India Tour Of England 2025: भारत और इंग्लैंड के बीच 20 जून से 5 टेस्ट मैचों की सीरीज होने जा रही है। इस सीरीज के लिए बीसीसीआई ने फाइनली टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान कर दिया है।
बोर्ड ने इंग्लैंड टूर के लिए 18 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है, जिसमें एक से बढ़कर एक धुरंधरों को मौका दिया गया है। हालांकि इसमें कई खिलाड़ियों को शामिल नहीं किया गया है और उन्हीं में से 4 खिलाड़ी अब बीसीसीआई को अपना इस्तीफा भेज सकते हैं। यानी वह संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।
संन्यास का ऐलान कर सकते हैं ये 4 खिलाड़ी
चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara)
इंग्लैंड सीरीज के लिए टीम का ऐलान किए जाने के बाद जो खिलाड़ी बीसीसीआई को अपने संन्यास का लेटर भेज सकते हैं उनमें पहला नाम चेतेश्वर पुजारा का है। 37 साल के चेतेश्वर पुजारा साल 2023 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के बाद से इंडियन टीम के लिए एक भी मैच नहीं खेले हैं। हाल ही में उन्होंने कहा था कि अगर बोर्ड को इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए उनकी जरूरत है, तो वह अवेलेबल हैं। मगर बोर्ड ने उन्हें मौका नहीं दिया। ऐसे में वह संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।
पुजारा के नाम टेस्ट क्रिकेट में 7195 रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है, जो कि उन्होंने 103 मैचों की 176 पारियों में बनाया है। उन्होंने 43.60 की औसत और 44.36 की स्ट्राइक रेट से यह कारनामा किया है। उन्होंने इस दौरान 19 शतक और 35 अर्धशतक भी जड़े हैं। टेस्ट में उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 206 रनों का रहा है।
अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane)
इस लिस्ट के अगले खिलाड़ी 36 वर्षीय अजिंक्य रहाणे हैं। अजिंक्य भी साल 2023 के बाद से भारतीय टीम के लिए एक भी मुकाबला नहीं खेले हैं। उन्होंने हाल ही में डोमेस्टिक क्रिकेट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। मगर इसके बावजूद बीसीसीआई ने उन्हें कंसीडर नहीं किया है और इन्हीं सब चीजों को देखते हुए वह क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं।
अजिंक्य रहाणे के नाम 85 टेस्ट मैचों की 144 पारियों में 5077 रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है। इस दौरान उन्होंने 38.46 की औसत और 49.50 के स्ट्राइक रेट से रन बनाया है। उन्होंने 188 के बेस्ट स्कोर के साथ 12 शतक और 56 अर्धशतक भी जड़े हैं।
यह भी पढ़ें: श्रेयस अय्यर ने लिया बोल्ड फैसला, IPL 2025 के बाद मुंबई के लिए खेलेंगे क्रिकेट
ईशांत शर्मा (Ishant Sharma)
36 वर्षीय ईशांत शर्मा आखिरी बार साल 2021 में भारतीय टीम के लिए कोई मुकाबला खेलते नजर आए थे। ईशांत को युवाओं को मौका देने की वजह से टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था और अभी भी बीसीसीआई युवाओं के तरफ ही देख रही है। इस वजह से वह संन्यास ले सकते हैं और अपने करियर में नया अध्याय शुरू कर सकते हैं।
ईशांत के नाम 105 टेस्ट मैचों की 188 पारियों में 311 विकेट चटकाने का रिकॉर्ड दर्ज है। इस दौरान उनका बेस्ट बोलिंग फिगर 74 और देकर 7 विकेट रहा है। उनकी इकोनामी 3.15, स्ट्राइक रेट 61.5 और औसत 32.40 का है। उन्होंने टेस्ट में 10 बार चार विकेट हॉल, 11 बार 5 विकेट हॉल और एक बार 10 विकेट हॉल भी लिया है।
मोहम्मद शमी (Mohammed Shami)
इस लिस्ट के अगले खिलाड़ी मोहम्मद शमी हैं। भारत के बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक मोहम्मद शमी भी साल 2023 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के बाद से इंडियन टीम के लिए कोई भी टेस्ट मैच नहीं खेले हैं और इस समय उनकी फॉर्म व उनकी फिटनेस उनके साथ नहीं है। इसके चलते उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा है और अब वह संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।
34 वर्षीय मोहम्मद शमी के नाम 64 टेस्ट मैचों की 122 पारियों में 269 विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है। इस दौरान शमी की इकोनॉमी 3.30, स्ट्राइक रेट 50.02 और औसत 27.71 का रहा है। उनका बेस्ट बोलिंग फिगर 56 रन देकर 6 विकेट है। उनके नाम 12 बार 4 विकेट और छह बार पांच विकेट हॉल लेने का रिकॉर्ड भी दर्ज है।
यह भी पढ़ें: कुलदीप यादव की वापसी, अभिमन्यु को भी मौका, इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए किया गया टीम इंडिया का ऐलान