Posted inIndia vs England

रणजी खेलने लायक नहीं है ये 4 भारतीय खिलाड़ी, लेकिन गंभीर ने इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में दिया हुआ है मौका

Gautam Gambhir

Gautam Gambhir: भारत बनाम इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। आज पहले मैच का आखिरी और निर्णायक दिन है। आज तय होगा कि कौन सी टीम इस मैच में बाजी मारेगी। बता दें भारतीय टीम ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 371 रनों का टारगेट रखा था। जिसका पीछे करने के लिए इंग्लैंड की टीम चौथे दिन का खेल खत्म होने तक बिना किसी नुकसान के 21 रन बनाए हैं अब टीम को जीत के लिए 351 रनों की आवश्यकता है। 

अब भारतीय टीम का जीतना और हारना भारतीय गेंदबाजों पर निर्भर करता है। टीम में ऐसे 4 खिलाड़ी हैं जिन्हें भले ही कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने जगह तो दी है लेकिन वह काबिलियत के आधार पर रणजी ट्रॉफी खेलने लायक भी नहीं हैं। तो आज अपने इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे ही 4 खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं-

इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में चुने जाने के हकदार नहीं थे ये 4 खिलाड़ी

Team India

शार्दुल ठाकुर

इस सूची में सबसे पहला नाम शार्दुल ठाकुर का है। शार्दुल ठाकुर को इस सीरीज में उनके आईपीएल के प्रदर्शन के आधार पर जगह मिली है। बता दें शार्दुल पिछले काफी समय मे टीम से बाहर चल रहे थे। उसका सबसे बड़ा कारण था गेम में इंपैक्ट ना छोड़ना। इस  सीरीज में भी वह कुछ ऐसे ही नजर आ रहे हैं। उन्हें पहले टेस्ट मैच के लिए प्लेइंग का हिस्सा बनाया तो गया है लेकिन वह मैच में कोई खासा इंपैक्ट नहीं छोड़ पा रहे हैं।

उन्होंने पहले टेस्ट मैच की दोनो पारियों में कुल मिलाकर 5 रन ही बनाए हैं इसके साथ ही उन्होंने पहले ओवर में केवल 6 ओवर की गेंदबाजी की जिसमें उन्होंने विपक्षी टीम को 38 रन दिए। बता दें शार्दुल ठाकुर ने अपने इंटरनेशनल करियर में 11 टेस्ट मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 31 विकेट अपने नाम किए हैं।   

यह भी पढ़ें: 6,4,4,4,4,4,4…. ईशान किशन ने काउंटी क्रिकेट में रचा इतिहास, 98 बॉल पर ठोक डाले इतने रन

मोहम्मद सिराज

इस सूची में दूसरा नाम तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का आता है। सिराज को इस सीरीज में शामिल करना कोच गौतम गंभीर गंभीर के लिए एक बड़ी गलती साबित हो सकती है। सिराज पिछले ऑस्ट्रेलिया सीरीज में भी अपनी कुछ खास छाप नहीं छोड़ पाए थे। उन्होंने इस मैच में भी 27 ओवर डाले जिसमें उन्होंने मेजबान टीम को 122 रन देकर 2 विकेट लिए।

बता दें सिराज को उनके प्रदर्शन के कारण साल के शुरु में हुए चैंपियंस ट्रॉफी से भी ड्रॉप कर दिया गया था। बता दें सिराज ने अपने इंटरनेशनल करियर में 36 टेस्ट मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने  विपक्षी टीम के 100 विकेट चटकाए हैं। 

प्रसिद्ध कृष्णा

अब अगला नाम तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा का है, जोकि कुछ दिनो पहले तो आईपीएल में अपनी गेंदबाजी से सभी टीमों के गेंदबाजों की नाक में दम किए हुए थे, लेकिन वह टेस्ट में अपना वह रूप नहीं दिखा पा रहे हैं। प्रसिद्ध कृष्णा मैच की पहली पारी में बाकी के गेंदबाजों से महंगे साबित हुए हैं, उन्होंने 20 ओवर डाले हैं, जिनमें उन्होंने 6.40 की इकॉनमी से गेंदबाजी की है। इस दौरान उन्होंने 128 रन देकर 3 विकेट चटकाए हैं।  

हर्षित राणा

अब इस कड़ी में अंतिम नाम कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के फेवरेट खिलाड़ी हर्षित राणा का है, जिन्हें इंडिया ए के अनाधिकारिक मैच के बाद इंग्लैंड के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड में ही रोक लिया गया है। कोच गौतम गंभीर की बदौलत हर्षित राणा को जल्द ही तीनों फॉर्मेट में डेब्यू मिल गया था। हर्षिता राणा को फिलहाल लीड्स टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया है।

लेकिन संभावना जताई जा रही है कि उन्हें अगले टेस्ट में खेलने का मौका मिल सकता है। हालांकि अगर प्रदर्शन के आधार पर बात की जाए तो हर्षित टेस्ट के खिलाड़ी नहीं हैं। हर्षित राणा ने अपने टेस्ट करियर में कुल 2 टेस्ट मैच खेले हैं  जिनकी 3 पारियों में हर्षित ने केवल 4 विकेट ही चटकाए हैं।

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया ODI सीरीज के लिए टीम इंडिया आई सामने, रोहित (कप्तान), कोहली, गिल, केएल राहुल, बुमराह …

Meenu Singh

मेरा नाम मीनू सिंह हैं और मैं क्रिकेट की बेहद प्रतिष्ठित संस्थान स्पोर्ज़विकी...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!