Posted inIndia vs England

ओवल टेस्ट के बीच ही इन 2 खिलाड़ियों ने एक साथ किया संन्यास का ऐलान, अब कभी नहीं पहनेंगे देश की जर्सी

Oval Test
Oval Test

ओवल टेस्ट (Oval Test): इंग्लैंड और भारत के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला 31 जुलाई से ओवल के मैदान में खेला जा रहा है और इस मुकाबले में भारतीय टीम मजबूत स्थिति में है। कहा जा रहा है कि, भारतीय टीम इस मुकाबले को अपने नाम कर सीरीज में 2-2 की बराबरी कर सकती है और ये सीरीज ड्रॉ हो जाएगी।

ओवल टेस्ट (Oval Test) के दौरान ऐसी खबर सुनने को मिली है जिसे सुनकर सभी समर्थक बेहद ही मायूस हो गए हैं। खबरें आई हैं कि, इस टेस्ट मैच के दौरान ही 2 खिलाड़ियों ने संन्यास का ऐलान कर दिया है। कहा जा रहा है कि, इन दोनों ही खिलाड़ियों ने अपनी मर्जी से संन्यास का ऐलान किया है और मैनेजमेंट के द्वारा इनके साथ किसी भी प्रकार की जबरदस्ती नहीं की गई है।

Oval Test के दौरान 2 खिलाड़ियों ने किया संन्यास का ऐलान

These 2 players announced their retirement together in the middle of the Oval Test, will never wear the country's jersey again
These 2 players announced their retirement together in the middle of the Oval Test, will never wear the country’s jersey again

ओवल टेस्ट (Oval Test) के दौरान यह खबर आई है कि, 2 युवा खिलाड़ियों ने संन्यास का ऐलान कर दिया है। लेकिन अगर आप यह सोच रहे हैं कि, भारतीय खिलाड़ियों ने संन्यास का ऐलान किया है तो आप गलत सोच रहे हैं। दरअसल बात यह है कि, इंग्लैंड के 2 खिलाड़ियों ने संन्यास का ऐलान किया है और इन दोनों ही खिलाड़ियों ने अंडर-19 में इंग्लैंड की टीम के लिए खेला है।

लेकिन दोनों ही खिलाड़ियों को राष्ट्रीय टीम के लिए खेलने का मौका नहीं दिया गया है। इंग्लैंड काउंटी क्लब ग्लूस्टरशायर के लिए खेलने वाले 34 वर्षीय युवा खिलाड़ी क्रिस डेंट ने संन्यास का ऐलान कर दिया है। इनके साथ ही 26 वर्षीय खिलाड़ी हैरी स्विंडल्स ने भी संन्यास का ऐलान कर दिया है। ये लिस्टरशायर की टीम के लिए खेलते हुए दिखाई देते थे।

इसे भी पढ़ें – IPL में छा गया था, फिर हो गया गुमनाम, रोहित शर्मा की वजह से खत्म हो गया 157 Kmph बॉलर का करियर

फर्स्ट क्लास में शानदार हैं क्रिस डेंट के आकड़े

अगर बात करें काउंटी क्लब ग्लूस्टरशायर के लिए खेलने वाले 34 वर्षीय युवा खिलाड़ी क्रिस डेंट के आकड़ों की तो इनके आकड़े बेहद ही शानदार हैं। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए कुल 189 फर्स्ट क्लास मैचों की 338 पारियों में 36.01 की औसत से 11237 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 21 शतकीय और 67 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। वहीं लिस्ट ए की बात करें तो इन्होंने 90 मैचों की 85 पारियों में 30.96 की औसत से 2446 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 5 शतकीय और 7 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। वहीं टी20आई में इन्होंने 78 मैचों में 1543 रन बनाए हैं।

इंजरी की वजह से हैरी स्विंडल्स ने किया संन्यास का ऐलान

लिस्टरशायर की टीम के लिए खेलने वाले 26 वर्षीय युवा विकेटकीपर बल्लेबाज हैरी स्विंडल्स ने भी संन्यास का ऐलान कर दिया है। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, हैरी स्विंडल्स पिछले कुछ महीने से फिंगर इंजरी से जूझ रहे थे और इसी वजह से इन्होंने संन्यास का ऐलान कर दिया है। इनके प्रदर्शन की बात करें तो इन्होंने लिस्टरशायर के लिए बेहतरीन खेल दिखाया है।

इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए कुल 43 मैचों की 67 पारियों में 26.27 की औसत से 1629 रन बनाए हैं। वहीं लिस्ट ए क्रिकेट में इन्होंने 23 मैचों में 567 रन बनाए हैं और टी20आई में इन्होंने 36 मैचों में 531 रन बनाए हैं।

इसे भी पढ़ें – England vs India, 5th Test, Match Prediction IN HINDI: एकतरफा मैच जीत लेगी ये टीम, इस बार 400 नहीं बनेंगे सिर्फ इतने रन

Adarsh Kumar Tiwari

कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करते-करते दिमाग हैंग सा हो गया था और उसके बाद राहत मिली...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!