इंग्लैंड बनाम भारत (England vs India) टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला 2 जुलाई से खेला जा रहा है और इस मुकाबले में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम मजबूत स्थिति में बनी हुई है और कहा जा रहा है कि, भारतीय टीम एक बड़े स्कोर को हासिल कर सकती है।
इंग्लैंड बनाम भारत (England vs India) टेस्ट सीरीज के लिए बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा जिस टीम का ऐलान किया गया है उस टीम में गौतम गंभीर के फेवरेट खिलाड़ियों को ही मौका दिया गया है। लेकिन गंभीर ने इंग्लैंड बनाम भारत (England vs India) टेस्ट सीरीज के लिए 2 ऐसे खिलाड़ियों को चुना है जिनका हालिया प्रदर्शन औसत दर्जे का है और कहा जा रहा है कि, किसी भी स्थिति में इन्हें रणजी टीम में भी जगह न मिल पाए।
England vs India टेस्ट सीरीज के लिए चुने गए 2 फ्लॉप खिलाड़ी

करुण नायर
इंग्लैंड बनाम भारत (England vs India) टेस्ट सीरीज के लिए बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा भारतीय टीम में करुण नायर को चुना गया है। करुण नायर के चयन के पीछे गौतम गंभीर का योगदान था और कहा जा रहा है कि, ये करुण के प्रदर्शन से बेहद ही खुश थे और इसी वजह से इन्हें भारतीय टीम में मौका दिया गया है। इस शृंखला में अभी तक खेले गए दोनों ही मुकाबलों की प्लेइंग 11 में मैनेजमेंट के द्वारा करुण नायर को मौका दिया गया और दोनों ही मैचों में इन्होंने अपने प्रदर्शन से सभी को निराश किया है और इनके चयन के ऊपर अब सवाल खड़े किए जा रहे हैं।
आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, मैनेजमेंट के द्वारा इन्हें सीरीज के पहले मुकाबले में नंबर 5 पर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया था। इस मुकाबले में इन्होंने पहली पारी में अपना खाता भी नहीं खोला था, वहीं मैच की दूसरी पारी में इन्होंने 20 रन बनाए थे। इसके बाद एजबेस्टन के मैदान में खेले जा रहे मुकाबले में इन्हें तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया और पहली पारी में इन्होंने 50 गेदों में 31 रनों की पारी खेली। कहा जा रहा है कि, मैच कि दूसरी पारी में भी ये फेल होते हैं तो फिर इन्हें बाहर का रास्ता दिखाना चाहिए।
नीतीश कुमार रेड्डी
इंग्लैंड बनाम भारत (England vs India) टेस्ट सीरीज के लिए मैनेजमेंट के द्वारा ऑस्ट्रेलिया दौरे के शतकवीर नीतीश कुमार रेड्डी को भी मौका दिया गया है। लीड्स के मैदान में खेले गए सीरीज के पहले मुकाबले में इन्हें प्लेइंग 11 में मौका नहीं दिया गया था, मगर इन्हें एजबेस्टन के मैदान में खेले जा रहे मुकाबले के लिए चुना गया और इस मुकाबले में इन्होंने अपने प्रदर्शन से सभी को निराश किया है।
सीरीज के दूसरे मुकाबले में मैनेजमेंट के द्वारा इन्हें प्लेइंग 11 में मौका दिया गया और ये पहली पारी में नंबर 5 पर बल्लेबाजी के लिए आए थे। इस पारी में इन्होंने 6 गेदों में सिर्फ 1 रन ही बनाए और क्रिस वोक्स की गेंद में क्लीन बोल्ड हो गए। इनका हालिया प्रदर्शन औसत दर्जे का रहा था और कहा जा रहा था कि, इनकी हालिया फॉर्म के अनुसार इन्हें डोमेस्टिक क्रिकेट में भी मौका नहीं देना चाहिए।
इसे भी पढ़ें – CSK नहीं, इस वजह से मुंबई इंडियंस में जाएंगे Sanju Samson, नीता अंबानी 35 करोड़ देकर राजस्थान रॉयल्स से करेंगी ट्रेड