लॉर्ड्स टेस्ट (Lords Test): इंग्लैंड और भारत के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान में 10 से 14 जुलाई के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला दोनों ही देशों के लिए बेहद ही महत्वपूर्ण है और जो भी टीम इस मुकाबले को अपने नाम करने में सफल हो जाती है तो फिर सीरीज में उस टीम की बढ़त 2-1 की हो जाएगी।
लॉर्ड्स टेस्ट (Lords Test) में हिस्सा लेने के लिए दोनों ही टीमें इंग्लैंड पहुँच चुकी हैं और सभी समर्थक इस टूर्नामेंट के शुरु होने का बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे हैं। लेकिन इसी बीच एक ऐसे घटनाक्रम के बारे में सुनने को मिला है जिसे सुनकर सभी खेल प्रेमी बेहद ही मायूस हो गए हैं। खबरें आई हैं कि, एक दिग्गज की मौत ने सभी समर्थकों को मायूस कर दिया है।
Lords Test के पहले शोक में डूबा क्रिकेट जगह

लॉर्ड्स के मैदान में इंग्लैंड और भारत के बीच ऐतिहासिक टेस्ट मैच 10 से 14 जुलाई के बीच खेला गया था। इस मुकाबले के लिए दोनों ही देशों की टीमें लॉर्ड्स पहुँच चुकी हैं और सभी समर्थक इस मुकाबले के शुरू होने का बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे हैं। लेकिन लॉर्ड्स टेस्ट (Lords Test) के शुरू होने के पहले यह खबर आई है कि, एक दिग्गज शख्स की आउट हो गई है।
महज 41 साल की छोटी सी उम्र में अफगानिस्तान के दिग्गज अंपायर बिस्मिल्लाह जान शिनवारी की मौत हो गई है। इन्होंने हाल ही में पाकिस्तान के एक अस्पताल में फैट लॉस की सर्जरी कराई थी। सर्जरी के बाद से ही इनकी सेहत में बिगाड़ देखा जा रहा था और कहा जा रहा था कि, पाकिस्तान में इनके साथ स्कैम हो गया है। हालांकि अभी तक बिस्मिल्लाह जान शिनवारी की मौत की वजह का पता नहीं चल पाया है।
ACB’s Condolence and Sympathy Message
ACB’s leadership, staff, and entire AfghanAtalan family are deeply shocked and saddened by the demise of Bismillah Jan Shinwari (1984 – 2025), a respected member of Afghanistan’s elite umpiring panel.
It is with deep sorrow that we share… pic.twitter.com/BiZrTOLe6m
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) July 7, 2025
इसे भी पढ़ें – तीसरे टेस्ट मैच से पहले हार्दिक पांड्या की टीम इंडिया में हुई वाइल्ड कार्ड एंट्री, कई महीनों के बाद खेलेंगे ये फॉर्मेट
जय शाह ने भी व्यक्त किया अपना शोक
जैसे ही अफगानिस्तान के दिग्गज अंपायर बिस्मिल्लाह जान शिनवारी की मौत की खबर सामने आई तो सभी समर्थक बेहद उदास नजर आए हैं। इसके साथ ही आईसीसी के अध्यक्ष जय शाह ने भी दिग्गज अंपायर बिस्मिल्लाह जान शिनवारी को श्रद्धांजलि दी है और इसके साथ ही इन्होंने परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की हैं। जय शाह ने कहा कि, “क्रिकेट के खेल में बिस्मिल्लाह जान शिनवारी का योगदान अतुल्यनीय है और इनकी सेवाओं के लिए खेल इन्हें हमेशा याद रखेगा। मर्तक के परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं।”
12 जून को आखिरी मर्तबा की थी अंपायरिंग
अफगानिस्तान के दिग्गज अंपायर बिस्मिल्लाह जान शिनवारी ने आखिरी मर्तबा 12 जून के दिन प्रोफेशनल मैच में अंपायरिंग की थी। अगर इनके ओवरऑल करियर की बात करें तो इन्होंने कुल 34 ओडीआई मैचों में अंपायरिंग की थी और इसके साथ ही इन्होंने 26 टी20आई मैचों में भी अंपायरिंग की है। इस दौरान इन्होंने कई मैचों में टीवी अंपायर की भी भूमिका निभाई है।
इसे भी पढ़ें – भारत-इंग्लैंड ODI सीरीज के लिए बोर्ड ने 15 सदस्यीय टीम का किया ऐलान, जापान से बुलाकर इस दिग्गज को सौंपी कप्तानी