England : जून के महीने में टीम इंडिया को इंग्लैंड का दौरा करना है। टीम इंडिया के लिए इंग्लैंड का ये दौरा काफी महत्वपूर्ण है। इस दौरे के साथ ही टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025–27 का आग़ाज़ करेगी। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में मिली हार के बाद टीम इंडिया के लिए कमबैक करने का ये बेहतरीन मौका है। वहीं, इस टीम के इंग्लैंड जाने से पहले ही टीम को दो बड़े झटके लगे — टीम के कप्तान रोहित शर्मा और धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली ने संन्यास का ऐलान कर दिया।
आपको बता दें, इस दौरे पर दो ऐसे खिलाड़ी जा रहे हैं जो इस दौरे के बाद फिर टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया की जर्सी कभी पहनते हुए नजर नहीं आएंगे। आइए आपको बताते हैं कि आखिर कौन हैं वह दो दिग्गज खिलाड़ी।
ये हैं वो दो दिग्गज खिलाड़ी
रविन्द्र जडेजा
इस सूची में पहला नाम आता है टीम इंडिया के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा का। रविंद्र जडेजा टीम इंडिया के लिए एक लंबे समय से खेल रहे हैं। साल 2012 से लेकर अब तक उन्होंने कई अहम मुकाबले खेले हैं। वहीं, अब ऐसा माना जा रहा है कि अपनी बढ़ती उम्र को देखते हुए रविंद्र जडेजा जल्द ही संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। हालांकि अभी इसको लेकर उन्होंने कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।
जडेजा ने टीम इंडिया के लिए कुल 80 टेस्ट मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 118 इनिंग में बल्लेबाजी करते हुए 34.74 की औसत से 3370 रन बनाए हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर 175 रन है। जडेजा के नाम 4 शतक और 22 अर्धशतक मौजूद हैं।
वहीं गेंदबाजी में भी उन्होंने काफी शानदार प्रदर्शन किया है। जडेजा ने 150 इनिंग में गेंदबाजी करते हुए 2.53 की इकॉनमी से 323 विकेट हासिल किए हैं। उनके नाम 3 बार 10 विकेट, 15 फाइफर और 13 बार 4 विकेट लेने का कारनामा दर्ज है।
ये भी पढ़ें: इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया में हुई दिग्गज की एंट्री, अब वहां कोच गंभीर को भी देगा हुक्म
जसप्रीत बुमराह
इस सूची में अगला नाम आता है टीम इंडिया के धाकड़ गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का। जसप्रीत बुमराह का नाम भी इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए चुना गया है, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो जसप्रीत बुमराह पांचों टेस्ट मुकाबले खेलते हुए नजर नहीं आने वाले हैं। दरअसल, हाल ही में बुमराह इंजरी से उभरे हैं, जिसके बाद उनके लिए पांच टेस्ट मुकाबले खेलना संभव नहीं नजर आ रहा है।
बता दें, लगातार इंजरी में रहने के कारण जसप्रीत बुमराह भी संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। हाल ही में अपने दिए एक पॉडकास्ट में जसप्रीत बुमराह ने इसकी ओर इशारा भी किया है। उन्होंने कहा कि “मेरे लिए परिवार ज्यादा महत्वपूर्ण है।”
अगर हम बुमराह के टेस्ट आंकड़ों पर नजर डालें तो बुमराह ने टीम इंडिया के लिए कुल 45 टेस्ट मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने अपनी काबिलियत दिखाते हुए 86 इनिंग में 2.76 की इकॉनमी से 205 विकेट चटकाए हैं।
ये भी पढ़ें: सीमिंग कंडीशन के स्पेशलिस्ट हैं ये 2 भारतीय बल्लेबाज, टफ कंडीशन में हमेशा तिरंगे की शान के लिए लड़-मिटते