Posted inIndia vs England

इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में जगह नहीं बना पा रहे ये 4 भारतीय खिलाड़ी, लेकिन कोई होगा चोटिल, तो रिप्लेसमेंट के रूप में जायेंगे लंदन

England Test Series

England Test Series: टीम इंडिया और इंग्लैंड (IND VS ENG) के बीच में होने 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए चीफ़ सेलेक्टर अजीत अगरकर और हेड कोच 24 मई को टीम इंडिया के दल का ऐलान करेंगे. रिपोर्ट्स की मानें तो सेलेक्शन कमेटी इंग्लैंड दौरे (England Test Series) के लिए आधिकारिक तौर पर 16 खिलाड़ियों का चयन करेगी. उसके अलावा कुछ खिलाड़ियों को बैकअप के तौर पर रखा जाएगा.

ऐसे में आज हम आपको 4 ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले है जो प्राथमिक तौर पर टीम स्क्वॉड का हिस्सा नहीं होंगे लेकिन दूसरी तरफ उन 4 खिलाड़ियों को सेलेक्शन कमेटी बतौर रिप्लेसमेंट टीम इंडिया (Team India) के स्क्वॉड में शामिल करने पर विचार कर सकती है.

इन 4 खिलाड़ियों को बतौर रिप्लेसमेंट मिल सकता है इंग्लैंड दौरे पर मौका

England Test Series

ऋतुराज गायकवाड़

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad)आईपीएल के शुरूआती कुछ मुकाबलो के बाद चोटिल हो गए थे लेकिन बोर्ड ने इंग्लैंड दौरे के लिए हाल ही में इंडिया ए की टीम का चयन किया है उसमें गायकवाड़ को शामिल किया गया है. ऐसे में अगर इंग्लैंड लायंस के खिलाफ गायकवाड़ शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते है तो सेलेक्शन कमेटी बतौर रिप्लेसमेंट गायकवाड़ को इंग्लैंड दौरे पर शामिल करने का फैसला कर सकती है.

ईशान किशन

टीम इंडिया (Team India) के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) ने अपना आखिरी टेस्ट मैच साल 2023 में विंडीज दौरे पर खेला था. हाल ही में इंग्लैंड लायंस के खिलाफ ईशान किशन को विकेटकीपर के तौर पर टीम स्क्वॉड में शामिल किया गया है. ऐसे में अगर इंग्लैंड दौरे के दौरान अगर ऋषभ पंत या ध्रुव जुरेल चोटिल हो जाते है तो उन्हें BCCI बतौर रिप्लेसमेंट टीम इंडिया के स्क्वॉड में शामिल कर सकती है.

अंशुल कम्बोज

भारतीय तेज गेंदबाज अंशुल कम्बोज (Anshul Kamboj) को उनके रणजी प्रदर्शन के आधार पर इंग्लैंड लायंस के खिलाफ इंडिया ए की टीम में शामिल किया गया है लेकिन उनके लिए इंग्लैंड दौरे (England Tour) के लिए सीनियर टीम में जगह बनाना थोड़ा मुश्किल होगा. ऐसे में रिपोर्ट्स यह है कि अंशुल कम्बोज इंग्लैंड दौरे के दौरान किसी तेज गेंदबाज के चोटिल होने पर टीम इंडिया के स्क्वॉड को ज्वाइन कर सकते है.

अक्षर पटेल

टीम इंडिया (Team India) के इंग्लैंड दौरे के लिए संभावित स्क्वॉड की बात करें तो उसमे स्पिन ऑलराउंडर के रूप में रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को शामिल किया जाएगा लेकिन अगर किसी कारणवश रविंद्र जडेजा दौरे के दौरान चोटिल हो जाते है तो BCCI अक्षर पटेल को बतौर रिप्लेसमेंट टीम इंडिया (Team India) के स्क्वॉड में शामिल करने पर विचार कर सकती है.

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!