Team India – आपको बता दे ओवल के ऐतिहासिक मैदान पर एक बार फिर टीम इंडिया (Team India) ने क्रिकेट इतिहास में अपनी वीरता की कहानी दर्ज की है। दरअसल, इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें और निर्णायक टेस्ट मैच में भारत ने रोमांच से भरा मुकाबला 6 रन से जीत लिया। इस जीत के हीरो बने तीन खिलाड़ी जिन्होंने अपने प्रदर्शन से न केवल मैच का रुख पलटा बल्कि टीम इंडिया (Team India) को सीरीज में बराबरी दिलाने में अहम भूमिका निभाई। कौन है ये तीन खिलाड़ी आइये जानते है।
मोहम्मद सिराज – मैच विनिंग स्पेल के मास्टर
दरअसल, टीम इंडिया (Team India) के मोहम्मद सिराज ने इस मैच में अपनी रफ्तार और रिवर्स स्विंग से इंग्लैंड के बल्लेबाजों को पूरी तरह से छका दिया। रिकॉर्ड के हिसाब से दूसरी पारी में उन्होंने 5 विकेट झटके और कुल मिलाकर मैच में 9 विकेट लेकर भारत की जीत में निर्णायक भूमिका निभाई। और तो और आखिरी दिन जब इंग्लैंड को जीत के लिए सिर्फ 35 रन और भारत को 4 विकेट चाहिए थे, तब सिराज ने पहले जेमी स्मिथ और फिर क्रेग ओवरटन को आउट कर टीम इंडिया को जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया।
Also Read : मियां मैजिक की मदद से भारत ने जीता ओवल का मुकाबला, शुभमन एंड कंपनी ने रचा इतिहास, 2 – 2 से बराबर हुई सीरीज
फिर अंत में उन्होंने गस एटकिंसन को क्लीन बोल्ड कर मुकाबला समाप्त किया। इसके अलावा सीरीज में सिराज के नाम सबसे ज्यादा 23 विकेट दर्ज हुए – जो यह दिखाता है कि वो किस लेवल के गेंदबाज़ बन चुके हैं। इस प्रदर्शन ने उन्हें इस टेस्ट और सीरीज दोनों का ‘गेंदबाज़ी हीरो’ बना दिया।
प्रसिद्ध कृष्णा – दबाव में कमाल का स्पेल
वहीं टीम इंडिया (Team India) के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने इस मैच में दूसरी पारी में 3 विकेट चटकाकर अपनी उपयोगिता साबित की। क्यूंकि जब इंग्लैंड की जोड़ी – जो रूट और हैरी ब्रूक – जीत की ओर बढ़ रही थी, तब कृष्णा ने अचानक मैच का पासा पलट दिया। उन्होंने जैकब बैथेल और जो रूट को बैक-टू-बैक ओवरों में आउट कर इंग्लैंड को पूरी तरह बैकफुट पर धकेल दिया।
फिर इसी के बाद भारत को वापसी का मौका मिला। बता दे कृष्णा ने इससे पहले जॉश टंग का अहम विकेट लेकर इंग्लैंड का नौवां विकेट गिराया था। तेज रफ्तार के साथ उनका सटीक बाउंस और स्विंग ने यह दिखा दिया कि वह भविष्य में इंडिया के लिए कितने कारगर हो सकते हैं।
यशस्वी जायसवाल – संकट में चमका युवा सितारा
साथ ही यशस्वी जायसवाल ने इस मुकाबले की पहली पारी में 118 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली। जब टीम इंडिया (Team India) शुरुआती झटकों से जूझ रही थी, तब जायसवाल ने धैर्य के साथ बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया (Team India) को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। बता दे उन्होंने पिच की परिस्थितियों को भली-भांति समझते हुए रनों की गति को नियंत्रित किया और एक छोर संभाले रखा।
साथ ही उनकी यह पारी इसलिए और भी खास रही क्योंकि यह उस समय आई जब टीम को किसी ऐसे बल्लेबाज़ की सबसे ज्यादा जरूरत थी जो पिच पर टिक सके और स्कोरबोर्ड को आगे बढ़ा सके।
दरअसल, जायसवाल की यह पारी इंग्लैंड के गेंदबाजों के आत्मविश्वास को तोड़ने में कामयाब रही और इसने मैच की नींव रख दी।
Also Read : टीम से बाहर चल रहे RCB के क्रिकेटर ने उठाया बड़ा कदम, एडल्ट कंटेंट बनाने का किया ऐलान