Posted inIndia vs England

रणजी खेलने लायक नहीं हैं ये 2 खिलाड़ी, लेकिन इंग्लैंड A के खिलाफ BCCI ने सौप दी इंडिया A की उपकप्तानी

BCCI

BCCI: भारतीय टीम (Team India) कुछ  दिनों में इंग्लैंड दौरे (England Tour) के लिए रवाना होना है, जिसके लिए बीसीसीआई (BCCI) ने शुक्रवार को इंडिया ए टीम का ऐलान कर दिया है। इस टीम में कई ऐसे खिलाड़ियों को जगह मिली है जिसे उनके प्रदर्शन के आधार पर रणजी टीम में भी जगह नहीं मिलनी चाहिए लेकिन बीसीसीआई ने उन्हें इंग्लैंड लायंस के खिलाफ टीम में जगह दी है। टीम में ऐसे 2 खिलाड़ी मौजूद हैं, जिनकी प्रदर्शन के आधार पर टीम में जगह नही बनती है।

रणजी खेलने लायक नहीं हैं ये 2 खिलाड़ी

Ishan-Jurel

भारतीय टीम को इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से पहले इंग्लैंड लायंस के साथ 2 टेस्ट मैच के लिए भिड़ना है। जिसके लिए टीम का ऐलान हो चुका है। शुक्रवार को बीसीसीआई (BCCI) ने इसके लिए 18 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। जिसकी कमान बोर्ड ने अभिमन्यु ईश्वरन को सौंपी गई है।

हालांकि बोर्ड ने इस टीम में 2 ऐसे खिलाड़ियों को जगह दी है जिनकी प्रदर्शन के आधार पर रणजी टीम में भी जगह नहीं बनती है। वह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन और ध्रुव जुरेल है।

बोर्ड ने सौंपी उपकप्तानी की जिम्मेदारी

बता दें बीसीसीआई (BCCI) ने विकेटकीपर बल्लेबाज घ्रुव जुरेल को इंग्लैंड लायंस के खिलाफ उपकप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी है। हालांकि ध्रुव जुरेल मौजूदा समय में राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा हैं, लेकिन वह उसमें कुछ खास कमाल नहीं कर पा रहे हैं।

उन्हें कई बार टीम में मौका मिला है लेकिन वह उसमें कुछ खास कमाल नहीं कर पाए। बता दें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्हें टीम में जगह मिली थी लेकिन पर्थ में टेस्ट मैच की 2 पारियों में ध्रुव जुरेल केवल 12 रन ही बना पाए थे। उसके बाद उन्हें दोबारा प्लेइंग में मौका नहीं मिला था।

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया के नए हेड कोच का हुआ ऐलान, BCCI ने गंभीर के दोस्त को सौपी जिम्मेदारी

मौजूदा समय में फ्लॉप हो रहे ईशान-जुरेल खिलाड़ी

बता दें विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन और ध्रुव जुरेल मौजूदा समय में आईपीएल (IPL) में फ्लॉप हो रहे हैं। ईशान की बात की जाए तो उनका बल्ला आईपीएल 2025 के केवल पहले मैच में ही चला था उसके बाद वह फ्लॉप ही हुए।

साथ ही उससे पहले फर्स्ट क्लास क्रिकेट में भी वह फ्लॉप हो रहे हैं। ईशान ने आईपीएल 2025 (IPL 2025) के 11 मैच में 196 रन ही बनाए हैं। इसके साथ ही ध्रुव जुरेल भी आईपीएल में कुछ खास नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने 12 मैच में महज 249 रन ही बनाए हैं।

इंग्लैंड दौरे के लिए इंडिया-ए की 18 सदस्यीय टीम

अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, करुण नायर, ऋतुराज गायकवाड़, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (उपकप्तान और विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, शार्दुल ठाकुर, मानव सुथर, तनुष कोटियन, मुकेश कुमार, आकाश दीप, तुषार देशपांडे, हर्षित राणा, अंशुल कंबोज, खलील अहमद, हर्ष दुबे।

यह भी पढ़ें: Karun Nair की चमकी किस्मत, इंग्लैंड दौरे के लिए 18 सदस्यीय टीम में सेलेक्टर्स ने किया शामिल

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!