Posted inIndia vs England

इंग्लैंड दौरे पर ये 2 दिग्गज होंगे टीम इंडिया का हिस्सा, लेकिन नहीं खेल पाएंगे अगला WTC फाइनल

WTC
अगले महीने भारत इंग्लैंड दौरे पर जाने वाली है, जहां मेजबान टीम और भारत के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। इस टेस्ट सीरीज पर 2 ऐसे दिग्गज खिलाड़ियों को शामिल किया जाएगा जो इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया का हिस्सा तो होंगे लेकिन शायद WTC फाइनल दोनों ही खिलाड़ी नहीं खेल पाएंगे। आज इंग्लैंड दौरे के लिए टीम का ऐलान होने है, लेकिन इससे पहले सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबित मोहम्मद शमी और रविंद्र जडेजा को टीम में शामिल किए जाने की खबर है।

इन दो खिलाड़ियों का हो सकता है आखिरी इंग्लैंड दौरा

WTC

रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास के बाद अब 2 दिग्गज खिलाड़ियों का ये आखिरी टेस्ट सीरीज हो सकता है। ये दो खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि मोहम्मद शमी और रविंद्र जडेजा है। ये इंग्लैंड दौरा दोनों खिलाड़ियों के लिए इस वजह से आखिरी टेस्ट मुकाबला हो सकता है क्योंकि रवींद्र जडेजा और मोहम्मद शमी दोनों ही भारतीय क्रिकेट के अनुभवी खिलाड़ी हैं और उनकी उम्र को देखते हुए संन्यास की अटकलें लगाई जाती रही हैं। दोनों टीम इंडिया के उम्रदराज खिलाड़ियों में से एक हैं। ऐसे में WTC फाइनल से पहले ये संन्यास ले सकते हैं।

रविंद्र जडेजा का टेस्ट करियर

रवींद्र जडेजा भारतीय क्रिकेट के एक प्रमुख ऑलराउंडर हैं, खासकर टेस्ट क्रिकेट में उनका प्रदर्शन शानदार रहा है। उन्होंने दिसंबर 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ नागपुर में अपना टेस्ट डेब्यू किया था। जडेजा टेस्ट क्रिकेट में 250 विकेट और 2500+ रन बनाने वाले सबसे तेज भारतीय खिलाड़ी बने।
वह लंबे समय तक ICC टेस्ट ऑलराउंडर रैंकिंग में नंबर 1 पर रहे हैं, जो एक विश्व रिकॉर्ड है। उन्होंने मार्च 2022 से लगातार यह स्थान बनाए रखा है। वह 147 साल के टेस्ट इतिहास में एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने अपने करियर के विजयी टेस्ट मैचों में 2000 या उससे अधिक रन बनाए हैं और 200 या उससे अधिक विकेट लिए हैं (2003 रन और 216 विकेट)।
वह भारत में 200 टेस्ट विकेट लेने वाले पांचवें भारतीय गेंदबाज हैं, जिनसे पहले अनिल कुंबले, रविचंद्रन अश्विन, हरभजन सिंह और कपिल देव ने यह उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने 73 टेस्ट मैचों में 300 विकेट पूरे किए, जो उन्हें भारत के लिए इस मुकाम तक पहुंचने वाले चौथे सबसे तेज गेंदबाज बनाता है। उन्होंने टेस्ट में अब तक कुल 80 मैच खेले हैं और 3370 रन बनाए हैं।

मोहम्मद शमी का टेस्ट करियर

मोहम्मद शमी भारतीय क्रिकेट टीम के एक प्रमुख तेज गेंदबाज हैं, खासकर टेस्ट क्रिकेट में उनका प्रदर्शन शानदार रहा है। मोहम्मद शमी ने नवंबर 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की थी और अपने पहले ही मैच में 5 विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने अब तक 64 टेस्ट मैचों में 229 विकेट लिए हैं। उनका औसत 27.71 है।
शमी ने अपने टेस्ट करियर में 6 बार एक पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा किया है। उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 56 रन देकर 6 विकेट है। उन्हें अपने टेस्ट करियर के 200 विकेट पूरे करने में केवल 55 टेस्ट मैच लगे। शमी ने सबसे कम गेंदों में भारतीय टीम के लिए 200 विकेट हासिल किए हैं।
उन्होंने 9896 गेंदों में यह उपलब्धि हासिल की, जो रविचंद्रन अश्विन से भी कम है। मोहम्मद शमी ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 फाइनल के बाद से भारत के लिए कोई टेस्ट मैच नहीं खेला है। वह चोटिल होने के कारण लंबे समय से टीम से बाहर रहे हैं, हालांकि उन्होंने इस साल टी20 और वनडे में वापसी की है।
Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!