम्र में धमाका मचाने वाले बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी का. वैभव इस आईपीएल सीजन खूब चर्चे में रहे. उनकी ताबड़तोड़ पारी की बदौलत वैभव का सिलेक्शन इंडिया अंडर 19 के लिए हुआ. इंडिया अंडर 19 के साथ इंग्लैंड दौरे पर वैभव भी जाएंगे. वैभव ने इस आईपीएल कुल 7 मुकाबले खेले, इस दौरान वैभव ने 33.57 की औसत से 252 रन बनाए थे.
ये भी पढ़ें: सालों बाद टीम में वापसी के बाद भी विदाई की तैयारी, इंग्लैंड सीरीज के बाद संन्यास ले सकता है ये खिलाड़ी