इंग्लैंड टेस्ट सीरीज (England Test Series) की तैयारियां तेज हो गई हैं और बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा जल्द से जल्द इस सीरीज के लिए स्क्वाड का भी ऐलान किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मई महीने के आखिरी में मैनेजमेंट के द्वारा इस सीरीज के लिए स्क्वाड का ऐलान किया जाएगा। सभी समर्थक इस खबर का बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे हैं।
इंग्लैंड टेस्ट सीरीज (England Test Series) के हवाले से यह खबर आई है कि, बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा इस सीरीज के लिए स्क्वाड में 4 ऐसे खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है जिन खिलाड़ियों ने अभी तक टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया है। कहा जा रहा है कि, इस सीरीज के मध्यम से ये खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट में अपना पदार्पण करते हुए दिखाई देंगे।
England Test Series में डेब्यू कर सकते हैं ये खिलाड़ी
साई सुदर्शन
युवा खिलाड़ी साई सुदर्शन के हवाले से यह खबर आई है कि, बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा इंग्लैंड टेस्ट सीरीज (England Test Series) के लिए इन्हें सलामी बल्लेबाज के तौर पर मौका दिया जा सकता है। सलामी बल्लेबाज के तौर पर इन्होंने घरेलू क्रिकेट में पिछले कुछ सालों से बेहतरीन खेल दिखाया है और इसी वजह से अब रोहित शर्मा की गैर-मौजूदगी में भारतीय टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू कर सकते हैं। इन्होंने 29 प्रथम श्रेणी मैचों की 49 पारियों में 7 शतकीय और 5 अर्धशतकीय पारियों की मदद से 1957 रन बनाए हैं।
अभिमन्यु ईश्वरन
पिछले कुछ सालों से घरेलू क्रिकेट में अभिमन्यु ईश्वरन का बल्ला तेजी के साथ रन बरसा रहा है और इसी वजह से इन्हें भारतीय टीम के साथ कई बार जोड़ा गया। लेकिन मैनेजमेंट के द्वारा इन्हें अभी तक डेब्यू का मौका नहीं दिया गया है। मगर अब खबरें आई हैं कि, बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा इंग्लैंड टेस्ट सीरीज (England Test Series) के लिए इन्हें सलामी बल्लेबाज के तौर पर मौका दिया जा सकता है। घरेलू क्रिकेट में खेलते हुए इन्होंने 101 मैचों की 173 पारियों में 48.87 की औसत से 7674 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 27 शतकीय और 29 मर्तबा अर्धशतकीय पारियां खेली हैं।
अर्शदीप सिंह
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के बारे में यह खबर आई है कि, इंग्लैंड टेस्ट सीरीज (England Test Series) के लिए बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा इन्हें स्पेशलिस्ट गेंदबाज के तौर पर मौका दिया जा सकता है। कहा जा रहा है कि, अब भारतीय टीम टेस्ट क्रिकेट में भी बाएं हाथ के तेज गेंदबाज को मौका देगी और ये भारतीय टीम के लिए इस दौरे में मैच विनर के तौर पर उभर सकते हैं। इन्होंने घरेलू क्रिकेट में खेलते हुए 21 प्रथम श्रेणी मैचों की 37 पारियों में 66 विकेट अपने नाम किए हैं।
यश दयाल
इंग्लैंड टेस्ट सीरीज (England Test Series) के लिए बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा घरेलू क्रिकेट में लगातार बेहतरीन खेल दिखाने वाले खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट के द्वारा बाएं हाथ के तेज गेंदबाज यश दयाल को किसी न किसी मैच में डेब्यू का मौका दिया जा सकता है। इन्होंने घरेलू क्रिकेट में खेलते हुए 27 मैचों की 50 पारियों में कुल 84 विकेट अपने नाम किए हैं।