Posted inIndia vs England

रणजी खेलने लायक नहीं थे ये 2 खिलाड़ी, लेकिन गंभीर-गिल की जिद्द में खेल गए लॉर्ड्स टेस्ट मैच

Lord's Test
Lord's Test

लॉर्ड्स टेस्ट (Lord’s Test): इंग्लैंड और भारत के दरमियान खेली जा रही टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला 10 से 14 जुलाई के बीच लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान में खेला जा रहा है। यह मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए महत्वपूर्ण है और जो भी टीम इस मुकाबले को अपने नाम करेगी वो टीम 2-1 की बढ़त बनाने में सफल हो जाएगी।

लॉर्ड्स टेस्ट (Lord’s Test) में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। इस मुकाबले में पहले दिन का खेल हो चुका है और इंग्लिश टीम ने 4 विकेटों के नुकसान पर 251 रन बना लिए हैं। लॉर्ड्स टेस्ट (Lord’s Test) के लिए भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा जिस प्लेइंग 11 का चुनाव किया गया है उसमें 2 फ्लॉप खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। कहा जा रहा है कि, मैनेजमेंट की जिद की वजह से इन्हें मौका दिया गया है।

Lord’s Test में खेल रहे हैं ये 2 खिलाड़ी

These 2 players were not fit to play Ranji, but played Lord's Test match due to Gambhir-Gill's insistence
These 2 players were not fit to play Ranji, but played Lord’s Test match due to Gambhir-Gill’s insistence

लॉर्ड्स टेस्ट (Lord’s Test) के लिए भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा जिस प्लेइंग 11 का ऐलान किया गया है उसमें 2 सुपर फ्लॉप खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। मैनेजमेंट के द्वारा प्लेइंग 11 में एक बार फिर से करुण नायर और नीतीश कुमार रेड्डी को मौका दिया गया है और इन दोनों ही खिलाड़ियों का प्रदर्शन औसत से भी निचले स्तर का रहा है।

करुण नायर को लगातार तीसरे मुकाबले की प्लेइंग 11 में शामिल किया गया है और इसके साथ ही अगर नीतीश कुमार रेड्डी की बात करें तो इन्हें भी मैनेजमेंट के द्वारा लगातार दूसरे मुकाबले की प्लेइंग 11 में शामिल किया गया है। ये दोनों ही खिलाड़ी इस सीरीज में पूरी तरह से फेल हुए हैं और इसी वजह से इनके चयन के ऊपर सवाल खड़े किए जा रहे हैं।

इसे भी पढ़ें – तीसरे टेस्ट मैच से पहले हार्दिक पांड्या की टीम इंडिया में हुई वाइल्ड कार्ड एंट्री, कई महीनों के बाद खेलेंगे ये फॉर्मेट

खराब प्रदर्शन के बावजूद मिला इन खिलाड़ियों को मौका

लॉर्ड्स टेस्ट (Lord’s Test) की प्लेइंग 11 में टीम इंडिया की मैनेजमेंट के द्वारा करुण नायर और नीतीश कुमार रेड्डी को मौका दिया गया है और पिछले मुकाबले में भी इन्होंने कुछ प्रदर्शन नहीं किया है। करुण नायर के प्रदर्शन की बात करें तो लीड्स टेस्ट में इन्होंने बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में शून्य तो वहीं दूसरी पारी में इन्होंने 20 रन बनाए थे। जबकि एजबेस्टन टेस्ट की बात करें तो इन्होंने पहली पारी में 31 तो दूसरी पारी में 26 रनों की पारी खेली।

अगर नीतीश कुमार रेड्डी के एजबेस्टन टेस्ट में प्रदर्शन की बात की जाए तो इनका भी प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है और इन्होंने सभी भारतीय समर्थकों को मायूस किया है। एजबेस्टन टेस्ट में खेलते हुए इन्होंने पहली और दूसरी पारी में एक-एक रन बनाए। इसके साथ ही गेंदबाजी के दौरान इन्होंने एक भी विकेट अपने नाम नहीं किया। हालांकि लॉर्ड्स टेस्ट (Lord’s Test) में गेंदबाजी करते हुए इन्होंने भारतीय टीम को 2 सफलताऐं दिलाई हैं। इन्होंने टीम के दोनों ही सलामी बल्लेबाज बेन डकेट और जैक क्रॉली का विकेट लिया था।

Lord’s Test के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11

यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जड़ेजा, वाशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, जसप्रीत बुमरा और मोहम्मद सिराज। 

इसे भी पढ़ें – 6 महीने बाद न्यूजीलैंड से होने वाले 5 T20I के लिए शेड्यूल का ऐलान, सूर्या की कप्तानी में इन 16 खिलाड़ियों को सुनहरा मौका

Adarsh Kumar Tiwari

कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करते-करते दिमाग हैंग सा हो गया था और उसके बाद राहत मिली...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!