IPL 2025 खेला जा रहा है और इस टूर्नामेंट का हर एक मुकाबला बेहद ही रोमांचक हो रहा है। इस टूर्नामेंट के हवाले से यह खबर आई है कि, जो भी खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में बेहतरीन खेल दिखाएंगे उन्हें मैनेजमेंट के द्वारा भारतीय टीम में मौका दिया जाएगा। इसके साथ ही यह भी खबर आई है कि, इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज में भी 2 ऐसे खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा जो अभी तक टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू नहीं किए हैं। लेकिन IPL 2025 में इनका प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है।
आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, कोच गौतम गंभीर भी IPL 2025 के ऊपर अपनी कड़ी नजर बनाए हुए हैं और ये जल्द से जल्द बीसीसीआई की मैनेजमेंट के साथ इंग्लैंड दौरे के लिए मीटिंग करते हुए भी दिखाई देंगे। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, हर्षित राणा और नीतीश कुमार रेड्डी को घIPL में प्रदर्शन के आधार पर ही मौका दिया गया था।
IPL के प्रदर्शन के आधार पर इंग्लैंड दौरे में जाएंगे ये 2 खिलाड़ी

अर्शदीप सिंह
भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन खिलाड़ी अर्शदीप सिंह का प्रदर्शन IPL 2025 में बेहतरीन रहा है और अपनी गेंदबाजी से ये पंजाब किंग्स को कई मैच अकेले ही जिता चुके हैं। अर्शदीप सिंह के बारे में कहा जा रहा है कि, बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा इन्हें इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में स्पेशलिस्ट गेंदबाज के तौर पर मौका दिया जाएगा।
सभी समर्थक इस खबर को सुनने के बाद बेहद ही खुश नजर आए हैं। आपकी जानकारी के लिए यह बताते चलें कि, अर्शदीप सिंह का आईपीएल ही नहीं बल्कि प्रथम श्रेणी करियर भी शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक करियर में खेले गए कुल 21 मैचों की 37 पारियों में 30.37 की औसत से कुल 66 विकेट अपने नाम किए हैं।
साई सुदर्शन
बाएं हाथ के युवा सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन का बल्ला IPL 2025 में जमकर रन बरसा रहा है। इस टूर्नामेंट में खेलते हुए इन्होंने कई मैच अपनी बल्लेबाजी से गुजराट टाइटंस को जिताए हैं। सुदर्शन के बारे में यह कहा जा रहा है कि, बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा इन्हें इंग्लैंड के खिलाफ़ खेली जाने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में बतौर सलामी बल्लेबाज मौका दिया जा सकता है। रोहित शर्मा के संन्यास के बाद से ही इन्हें स्क्वाड में शामिल करने की बात कही जा रही थी।
साई सुदर्शन का आईपीएल ही नहीं बल्कि क्रिकेट के अन्य प्रारूपों में भी प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है और इसी वजह से ये नियमित रूप से इंडिया ए की टीम के साथ रहते हैं। इन्होंने अपने अभी तक के करियर मे खेले गए कुल 29 प्रथम श्रेणी मैचों की 49 पारियों में 39.93 की औसत से 1957 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 7 शतकीय और 5 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं।
इसे भी पढ़ें – इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम का चयन, केएल-अक्षर की छुट्टी, तो दिल्ली कैपिटल्स के 2 स्टार्स प्लेयर्स को किया शामिल