इंग्लैंड सीरीज (England Series) की शुरुआत जल्द ही होने जा रही है और इस सीरीज के लिए अभी से ही तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट के द्वारा इंग्लैंड सीरीज (England Series) के लिए खिलाड़ियों को चयनित कर लिया गया है और सीरीज के लिए स्क्वाड का भी ऐलान कर दिया गया है।
मैनेजमेंट के द्वारा इंग्लैंड सीरीज (England Series) के लिए जिस टीम का ऐलान किया गया है उस टीम में कई खतरनाक खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। मैनेजमेंट के द्वारा इंग्लैंड सीरीज (England Series) के लिए उन खिलाड़ियों को प्राथमिकता से चुना गया है जो खिलाड़ी हरफनमौला हैं। 15 खिलाड़ियों की सूची में मैनेजमेंट के द्वारा 9 ऑलराउंडर्स को मौका दिया गया है।
England Series के लिए किया गया टीम का ऐलान

इंग्लैंड सीरीज (England Series) के लिए क्रिकेट बोर्ड के द्वारा 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। इस टीम मैनेजमेंट के द्वारा घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में बेहतरीन खेल दिखाने वाले खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। लेकिन आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, इंग्लैंड सीरीज (England Series) के लिए बीसीसीआई ने टीम का ऐलान नहीं किया गया है।
दरअसल बात यह है कि, वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के द्वारा इंग्लैंड सीरीज (England Series) के लिए स्क्वाड का ऐलान किया गया है। इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच 29 मई से 3 मैचों की ओडीआई सीरीज खेली जाएगी। सीरीज का पहला मुकाबला 29 मई के दिन बर्मिंघम के मैदान में खेला जाएगा वहीं दूसरा मुकाबला 1 जून के दिन कार्डिफ के मैदान में खेला जाएगा और आखिरी मुकबला 3 जून के दिन ओवल के मैदान में खेला जाएगा।
इसे भी पढ़ें – IPL 2025 रद्द होने पर किस तरह होगा चैंपियन टीम का फैसला, इस तरह समझे पूरा समीकरण
9 ऑलराउंडर्स को मिला England Series में मौका
वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के द्वारा इंग्लैंड के खिलाफ ओडीआई सीरीज के लिए जिस टीम का ऐलान किया गया है उस टीम में कई खतरनाक खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। इंग्लैंड सीरीज (England Series) के लिए मैनेजमेंट के द्वारा 9 ऑलराउंडर्स को मौका दिया गया है।
वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के द्वारा इंग्लैंड सीरीज (England Series) के लिए शेरफेन रदरफोर्ड, रोमारियो शेफ़र्ड, रोस्टन चेज, केसी कार्टी, गुडाकेस मोती, जस्टिन ग्रेव्स को मौका दिया गया है। ये सभी खिलाड़ी बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में ही सक्षम हैं। वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर शाई होप, ज्वेल एंड्रयू और आमिर जंगू को मौका दिया गया है।
England Series में इस खिलाड़ी को मिली कप्तानी
वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के द्वारा इंग्लैंड के खिलाफ ओडीआई सीरीज के लिए जिस टीम का ऐलान किया गया है उस टीम की कप्तानी बेहतरीन खिलाड़ी शाई होप को सौंपी गई है। शाई होप पिछले कुछ समय से ओडीआई क्रिकेट में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम की कप्तानी कर रहे हैं और बतौर कप्तान इन्होंने अपनी टीम को कई यादगार मैच जिताए हैं। इनके बारे में कहा जा रहा है कि, ये अब लंबे समय तक टीम की कप्तानी करते हुए दिखाई देने वाले हैं।
England Series के लिए वेस्टइंडीज की 15 सदस्यीय ओडीआई टीम
शाई होप (कप्तान), ज्वेल एंड्रयू, कीसी कार्टी, रोस्टन चेस, रोमारियो शेफ़र्ड, मैथ्यू फोर्ड, जस्टिन ग्रीव्स, अमीर जंगू, अल्जारी जोसेफ, शमर जोसेफ, ब्रैंडन किंग, एविन लुईस, गुडाकेश मोटी, शेरफेन रदरफोर्ड और जेडन सील्स।
इसे भी पढ़ें – गिल कप्तान, पंत उपकप्तान, केएल, अय्यर… रोहित-विराट के बगैर ऐसी होगी इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए 17 सदस्यीय टीम इंडिया