टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) को क्रिकेट की आत्मा कहा जाता है और इसी वजह से जो भी खिलाड़ी इस प्रारूप में बेहतरीन खेल दिखाता है उसे ही सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी माना जाता है। इस समय भारत, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका की टीम का प्रदर्शन टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) में बेहद ही शानदार है। कहा जा रहा है कि, टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) का भविष्य इन्हीं टीमों के प्रदर्शन के ऊपर निर्भर है।
पिछले कुछ समय से टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) में खिलाड़ियों का रुझान थोड़ा कम रहा है और अब खिलाड़ी सिर्फ ओडीआई और टी20आई में ही खेलना चाहते हैं। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, टीम इंडिया के 3 खिलाड़ी ऐसे भी हैं जो सिर्फ ओडीआई और टी20आई में ही खेलना चाहते हैं।
Test Cricket में हिस्सा नहीं लेंगे Team India के ये 3 खिलाड़ी

सूर्यकुमार यादव
भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव के बारे में यह कहा जाता है कि, ये अब टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) में हिस्सा नहीं लेंगे। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, सूर्या ने साल 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना डेब्यू किया था और एक मैच के बाद इन्हें बाहर का रास्ता दिखाया गया गया था। ये अब सिर्फ पीछे डेढ़ सालों से टी20आई क्रिकेट में ही हिस्सा लेते हैं और कहा जा रहा है कि, आगे भी ये इसी प्रारूप में खेलते हुए दिखाई देंगे।
एक्सपर्ट्स की मानें तो अगर सूर्या ने अपने डेब्यू में शानदार खेल दिखाया होता तो फिर ये टेस्ट टीम का नियमित हिस्सा होते। इनके प्रदर्शन की बात करें तो इन्होंने टेस्ट में सिर्फ 8 रन बनाए हैं। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, सूर्या को साल 2023 के बाद से ओडीआई में भी मौका नहीं दिया जा रहा है।
हार्दिक पंड्या
टीम इंडिया के बेहतरीन खिलाड़ी हार्दिक पंड्या भी अब टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) में हिस्सा नहीं लेते हैं। हार्दिक ने आखिरी टेस्ट मैच साल 2018 में खेला था और इसके बाद से ये बाहर ही हैं। हार्दिक पंड्या ने खराब फिटनेस की वजह से टेस्ट क्रिकेट में हिस्सा लेना बंद कर दिया था। ये अब सिर्फ ओडीआई और टी20आई में ही खेलते हुए दिखाई देते हैं। इनके प्रदर्शन की बात करें तो इन्होंने 11 टेस्ट मैचों की 18 पारियों में बैटिंग करते हुए 31.29 कि औसत से 532 रन बनाए हैं। वहीं गेंदबाजी करते हुए इन्होंने कुल 17 विकेट अपने नाम किए हैं।
श्रेयस अय्यर
भारतीय खिलाड़ी श्रेयस अय्यर ने करियर का आखिरी टेस्ट मैच साल 2024 में खेला था और इसके बाद से ये भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। कहा जा रहा है कि, भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा इन्हें अब सिर्फ सीमित ओवरों की क्रिकेट में ही मौका दिया जाएगा। कहा जा रहा है कि, अय्यर की खराब प्रदर्शन के वजह से मैनेजमेंट के द्वारा इन्हें टेस्ट से बाहर का रास्ता दिखाया था। टेस्ट में इनके प्रदर्शन की बात करें तो इन्होंने 14 टेस्ट मैचों की 24 पारियों में 36.86 की औसत से 811 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने एक शतकीय और 5 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं।