Gautam Gambhir : टीम इंडिया इस वक्त इंग्लैंड के दौरे पर है। इस दौरे पर टीम इंडिया को पांच टेस्ट मुकाबले खेलने हैं, जिनमें से तीन मुकाबले पहले ही हो चुके हैं और चौथा मुकाबला मैनचेस्टर में चल रहा है। इस मुकाबले में टीम इंडिया संघर्ष करती हुई दिख रही है। टीम इंडिया इस मुकाबले में काफी पीछे लग रही है। वहीं, यह मुकाबला करो या मरो वाला भी है। अगर इस मुकाबले में टीम इंडिया कुछ अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाती है, तो टीम यह सीरीज गंवा देगी और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से भी दूर हो जाएगी।
इसीलिए, टीम इंडिया में दो खिलाड़ी ऐसे हैं जो सिर्फ कोच गौतम गंभीर के लाडले होने के कारण टीम में जगह पा रहे हैं, वरना इन दोनों खिलाड़ियों की टीम में कहीं से भी जगह नहीं बनती है। आइए आपको बताते हैं कि कौन हैं वो दो खिलाड़ी।
ये हैं वो दो खिलाड़ी
शार्दुल ठाकुर
सूची में सबसे पहला नाम आता है टीम इंडिया के बॉलिंग ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) का। शार्दुल ठाकुर टीम इंडिया (Team India) में जरूर बने हुए हैं, लेकिन उनकी ओर से प्रदर्शन नहीं निकलकर आ रहा है। लीड्स का मुकाबला हो या मैनचेस्टर, दोनों में ही वह अब तक फ्लॉप साबित हुए हैं। लीड्स में हुए पहले मुकाबले में उन्होंने बल्लेबाज़ी से महज़ 5 रन बनाए थे, वहीं गेंदबाज़ी में उन्हें दोनों इनिंग मिलाकर महज़ 2 विकेट हाथ लगे थे।
पहले इनिंग में उन्होंने 38 रन दिए थे, तो वहीं दूसरे इनिंग में उन्होंने 51 रन दिए थे। अगर मैनचेस्टर में हो रहे मुकाबले की बात करें, तो इसमें भी शार्दुल ने 41 रनों की पारी तो खेली, लेकिन गेंदबाज़ी में वो कुछ कर नहीं पाए। गेंदबाज़ी में उन्होंने 11 ओवर में 55 रन दिए और एक भी विकेट हाथ नहीं लगा है।
ये भी पढ़ें : अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय नई नवेली टीम इंडिया फाइनल, पराग (कप्तान), रिंकू, प्रियांश, वैभव सूर्यवंशी
करुण नायर
सूची में अगला नाम आता है टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज़ करुण नायर का। करुण का यूं तो घरेलू क्रिकेट काफी शानदार रहा, लेकिन जैसे ही टीम इंडिया में वापस जगह मिली, वह कुछ खास प्रदर्शन नहीं दिखा पाए। करुण को इंग्लैंड दौरे पर लगातार तीन मुकाबलों में मौका मिला।
लीड्स में उन्होंने पहले इनिंग में 0, तो दूसरे में 20 रन बनाए। इसके बाद दूसरे मुकाबले में उन्होंने पहले इनिंग में 31, तो दूसरे में 26 रन बनाए। वहीं, लॉर्ड्स में खेले गए मुकाबले में उन्होंने पहले इनिंग में 40, तो दूसरे में महज़ 14 रन बनाए। ऐसे में कोई भी बड़ी पारी करुण की नज़र नहीं आई। चौथे टेस्ट मुकाबले में उन्हें टीम की प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया।
बता दें, दोनो को ही अब वापिस टीम में मौका मिलना मुश्किल नज़र आ रहा है। इंग्लैंड में हुए मुकाबले में इन दोनो का प्रर्दशन काफी निराश करने वाला रहा है. देखना होगा आगे के मुक़ाबले में उन्हे मौका मिलता है या नहीं।
ये भी पढ़ें : कोच गंभीर के बाद ये 3 दिग्गज में से कोई एक बन सकता भारत का टेस्ट कोच, नंबर-2 कोहली का आईडल