Posted inIndia vs England

इंग्लैंड टेस्ट सीरीज खेलकर संन्यास का ऐलान करेंगे ये 2 भारतीय खिलाड़ी, अब हो गया सबकुछ साफ़

These 2 Indian players will announce their retirement after playing England Test Series, now everything is clear

India vs England Test Series: भारतीय क्रिकेट टीम 20 जून से इंग्लैंड क्रिकेट टीम के साथ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलते दिखाई देगी। इस सीरीज का अंतिम मुकाबला 31 जुलाई से खेला जाएगा। 31 जुलाई से होने वाला मुकाबला न सिर्फ इस सीरीज का बल्कि इंडियन क्रिकेट टीम के दो दिग्गज खिलाड़ियों का भी अंतिम मुकाबला हो सकता है।

यानी इसके बाद वह संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। तो आइए उन दोनों खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं, जो इंग्लैंड टेस्ट सीरीज (England Test Series) के अंतिम मैच के साथ ही टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं।

ये दो खिलाड़ी ले सकते हैं संन्यास

Team India

भारत और इंग्लैंड के बीच होने जा रही टेस्ट सीरीज के बाद जो दो भारतीय खिलाड़ी संन्यास का ऐलान कर सकते हैं उनके बारे में जानने से पहले यह जान लीजिए कि इस सीरीज का पहला मैच 20 जून से हेडिंग्ले, लीड्स में खेला जाएगा। वहीं इसका अंतिम मैच 31 जुलाई से कैनिंग्टन ओवल, लंदन में होगा। इस सीरीज के सभी मुकाबले भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 से खेले जाएंगे।

यह सीरीज भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज कप्तान और मॉडर्न डे क्रिकेट के सबसे सफल बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) और स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की आखिरी सीरीज हो सकती है।

इस वजह से ले सकते हैं संन्यास

मालूम हो कि कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि रोहित शर्मा के संन्यास के बाद से ही विराट कोहली टेस्ट की कप्तानी की मांग कर रहे थे। लेकिन ऐसा नहीं होने की वजह से वह अब टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहना चाहते हैं। लेकिन बीसीसीआई उन्हें मना रही है कि वह कम से कम इंग्लैंड में खेलें। ऐसे में बीसीसीआई की बात मान वह इंग्लैंड टेस्ट सीरीज (England Test Series) में खेलते नजर आ सकते हैं।

लेकिन उसके बाद उनका संन्यास लेना तय है। इसके अलावा मोहम्मद शमी भी बीते कुछ समय से कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं। आईपीएल 2025 में भी उनका प्रदर्शन काफी निराश करने वाला है। इसके चलते वह संन्यास ले सकते हैं। इस सीजन 9 मैचों में वह सिर्फ 6 विकेट ले सके हैं।

यह भी पढ़ें: अफगानिस्तान के खिलाफ 3 ODI के लिए भारत की यंग 15 सदस्यीय टीम इंडिया टीम इंडिया फिक्स! 13 कुवांरे खिलाड़ी, सिर्फ 2 शादीशुदा

यह खिलाड़ी कर सकता है कप्तानी

बताते चलें कि भारत और इंग्लैंड के बीच होने जा रही टेस्ट सीरीज में शुभमन गिल कप्तानी करते नजर आ सकते हैं। चूंकि बीसीसीआई टोंग टर्म के बारे में सोच रही है। मालूम हो कि हिटमैन रोहित शर्मा के संन्यास के बाद जसप्रीत बुमराह को भी कप्तान के रूप में देखा जा रहा था। लेकिन इंजरी प्रोन होने के वजह से वह रेस से बाहर हो गए हैं और अब गिल कप्तानी करेंगे।

जानकारी के अनुसार 23 मई को टीम का ऐलान किया जा सकता है और इसी दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस में शुभमन गिल को नया कप्तान घोषित किया जाएगा। जानें-मानें खेल पत्रकार अभिषेक त्रिपाठी ने बताया है कि बोर्ड ने अगले कप्तान को लेकर शुभमन गिल और गौतम गंभीर से भी बातचीत की है।

यह भी पढ़ें: 18 खिलाड़ी दल का हिस्सा 4 रिजर्व तो 5 नेट बॉलर, इंग्लैंड दौरे पर जानें वाले कुल 27 खिलाड़ियों के नाम आए सामने

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!