England Test Series : टीम इंडिया को इंग्लैंड का दौरा करना है. जून के महीने में टीम इंग्लैंड का दौरा करेगी. इस दौरे से पहले टीम को बड़ा झटका लगा है. टीम के नियमित कप्तान और धाकड़ बल्लेबाज़ विराट कोहली ने भी संन्यास का ऐलान किया. ऐसे में अब चयनकर्ता की नजर युवा खिलाड़ियों पर टिकी है.
चयनकर्ता ये चाहते हैं कि इस टीम में कई युवा खिलाड़ियों को मौका मिले. वहीं इस दौरे पर कुछ रिजर्व खिलाड़ियों को भी रखा जाएगा. खबरों की माने तो इस दौरे पर कुल चार रिजर्व खिलाड़ियों को टीम में रखने की बात चल रही है. अगर कोई भी खिलाड़ी चोटिल होता है तो इन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है.
ये हैं वो चार खिलाड़ी
रियान पराग
इस सूची में पहला नाम आता है रियान पराग का. रियान ने टेस्ट टीम में अबतक डेब्यू नहीं किया है, लेकिन खबरों की माने तो रियान को बतौर बल्लेबाज रिजर्व प्लेयर इस दौरे पर रखा जा सकता है. रियान ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में कई शानदार पारियां खेली है.
अगर रियान के आंकड़ों की बात करे तो रियान ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में कुल 33 मुकाबले खेले हैं. 33 मुकाबलों के 58 इनिंग में बल्लेबाजी करते हुए रियान ने 35.82 को औसत से 2042 रन बनाए हैं.
वॉशिंगटन सुंदर
इस सूची में अगला नाम आता है वॉशिंगटन सुंदर का. सुंदर को बतौर स्पिन ऑल राउंडर टीम में रिजर्व प्लेयर के तौर पर रखा जा सकता है. अगर जडेजा या कोई और चोटिल होता है तो सुंदर को वहां पे फिक्स किया जा सकता है.
सुंदर ने अबतक कुल 9 टेस्ट मुकाबले खेले हैं. इस दौरान 16 इनिंग में गेंदबाजी करते हुए 25.64 की एवरेज से 25 विकेट लिए हैं. उनकी इकॉनमी 3.27 की रही है. वहीं 16 इनिंग में 42.54 की औसत से 468 रन बनाए हैं.
ये भी पढ़ें: एक हजार से ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज ने किया संन्यास का फैसला! अब नहीं पहनना चाहता भारत की जर्सी
ईशान किशन
वहीं बतौर रिजर्व प्लेयर ईशान किशन को भी रखा जा सकता है. ईशान एक लंबे समय से टेस्ट टीम से बाहर चल रहे है. ईशान को इस दौरे के लिए बतौर रिजर्व प्लेयर टीम रख सकती है.
अगर ईशान के टेस्ट आंकड़ों को देखें तो ईशान ने कुल 2 टेस्ट मुकाबले खेले हैं. ईशान ने तीन इनिंग में बल्लेबाजी करते हुए 78 की औसत से 78 रन बनाए हैं. उनके नाम एक अर्धशतक मौजूद है.
मुकेश कुमार
वहीं टीम में तेज गेंदबाज के रिजर्व के तौर पर बोर्ड मुकेश कुमार को शामिल कर सकती है. मुकेश एक धाकड़ गेंदबाज है. अगर कोई भी तेज गेंदबाज चोटिल होता है तो मुकेश को टीम में शामिल किया जा सकता है.
मुकेश के अगर टेस्ट आंकड़ों को देखें तो मुकेश ने तीन टेस्ट मुकाबलों के 6 इनिंग में गेंदबाजी करते हुए 3.78 की इकॉनमी से 7 विकेट हासिल किए हैं.
ये भी पढ़ें: टीम इंडिया पर पूरा कंट्रोल चाहते हैं गौतम, रोहित – विराट के बाद सिर्फ यह एक खिलाड़ी रोक सकता है गंभीर की दादागिरी