टीम इंडिया (Team India) इस वक्त इंग्लैंड के दौरे पर है और इस दौरे पर भारतीय टीम को 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस टेस्ट सीरीज के 2 मुकाबले खेले जा चुके हैं और यह सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। सीरीज का तीसरा मुकाबला लॉर्ड्स के मैदान में 10 से 14 जुलाई के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए महत्वपूर्ण है और जो भी टीम इस मुकाबले को अपने नाम करती है उसकी सीरीज में 2-1 की बढ़त हो जाएगी।
इसी बीच यह खबर आई है कि, टीम इंडिया (Team India) की मैनेजमेंट के द्वारा सीरीज के आखिरी 3 मुकाबलों के लिए 2 खिलाड़ियों को प्लेइंग 11 में मौका नहीं दिया जाएगा। ये दोनों ही खिलाड़ी सीरीज के शुरुआती दोनों ही मुकाबलों में फ्लॉप साबित हुए हैं और इसी वजह से मैनेजमेंट इन्हें बाहर का रास्ता दिखाएगी।
Team India पर बोझ बन गए हैं ये 2 खिलाड़ी

टीम इंडिया (Team India) की मैनेजमेंट के द्वारा इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए टेस्ट सीरीज के शुरुआती दोनों ही मुकाबलों की प्लेइंग 11 में करुण नायर और प्रसिद्ध कृष्णा को मौका दिया गया था। लेकिन सीरीज के दोनों ही मुकाबलों में इन्होंने बेहद ही खराब प्रदर्शन किया है और इनके खराब प्रदर्शन की वजह से ही भारतीय टीम को लीड्स के मैदान में हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद एजबेस्टन टेस्ट में भी इन दोनों खिलाड़ियों ने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया हालांकि इस मुकाबले में भारतीय टीम को जीत का सामना करना पड़ा था।
अगर बात करें टीम इंडिया (Team India) के बल्लेबाज करुण नायर के इस सीरीज में प्रदर्शन की तो इन्होंने 2 मैचों की 4 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए महज 19.00 की औसत से 95 रन बनाए हैं। वहीं प्रसिद्ध कृष्णा के करियर की बात करें तो इन्होंने 2 मैचों की 4 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 5.33 की खराब इकॉनमी रेट और 55.16 की औसत से सिर्फ 6 विकेट अपने नाम किए हैं।
इसे भी पढ़ें – तीसरे टेस्ट मैच से पहले हार्दिक पांड्या की टीम इंडिया में हुई वाइल्ड कार्ड एंट्री, कई महीनों के बाद खेलेंगे ये फॉर्मेट
इन 2 खिलाड़ियों को मिलेगा Team India में मौका
टीम इंडिया (Team India) और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला 10 से 14 जुलाई के बीच लॉर्ड्स के मैदान में खेला जाएगा। कहा जा रहा है कि, मैनेजमेंट के द्वारा अब बचे हुए मुकाबलों की प्लेइंग 11 में खतरनाक खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट के द्वारा प्रसिद्ध कृष्णा की जगह पर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को मौका दिया जाएगा। वहीं करुण नायर की जगह प्लेइंग 11 में मैनेजमेंट के द्वारा बेहतरीन खिलाड़ी अभिमन्यु ईश्वरन को मौका दिया जा सकता है।
इस प्रकार का है दोनों ही खिलाड़ियों का प्रदर्शन
अगर जसप्रीत बुमराह के टेस्ट करियर की बात करें तो इन्होंने भारतीय टीम के लिए खेलते हुए 46 मैचों की 88 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 19.60 की बेहतरीन औसत से 210 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं अभिमन्यु ईश्वरन के प्रथम श्रेणी क्रिकेट में प्रदर्शन की बात करें तो इन्होंने 103 मैचों की 177 पारियों में 48.70 की औसत से 7841 रन बनाए हैं। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, ईश्वरन ने अभी तक भारतीय टीम के लिए किसी भी फॉर्मेट में डेब्यू नहीं किया है।
इसे भी पढ़ें – ऑस्ट्रेलिया के साथ अफ्रीका-न्यूजीलैंड T20I सीरीज के लिए ‘SAME’ टीम इंडिया फिक्स, इन 16 प्लेयर्स का करियर चमका रहे कोच गंभीर