ओवल टेस्ट (Oval Test): इंग्लैंड और भारत के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला 31 जुलाई से ओवल के मैदान में खेला जा रहा है और इस मुकाबले में भारतीय टीम मजबूत स्थिति में है। कहा जा रहा है कि, भारतीय टीम इस मुकाबले को अपने नाम कर सीरीज में 2-2 की बराबरी कर सकती है और ये सीरीज ड्रॉ हो जाएगी।
ओवल टेस्ट (Oval Test) के दौरान ऐसी खबर सुनने को मिली है जिसे सुनकर सभी समर्थक बेहद ही मायूस हो गए हैं। खबरें आई हैं कि, इस टेस्ट मैच के दौरान ही 2 खिलाड़ियों ने संन्यास का ऐलान कर दिया है। कहा जा रहा है कि, इन दोनों ही खिलाड़ियों ने अपनी मर्जी से संन्यास का ऐलान किया है और मैनेजमेंट के द्वारा इनके साथ किसी भी प्रकार की जबरदस्ती नहीं की गई है।
Oval Test के दौरान 2 खिलाड़ियों ने किया संन्यास का ऐलान

ओवल टेस्ट (Oval Test) के दौरान यह खबर आई है कि, 2 युवा खिलाड़ियों ने संन्यास का ऐलान कर दिया है। लेकिन अगर आप यह सोच रहे हैं कि, भारतीय खिलाड़ियों ने संन्यास का ऐलान किया है तो आप गलत सोच रहे हैं। दरअसल बात यह है कि, इंग्लैंड के 2 खिलाड़ियों ने संन्यास का ऐलान किया है और इन दोनों ही खिलाड़ियों ने अंडर-19 में इंग्लैंड की टीम के लिए खेला है।
लेकिन दोनों ही खिलाड़ियों को राष्ट्रीय टीम के लिए खेलने का मौका नहीं दिया गया है। इंग्लैंड काउंटी क्लब ग्लूस्टरशायर के लिए खेलने वाले 34 वर्षीय युवा खिलाड़ी क्रिस डेंट ने संन्यास का ऐलान कर दिया है। इनके साथ ही 26 वर्षीय खिलाड़ी हैरी स्विंडल्स ने भी संन्यास का ऐलान कर दिया है। ये लिस्टरशायर की टीम के लिए खेलते हुए दिखाई देते थे।
फर्स्ट क्लास में शानदार हैं क्रिस डेंट के आकड़े
अगर बात करें काउंटी क्लब ग्लूस्टरशायर के लिए खेलने वाले 34 वर्षीय युवा खिलाड़ी क्रिस डेंट के आकड़ों की तो इनके आकड़े बेहद ही शानदार हैं। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए कुल 189 फर्स्ट क्लास मैचों की 338 पारियों में 36.01 की औसत से 11237 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 21 शतकीय और 67 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। वहीं लिस्ट ए की बात करें तो इन्होंने 90 मैचों की 85 पारियों में 30.96 की औसत से 2446 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 5 शतकीय और 7 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। वहीं टी20आई में इन्होंने 78 मैचों में 1543 रन बनाए हैं।
𝐓𝐡𝐚𝐧𝐤 𝐲𝐨𝐮 𝐃𝐞𝐧𝐭𝐲 🙏
Glos legend Chris Dent retires from professional cricket today after 356 matches and 15,000+ runs across all formats for the Club. 💛🖤
His 11,237 first-class runs places him 28th on the Club’s all-time list – one of Gloucestershire’s greats. 👏 pic.twitter.com/e3Ydkdm5sV
— Gloucestershire Cricket (@Gloscricket) July 31, 2025
इंजरी की वजह से हैरी स्विंडल्स ने किया संन्यास का ऐलान
लिस्टरशायर की टीम के लिए खेलने वाले 26 वर्षीय युवा विकेटकीपर बल्लेबाज हैरी स्विंडल्स ने भी संन्यास का ऐलान कर दिया है। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, हैरी स्विंडल्स पिछले कुछ महीने से फिंगर इंजरी से जूझ रहे थे और इसी वजह से इन्होंने संन्यास का ऐलान कर दिया है। इनके प्रदर्शन की बात करें तो इन्होंने लिस्टरशायर के लिए बेहतरीन खेल दिखाया है।
इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए कुल 43 मैचों की 67 पारियों में 26.27 की औसत से 1629 रन बनाए हैं। वहीं लिस्ट ए क्रिकेट में इन्होंने 23 मैचों में 567 रन बनाए हैं और टी20आई में इन्होंने 36 मैचों में 531 रन बनाए हैं।
इसे भी पढ़ें – England vs India, 5th Test, Match Prediction IN HINDI: एकतरफा मैच जीत लेगी ये टीम, इस बार 400 नहीं बनेंगे सिर्फ इतने रन