IPL 2025 को बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा कुछ समय के लिए आतंकवादी गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए स्थगित कर दिया गया है और ऐसी संभावना है कि, इस टूर्नामेंट को भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा जल्द से जल्द शुरू किया जाएगा। IPL 2025 के बाद भारतीय टीम को इंग्लैंड के दौरे पर जाना था और इस दौरे पर भारतीय टीम को 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है।
इस टेस्ट सीरीज के हवाले से यह खबर आई है कि, मैनेजमेंट के द्वारा खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट कर लिया गया है और जल्द से जल्द स्क्वाड का भी ऐलान किया जाएगा। इसके साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि, भारतीय टीम मैनेजमेंट के द्वारा IPL 2025 में बेहतरीन खेल दिखाने वाले 3 अनकैप्ड खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है।
IPL 2025 के इन अनकैप्ड खिलाड़ियों को इंग्लैंड दौरे पर मिल सकता है मौका

प्रियांश आर्या
IPL 2025 में अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित करने वाले पंजाब किंग्स के युवा सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्या के बारे में यह खबर आई है कि, बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में इन्हें सलामी बल्लेबाज के तौर पर मौका दिया जा सकता है। यह सीजन प्रियांश का आईपीएल में डेब्यू सीजन है और पहले ही सीजन में इन्होंने अपनी बल्लेबाजी से धूम मचा दी है। इस सीजन खेलते हुए इन्होंने 12 मैचों की 12 पारियों में 34.75 की औसत और 194.85 के खतरनाक स्ट्राइक रेट से कुल 417 रन बनाए हैं।
इसे भी पढ़ें – रणजी खेलने लायक नहीं, IPL में फेल… फिर भी गंभीर इंग्लैंड दौरे पर लेकर जा रहे हैं ये महाफ्लॉप खिलाड़ी
दिग्वेश राठी
लखनऊ सुपर जाइंट्स के लिए खेलने वाले लेग स्पिनर दिग्वेश राठी ने भी इस सीजन अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया है। कहा जा रहा है कि, बीसीसीआई की चयनसमिति के द्वारा इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इनका चयन स्पेशलिस्ट गेंदबाज के तौर पर किया जा सकता है। क्रिकेट एक्सपर्ट्स की मानें तो ये इंग्लैंड के खिलाफ उन्हीं के घर में मुसीबतें पैदा कर सकते हैं। इन्होंने IPL 2025 में खेलते हुए 11 मैचों की 11 पारियों में कुल 12 विकेट अपने नाम किए हैं और इस दौरान इनका औसत 29.66 का रहा है और वहीं इकॉनमी रेट 8.09 की रही है।
प्रभसिमरन सिंह
पंजाब किंग्स के लिए IPL 2025 में खेलते हुए विपक्षी गेंदबाजों के लिए आतंक का पर्याय बने विकेटकीपर बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह के बारे में कहा जा रहा है कि, इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा इन्हें विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर चुना जा सकता है। इन्होंने इस सत्र में खेलते हुए 12 मैचों की 12 पारियों में 44.27 की औसत और 170.87 के खतरनाक स्ट्राइक रेट से कुल 487 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 5 अर्धशतकीय पारियां भी खेली हैं ।